जानिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे और नुकसान के बारे में
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long distance relationship) –
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से मतलब है कि, प्यार का वह रिश्ता जिसमें कपल्स के बीच रोमांटिक रिश्ता तो होता है, लेकिन वह अपने साथी से दूर रहते हैं. कामकाज, नौकरी और भविष्य के कारण कपल को एक दूसरे से दूर रहना पड़ता है. कपल अलग अलग शहरों, राज्य या देश में हो सकते हैं. इस वजह से उनका रोज एक-दूसरे से मिल पाना संभव नहीं हो पाता है.
यह वह समय होता है जब आप हर दिन अपने जीवनसाथी के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में लंबी दूरी का रिश्ता बनाए रखना अक्सर मुश्किल होता है जहां इसे दिखाया नहीं जा सकता. उनके बीच प्यार जताने का एक मात्र सहारा फोन कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज ही होते हैं.
इस प्रकार के रिश्ते के कई नुकसान होते हैं लेकिन लंबी दूरी के रिश्ते को अगर मजबूती से संभाला जाएं तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के भी फायदे हैं जो आपके प्यार की गहराई को अधिक बढ़ा सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे और नुकसान के बारे में, ताकि ऐसे रिश्ते को आप अच्छे से समझ कर निभा सकें –
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के फायदे (Benefits of long distance relationship) –
- कुछ लोगों के अनुसार लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से प्यार कम हो जाता है. मगर, वास्तव में अपने पार्टनर से दूर रहने पर आपको उसकी कमी का एहसास होने लगता है. जिससे आपके रिश्ते में प्यार और बढ़ जाता है.
- कपल रिश्ते की अहमियत को समझने लगते हैं. लंबी दूरी के रिश्ते में लोग एक दूसरे के साथ और मुलाकात का इंतजार करते हैं, ऐसे में वह एक दूसरे की इज्जत करते हैं.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का सबसे बड़ा फायदा है कि यह व्यक्ति की सहनशीलता को बढ़ा देता है. दरअसल, दूर के रिश्ते में कपल्स को एक-दूसरे से मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. इस तरह की आदत से उनमें दूरी को बर्दाश्त करने की क्षमता आ जाती है. ऐसे में धीरे-धीरे उनमें अपने रिश्ते के प्रति धैर्य बढ़ता जाता है.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे के समय की कीमत का पता चलता है और वो साथ बिताए जाने वाले हर समय को अनमोल समझते हैं.
- अगर कपल करीब होते हैं तो कहीं न कहीं उनके रिश्ते में उत्सुकता में कमी आ जाती है. लेकिन जब कपल एक दूसरे से दूर होते हैं, तो मिलने के लिए उनके बीच उत्सुकता बढ़ती है.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना आपके रिश्ते की अखंडता को परखने का सबसे अच्छा तरीका है. इससे पता चलता है कि आप और आपका जीवनसाथी एक दूसरे के प्रति कितने वफादार हो सकते हैं.
- लंबी दूरी का रिश्ता सिर्फ शारीरिक आर्कषण न रहकर, बल्कि मन में प्रेम की भावना को भी बढ़ाता है. इस वजह से लॉन्ग डिसटेंश रिलेशनशिप में साथी एक-दूसरे को शारीरिक आकर्षक के बजाय उनके मन के विचार, व्यक्तिगत व्यवहार व हाव-भाव के आधार पर प्यार करते हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि लंबी दूरी का रिश्ता असल मायने में प्यार की परिभाषा सिखाने में मदद सकता है.
- कुछ रिश्ते जब साथ होते हैं तो बोरिंग हो जाते हैं. ऐसे में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने से न सिर्फ आप अपने पार्टनर को मिस करते हैं बल्कि उससे बात भी करना चाहते हैं. जिससे आपके रिश्ते में रोमांच बढ़ जाता है.
