पति/बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करवाना है तो दीजिए ये वैलेंटाइन गिफ्ट

पति/बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करवाना है तो दीजिए ये वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट (Valentine gift) –

प्यार का मौसम शुरू हो चुका है. लाल रंग की बहार और खुशनुमा धड़कते दिलों के बीच वैलेंटाइन वीक को मनाने का क्रेज़ साफ तौर पर देखा जा सकता है. वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी जोड़े उत्साहित तो रहते ही हैं साथ ही वह इस दिन को खास बनाने के लिए काफी कुछ करना भी चाहते हैं. इस दिन को मनाने का तरीका सबका अलग-अलग होता है लेकिन गिफ्ट हर कपल एक-दूसरे को देता है. वैलेंटाइन गिफ्ट

लड़कियों की तुलना में लड़कों के गिफ्ट में ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं होते इसलिए ऐसी स्थिति में लड़कियां हमेशा कन्फ्यूजन में रहती हैं. वे हमेशा इस सोच में रहती हैं कि आखिर अपने प्रेमी या पति को ऐसा क्या गिफ्ट दें कि वो उनसे इम्प्रेस हो जाएं. इसलिए बाॅयफ्रेंड/पति को कोई ऐसा गिफ्ट दें, जिसे वह लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें. वैलेंटाइन गिफ्ट

इसलिए आइए जानते हैं ऐसे वैलेंटाइन गिफ्ट आइडियाज़ के बारे में जिन्हें आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड/पति को गिफ्ट कर सकती हैं –

(1) ट्रैक सूट (Track suit) – 

ये किसी भी पुरुष के लिए बेस्ट गिफ्ट होता है. आप बिना कुछ सोचे उन्हें ये गिफ्ट में दे सकती हैं. एक्सरसाइज से लेकर ट्रैवलिंग तक में लड़के आरामदायक पहनावा पसंद करते हैं. तो ऐसे में उनके लिए ट्रैक सूट एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ट्रैक सूट लेते समय अपने पार्टनर के पसंदीदा कलर का ध्यान रखें. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(2) घड़ी (Watch) – 

ज्यादातर लड़कों को घड़ी पहनने का शौक होता है. अगर आपके बॉयफ्रेंड को भी वॉच (Watch) पसंद हैं तो इस वैलेंटाइन डे आप उन्हें एक अच्छी सी वॉच गिफ्ट कर सकती हैं. आप फॉर्मल (Formal) या कैजुअल लुक (Casual look) के मुताबिक घड़ी का चुनाव कर सकती हैं. बाजार में आपको इनके अलग अलग डिजाइन मिल जाएंगे पर ध्यान रखें कि जो घड़ी आप पसंद कर रही हैं ठीक वैसी ही घड़ी उनके पास पहले से न हो. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(3) पावर बैंक (Power bank) – 

नौकरी हो या पढ़ाई, लड़के अक्सर घर से दूर रहते हैं. अगर आपके बॉयफ्रेंड की भी यही स्थिति है, तो आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर सकती हैं. इससे उनके स्मार्टफोन की चार्जिंंग (Charging) की समस्या खत्म हो जाएगी. यकीन मानिए वह आपके दिए पावर बैंक का भरपूर इस्तेमाल करेंगे. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बड़ी आसानी से खरीद सकती हैं.

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

ये भी पढ़ें –

(4) ब्रेसलेट (Bracelet) –

अगर आपके बॉयफ्रेंड को ब्रेसलेट पहनने का शौक है तो आप उनके लिए वैलेंटाइन के खास मौके के लिए एक अच्छा सा ब्रेसलेट ले सकती हैं. ये ब्रेसलेट कई तरह के डिजाइन और मेटल जैसे सोना, चांदी, कॉपर, स्टील आदि में उपलब्ध होते हैं. आप अपनी पसंद का ब्रेसलेट का चुनाव कर अपने बॉयफ्रेंड या पति को गिफ्ट कर सकती हैं. साथ ही आप मेटल ब्रेसलेट पर अपना और अपने बॉयफ्रेंड का नाम भी कस्टमाइज़ करवा सकती हैं. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(5) ग्रूमिंग किट (Grooming kit) –

अब वह समय निकल गया जब ग्रूमिंग की जरूरत सिर्फ लड़कियों को होती थी, आजकल लड़कों को भी इसकी जरूरत होती है और इसी वजह से लड़कों के लिए वैैलेंटाइन गिफ्ट में ग्रूमिंग किट लेना काफी अच्छा आईडिया हो सकता है. इस किट में बाल, चेहरे और दाढ़ी के लिए वाश के साथ साथ मॉइस्चराइजर भी दिया जाता है, जो उनकी रूखी त्वचा को नम रखने में मदद करेगा. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(6) स्मार्ट स्पीकर (Smart speaker) –

आप चाहें तो अपने बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन या किसी भी खास मौके के लिए गिफ्ट में स्मार्ट स्पीकर ले सकती हैं. इस स्मार्ट स्पीकर की मदद से वह गाने सुन सकते हैं, अलार्म लगा सकते हैं, न्यूज सुन सकते हैं. प्यार के खास दिन पर स्मार्ट स्पीकर एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(7) ट्रिमिंग किट (Trimming kit) – 

अगर आपके बॉयफ्रेंड को दाढ़ी रखने का शौक है, तो उनके लिए ट्रिमिंग किट एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है. इस किट में सात अलग तरह के ट्रिमर दिए होते हैं, जिनकी मदद से बॉयफ्रेंड अपनी इच्छानुसार दाढ़ी को ट्रिम कर सकते हैं. ये गिफ्ट आपके पति या प्रेमी को वाकई पसंद आएगा.

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(8) जैकेट (Jacket) – 

कपड़े जितने हो, उतने कम होते हैं यह बात लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिए भी कही जा सकती है. लड़कों के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट में समर जैकेट या विंटर जैकेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप अपनी पसंद के अनुसार सर्दियों या सालभर इस्तेमाल होने वाली जैकेट का सिलेक्शन कर सकती हैं. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(9) डिफ्यूजर और एसेंशियल ऑयल (Diffuser and Essential Oil) – 

लड़कों के लिए गिफ्ट में डिफ्यूजर और एसेंशियल ऑयल भी लिए जा सकते हैं. दिन भर काम करने के बाद जब वो घर आएंगे तो कमरे में डिफ्यूजर से आती सुगंधित खुशबू तनाव को कम कर उन्हें रिलैक्स करने में मदद करेगी. वैलेंटाइन गिफ्ट

वैलेंटाइन गिफ्ट

 

(10) पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल (Personalized message bottle) –

बॉयफ्रेंड या पति तक वैलेंटाइन डे के खास दिन मैसेज पहुंचाने के लिए आप पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल का सिलेक्शन कर सकती हैं. इस बल्ब के आकार की बोतल में पर्चियां दी जाती हैं, जिनमें अपने मन की बात लिखकर आप अपने बॉयफ्रेंड को दे सकती हैं. यह गिफ्ट न सिर्फ उन्हें आपके प्यार का एहसास कराएगा, बल्कि आपकी बातों को याद रखने में भी उनकी मदद करेगा. वैलेंटाइन गिफ्ट

 

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here