International Women’s Day पर जानिए देश की 10 सबसे शक्तिशाली महिलाओं के बारे में

International Women’s Day पर जानिए देश की 10 सबसे शक्तिशाली महिलाओं के बारे में

International Women’s Day – 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) 8 मार्च को हर साल मनाया जाता है. महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों को सेलिब्रेट किया जाता है.

हम बात कर रहे हैं भारत के इतिहास से लेकर अब तक की उन महिलाओं का जिन्होंने अपने काम और मेहनत से यह साबित कर दिया की वह किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं हैं.

हमारा भारत भी धीरे धीरे दुनिया के कामयाब देशों में शामिल हो रहा है और इस कामयाबी के पीछे जितना पुरूषों का हाथ है उतना ही देश की उन शक्तिशाली महिलाओं का भी है जिन्होंने देश की आर्थिक, राजनैतिक, मनोरंजन, खेल सबमें बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उस मुकाम तक पहुंचाया जिसकी कल्पना शायद किसी को नहीं थी.

International Women's Day
International Women’s Day

इसलिए आज हम भी आपको अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर देश की उन सशक्त महिलाओं (Powerful Womens) और उनकी उपलब्धियों से भरी कहानी के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने बुलंदियों को छूकर अपनी एक मिसाल कायम की और दूसरों के लिए आज भी एक प्रेरणास्रोत बनीं हुई हैं.

देश की 10 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की कहानी –

(1) चंदा कोचर – 

हाल ही चंदा कोचर का नाम 25 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने 1984 में आईसीआईसीआई ग्रुप में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी ज्वाइन किया था. शुरूआती सालों में चंदा ने प्रोजेक्ट अप्रेजल एंड मॉनिटरिंग पर काम करने के बाद 1996 में उन्हे डिप्युटी जनरल मैनेजर बनाया गया. ऎसे ही धीरे धीरे वह आगे बढ़ती गई और देश की उन शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने देश का इतिहास बदला.

International Women's Day
Chanda kochhar

(2) सोनिया गांधी –

सोनिया गांधी भारतीय राजनीति में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सोनिया गांधी भारतीय राजनीति की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. इसके अलावा वो 2004 में देश की प्रधानमंत्री पद की दावेदार रहीं. सोनिया गांधी मूल रूप से इटली की होने के बावजूद देश में अपने शांत व्यक्तित्व की महिला हैं. जिन्होंने 1998 के बाद से पार्टी को पूरी मेहनत से सुचारू रूप से चलाया. वो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी हैं.

International Women's Day
Sonia gandhi

(3) अरूंधति भट्टाचार्य – 

भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य देश की सबसे शक्तिशाली कारोबारी महिलाओं में से एक हैं. भारत में लगभग 16000 शखांओं को हेड करने वाली अरूंधति ने मेहनत और अपने काबिलियत से एसबीआई को उस मुकाम तक पहुंचाया जहां वो आज है. अरूंधति का नाम एसबीआई में एसेटीलिटी सुधारने, लागत घटाने और बैंक को देश के टॉप बैंक तक लाने के लिए श्रेय दिया जाता है.

International Women's Day
Arundhati bhattacharya

(4) ऎश्वर्या राय –

ऎश्वर्या राय भारतीय सिनेमा का जाना माना नाम है. साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिलाब जितने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस एश्वर्या राय ने साल 1997 में सिने कैरियर की शुरूआत की. “हम दिल दे चुके सनम”, “देवदास”, “धूम 2”, “गुरू” जैसी सुपरहिट फिल्मों से ऎश्वर्या ने बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया. ऎश्वर्या को साल 2009 में फिल्म क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Aishwarya rai

(5) सायना नेहवाल –

सायना नेहवाल भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी हैं. जिन्होने बैडमिंटन को विश्वभर में लोकप्रिय बनाया. वर्तमान में साइना दुनिया की टॉप बैडमिंटन खिलाडियो की सूचीं में शामिल हैं जिनमें उनका नाम प्रथम महिला के नाम में हैं. सायना ओलंपिक्स खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप और सुपर सीरिज टूर्नामेंट जीतने वाली वह पहली भारतीय है. साइना को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.