- पास रहने पर अक्सर लोग अपने पार्टनर की छोटी-छोटी गलतियों को देखकर झगड़ने लगते हैं. वहीं दूर रहने पर आपके रिश्ते में साकारात्मकता बढ़ती है और आप पार्टनर की अच्छाइयों पर फोकस करना शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें –
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के नुकसान (Disadvantages of long distance relationship) –
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स हर दिन अपने साथी से नहीं मिल सकते हैं. ऐसे कपल्स लंबे अंतराल के बाद ही साथी से मिल पाते हैं. इस वजह से कभी-कभी कपल्स के मन में उदासी आ सकती है.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोगों को रिश्ते में होते हुए भी सिंगल (Single) की तरह रहना पड़ता है. जरूरत पड़ने पर भी अपने पार्टनर से नहीं मिल नहीं पाते हैं.
- लंबी दूरी के रिश्ते में अक्सर आप अपने पार्टनर की दैनिक एक्टिविटी के बारे में नहीं जान पाते. जितना समय आप एक दूसरे के साथ होते हैं, सिर्फ उतनी बातें ही जान पाते हैं. ऐसे में कई बार गलतफहमी होने की भी संभावना बढ़ जाती है. जिस वजह से रिश्ता टूट भी सकता है.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स एक्टिविटी, जैसे – साथ में घूमना-फिरना, लंच या डिनर पर जाना, या फिल्म देखने जाने जैसी गतिविधियां संभव नहीं होती हैं. ऐसे में कई बार कपल्स अपने रिश्ते के प्रति निराश भी हो सकते हैं.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में चीटिंग की संभावना भी ज्यादा रहती है.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए कुछ टिप्स (Some tips for long distance relationship)-
- इस तरह के रिश्ते में गलतफहमी न हो, इसके लिए जरूरी है कि कपल एक दूसरे से झूठ बोलने से बचें. जब भी उनसे बात करें, तो उन्हें सच ही बताएं.
- साथी पर कभी भी बिना किसी कारण या ठोस सबूत के कोई आरोप न लगाएं.
- पार्टनर धोखा दे सकता है या भविष्य में वह रिश्ते से मुंह फेर सकता है, इस तरह की कोई भी असुरक्षा की भावना अपने मन में न आने दें.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि कपल के बीच आपसी भरोसा हो. कपल को एक दूसरे पर आरोप लगाने से भी बचना चाहिए.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि अपने रिश्ते के प्रति वफादार रहें. दूरियों को रिश्ते में न आने दें.
- अगर किसी कारण से आपका पार्टनर आपको तय समय पर मैसेज या कॉल न करें तो उनसे नाराज होने के बजाए उनकी व्यस्तता को समझें और ऐसे में धैर्य से काम लें.
- लम्बी दूरी के रिश्ते को सकारात्मक तरीके से अपनाएं. भौगोलिक रूप से साथी के दूर रहने की स्थिति को लेकर नकारात्मक न हों.
- दूसरे कपल्स के रिश्तों से अपने रिश्ते की तुलना न करें.
- एक दूसरे से बात करते रहें पर एक दूसरे को स्पेस और प्राइवेसी भी दें. लड़ाई-झगड़े को लंबा न खींचें बल्कि जल्द से जल्द उसे सुलझा लें.
- अगर आप चाहते हैं कि लंबी दूरी का रिश्ता भविष्य में शादी के बंधन में बंधे, तो अपने साथी की बातों को महत्व देना सीखें.
- अपने साथी का सम्मान करें. उन्हें कोई ऐसी बात या शब्द न कहें, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे. इतना ही नहीं, अपने फैसले में अपने पार्टनर को भी शामिल करें व उनकी भी राय लें.
- लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दूरियां कम करने का एक मात्र उपाय बात करना ही है इसलिए चाहे कितने भी झगड़े हों, साथी से बात करना बंद नहीं करना चाहिए.
- अगर कपल्स को ऑनलाइन गेम्स खेलना पसंद है, तो दोनों साथ में मिलकर कोई गेम्स खेल सकते हैं. इससे दूरियों का अनुभव कम होगा.
- साथी को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें सरप्राइज विजिट या तोहफे दे सकते हैं. उनके लिए लंच व डिनर भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ पार्टनर स्पेशल फील करेंगे, बल्कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के रिश्ते मे ताजगी भी बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें –
- गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो ये 7 जगह हैं सबसे बेहतरीन और खूबसूरत
- सोमवती अमावस्या कब है..? जानिए कथा, पूजा विधि और क्या है इस व्रत का महत्व