वैवाहिक जीवन में दरार के ये हैं 7 संकेत

वैवाहिक जीवन में दरार के ये हैं 7 संकेत

वैवाहिक जीवन में दरार के संकेत – 

आजकल शादी के 2-3 साल के भीतर ही तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. मनोवैज्ञानिकों की मानें तो सगाई से शादी के बीच के 2-3 महीनों और शादी के शुरूआती 3 महीनों में भावी दंपती या विवाहित जोड़े की कंपैटिबिलिटी का पता चल जाता है.

इस गोल्डन पीरियड में भावी दंपती या न्यूली मैरिड कपल आपस में कैसे बातें करते हैं और एक दूसरे के साथ कैसे पेश आते हैं, इस पर रिश्ते के सफल या असफल होने का दारोमदार होता है. वैवाहिक जीवन

इसलिए आइए जानते हैं कि ऐसे कौनसे हैं वो 7 संकेत जो आपके भावी वैवाहिक जीवन या वैवाहिक जीवन में दरार ला सकते हैं –

(1) एक दूसरे को स्पेस न देना (Do not give space to each other) –

लड़का और लड़की जब एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लेते हैं, तो आपसी प्यार जताना, एक दूसरे पर अधिकार जमाना आदि सामान्य होता है, लेकिन जब लड़का या लड़की एक दूसरे के मिनिट मिनिट का हिसाब चाहने लगें, खुद से ही बातें करने की चाह करने लगें और ऐसा न हो पाने पर ताने मारें, झगड़ा करने लगें, तो समझ जाना चाहिए कि इस संबंध का लंबा टिक पाना मुश्किल है. वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन

(2) हर बात की आलोचना करना (Criticize everything) – 

आदर करना प्यार की एक कला है, जो हर जोड़े को आनी चाहिए. समझदार और व्यावहारिक कपल एक दूसरे की कमियां नहीं बल्कि खूबियां ढूँढ़ते हैं. जबकि नासमझ कपल बात बात पर एक दूसरे की बुराई करते हैं. ज़ाहिर है कि ऐसे जोड़ों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता.

(3) हाइजीन मैंटेन न करना (Not maintaining hygiene) –

जो लड़के लड़कियां या कपल साफ सुथरे नहीं रहते और हाइजीन मैंटेन नहीं करते, उनके अलग होने की संभावना बहुत ज्यादा होती हैं. वजह साफ है कि शुरूआती दौर जो इम्प्रैशन जमाने का होता है, उसी में अगर यह हाल है तो आगे चलकर तो इससे भी ज्यादा लापरवाही झलकने वाली है. वैवाहिक जीवन

जिस व्यक्ति के पास आपको 24 घंटे रहना है, उस के साथ बेड (Bed) शेयर करना है, अगर वही व्यक्ति साफ सुथरा नहीं रहता, शरीर से बदबू आती है, कपड़े बेतरतीब हों, तो आप ऐसे इंसान के साथ पूरा जीवन कैसे बिता सकते हैं..? वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन

ये भी पढ़ें –

(4) अशिष्ट और अभद्र व्यवहार (Rude and impolite behavior) –

सगाई के बाद लड़का और लड़की घूमने फिरने भी जाते हैं और रेस्टोरेंट में डिनर और लंच भी करते हैं. ऐसे में लड़के या लड़की का दूसरे के प्रति सही व्यवहार ही उसके स्वभाव का परिचायक होता है. अगर लड़का या लड़की वेटर, रिक्शाचालक या सैल्समैन के साथ बदतमीज़ी से बात करे तो समझ जाएं कि यही उस का असली व्यवहार है. वैवाहिक जीवन

(5) महत्वपूर्ण बातें शेयर न करना (Not sharing important things) –

भावी पति पत्नी या न्यूली कपल के जीवन की कोई महत्वपूर्ण घटना जैसे, नौकरी का छूट जाना, नई नौकरी का मिलना, बिज़नेस में कोई बड़ा नुकसान या घर में किसी का जन्मदिन का होना या ऐसी ही कोई और बात जो आपको उनके फ्रेंड्स या दूसरे मेंबर्स से पता चले तो ऐसे में आपका दुखी होना स्वाभाविक है. वैवाहिक जीवन

इससे यह पता चलता है कि आपके पार्टनर की नज़र में आपकी कोई अहमियत नहीं है. इन्हीं खामियों की वजह से रिश्ते की नींव बुरी तरह हिल जाती है. वैवाहिक जीवन

(6) सोच और शौक में फर्क होना (difference of opinion and passion) –

अगर लड़का या लड़की हर बात पर अलग राय रखते हैं, उनके शौक अलग हों, पहनावे का अंदाज़ अलग हो, तो ऐसे में आगे चलकर आपसी मनमुटाव होना स्वाभाविक है.

जहां लड़की का जरुरत से ज्यादा मॉडर्न और बिंदास होना लड़के को अखर सकता है तो वहीं सरल और सामान्य जीवनशैली वाले लड़के को लड़की भोंदू या बैकवर्ड समझ सकतीं है. अलग अलग सोच और शौक का ये फर्क ही आगे चलकर रिश्ते में दरार का कारण बनता है. वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन

(7) घर के दूसरे सदस्य को महत्व न देना (Not giving importance to another member of the house) – 

शादी के बाद पत्नी को पति के घर के दूसरे सदस्यों के साथ तालमेल भी बैठाना पड़ता है. इसी तरह पति को भी पत्नी के मायके वालों के सदस्यों के प्रति सम्मान जताना चाहिए और उनकी भावनाओं की कद्र करना चाहिए. वैवाहिक जीवन

लेकिन अगर पति पत्नी एक दूसरे के घरवालों का सम्मान न करें, उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करें तो यह रिश्ता लंबे समय तक चलना मुश्किल है. वैवाहिक जीवन

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here