International Women's Day
Saina nehwal

ये भी पढ़ें –

(6) इंदिरा नूई – 

59 वर्षीय इंदिरा नूई इंडियन बिजनेस ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी भारत की एक मजबूत पहचान बन चुकी हैं. वो वर्तमान में दुनिया की कोल्ड ड्रिंक्स की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वो साल 2014 में दुनिया की सबसे सफल और सशक्त महिलाओँ की फ़ोर्ब्स सूची में 14वें स्थान पर थीं. दबंग पर्सनैलीटी और अपने नर्म स्वभाव के लिए जाने जानी वाली इंदिरा ने लंबे समय के संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया और पेप्सीको को टॉप तक पहुंचाया.

Indra nooyi

(7) लता मंगेशकर –

भारतीय संगीत का दूसरा नाम अगर हम लता मंगेशकर को कहे तो शायद गलत नहीं होगा. लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका है. उन्हें स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. लता भारत के हर बड़े सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं. पद्म भूषण, दादासाहब फालके पुरस्कार के साथ ही लता जी के नाम दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज बुक रिकॉर्ड भी है.

Lata mangeshkar

(8) एकता कपूर – 

एकता कपूर को टीवी क्वीन कहा जाता है. टेलीविजन की शुरूआत से लेकर अब तक एकता ने एक के बाद एक कई हिट टीवी शो दिए हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड की जानी मानी निर्माता भी हैं. बालाजी टेली फिल्म की मालकिन एकता ने बहुत कम उम्र में बहुत बड़ी उपलब्घि हासिल कर ली है. “कभी सास भी कभी बहु थी”, “कहानी घर घर की”, “कुमकुम”, “कयामत”जैसे डेली शोप से एकता ने टीवी को केवल घर घर पहुंचाने में केवल मदद ही नहीं की बल्कि लंबे समय तक लोगों को इन सीरियल से जोड़ कर रखा.

Ekta kapoor

(9) सुनीता विलियम्स –

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. वो कल्पना चावला के बाद साल 2012 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अभियान दल 32 में फ्लाइट इंजिनियर बनकर और अभियान दल 33 में कमांडर बनकर अतंरिक्ष में गई थीं. इसके अलावा सुनीता अंतरिक्ष में 7 बार जाने वाली (50 घंटे 40 मिनट स्पेसवॉक) वह पहली महिला हैं. वो अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन अभियान दल 14 और 15 की सदस्य भी रह चुकी हैं. सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में कुल 194 दिन, 18 घंटे रहकर विश्व रिकार्ड भी अपने नाम किया.

International Women's Day
Sunita williams

 

(10) शहनाज हुसैन – 

शहनाज हुसैन भारत की सबसे फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट और एक सफल बिजनेसमैन हैं. शहनाज हुसैन ने निजी जीवन के लंबे संघर्ष का सामना करते हुए दुनिया को हर्बल प्रोडक्ट्स से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने और उसके फायदों के बारे में बताया. शहनाज हुसैन को आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के कई देशों में सम्मानित किया गया जिनमें ब्रिटेन में लायड्स टीएसबी जेवेल अवॉर्ड,अमेरिका में ‘लियानार्दो द विंची डायमंड अवॉर्ड’,जेनेवा में इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड,‘वन ऑफ़ द लीडिंग वीमेन एन्त्रेप्रेंयूर्स ऑफ़ द वर्ल्ड,’‘द आर्क ऑफ़ यूरोप गोल्ड स्टार फॉर क्वालिटी अवार्ड’प्रमुख हैं.

International Women's Day
Shahnaz husain

ये भी पढ़ें –

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here