हर महिला को इन 7 वीमेन सेफ्टी ऐप्स के बारे में पता होना चाहिए

हर महिला को इन 7 वीमेन सेफ्टी ऐप्स के बारे में पता होना चाहिए

वीमेन सेफ्टी ऐप्स (Women safety apps) – 

महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा (Safety) हमेशा से ही एक अहम मुद्दा रहा है. बीते सालों में उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आने की जगह इजाफा ही हुआ है. भारत में हर रोज कई महिलाओं को सेक्शुअल हैरेसमेंट, छेड़छाड़ जैसी किसी न किसी घटना से गुजरना पड़ता है. देश में बढ़ रही महिलाओं के प्रति अपराध से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

ऐसे में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. महिलाएं जब भी घर से बाहर निकलें तो अपनी सुरक्षा का इंतजाम साथ रखें क्योंकि रात के समय अक्सर टैक्सी या कैब लेते समय उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ जाती है. हालांकि सरकार की ओर से इस दिशा में कठोर क़दम उठाए जा रहे हैं, साथ ही कई कम्पनियों एवं समाज सेवी संस्थाओं ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ मोबाइल ऐप भी लॉन्च किये हैं. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

इन मोबाइल ऐप्स की सहायता से मुसीबत की घड़ी में महिलाएं किसी भी पल सहायता की उम्मीद कर सकती हैं. अधिकतर मोबाइल ऐप केवल एक बटन दबाते ही दर्ज किये गये नंबर तक संदेश पहुंचाने की सुविधा देते हैं. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गये यह मोबाइल ऐप विभिन्न मॉडर्न फीचर्स से भी लैस हैं. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

तो आइए जानते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कौन से हैं वो 7 वीमेन सेफ्टी ऐप्स –

(1) सेफ्टीपिन ऐप (Safetipin app) –

महिला सुरक्षा पर बनाए गए अनगिनत ऐप्स में से सबसे बेहतरीन ऐप है सेफ्टीपिन (Safetipin), जिसे ऑपरेट करना बहुत आसान है. इसके जीपीएस ट्रैकिंग, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर्स, सेफ प्लेसेज के लिए डायरेक्शन जैसे फीचर्स इसे अन्य ऐप्स की तुलना में बेहतर बनाते हैं. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

आपातकाल के दौरान यूज़र को आपातकालीन नंबर पर वन-टच अलर्ट मैसेज देता है, ताकि कोई अनहोनी होने से पहले ही यूज़र सावधान हो जाए. जहां से आप गुजरती है उस जगह पर आप कितना सुरक्षित महसूस करती है, उन जगह की आपको फोटो क्लिक कर उसे रेटिंग देनी है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

इसके बाद जब भी आप कोई असुरक्षित जगह से गुजरेंगी ये ऐप आपके परिवार वालों को नोटीफिकेशन भेज देगा. इसमें महिलाओं के लिए कौन सी जगह सुरक्षित और कौन सी लोकेशन असुरक्षित है, इन सभी के बारे में भी जानकारी दी जाती है. सेफ्टीपिन एप हिंदी, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में तथा एंड्रॉयड फ़ोन पर उपलब्ध है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

(2) हिम्मत ऐप (Himmat app) –

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों को हिम्मत ऐप (Himmat App) इस्तेमाल करने की सलाह दी है. यह एक फ्री सेफ्टी ऐप है. इसको यूज करने के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

जिसके बाद आपको ओटीपी भेजी जाएगी, जिसको ऐप में आपको डालना होगा. उसके बाद ये ऐप आपके फोन में चलेगा. यदि कोई यूजर किसी परेशानी वाली जगह या स्थिति में फंस जाती है तो यह ऐप उन्हें SOS अलर्ट भेजने के साथ ही लोकेशन डिटेल भेजने की भी सुविधा देता है.

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

इसके अलावा, स्मार्टफोन से ऑडियो वीडियो सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसमिटेड किया जा सकता है. इससे खतरे की सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही वक्त में वहां पहुंचने में सक्षम होती है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

(3) रक्षा ऐप (Raksha app) –

रक्षा ऐप (Raksha App) एक बटन से लैस ऐप है जो संकट की स्थिति में यूजर की फैमिली को उसकी करंट लोकेशन के साथ अलर्ट भेजता है. आप कॉन्टैक्ट चुन सकते हैं, जिनको आपको आपकी लोकेशन दिखाना हो. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

भले ही आपका फोन स्विच ऑफ हो या नॉन-ऑपरेटिव मोड में हो तब भी आप अपने प्रियजनों को केवल तीन सेकंड के लिए वॉल्यूम की दबाकर अलर्ट कर सकते हैं. इसमें SOS फंक्शन भी है, जिससे आप बिना इंटरनेट वाले एरिया में फंस जाने पर भी SMS भेज सकते हैं. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

ये भी पढ़ें –

(4) विमेन सेफ्टी ऐप (Women safety app)-

विमेन सेफ्टी ऐप (Women safety app) आपके प्रियजनों को बताएगा कि आप किसी असुरक्षित जगह फंस गईं हैं. यह एक बटन दबाने पर लोकेशन की जानकारी भेज देगा. यह ऐप गूगल मैप (Google Map) के लिंक के साथ ही यूजर की सभी डिटेल पूर्व-निर्धारित नंबर्स में भेजने की सुविधा भी देता है.

अगर आप किसी मुसीबत में ऐप से अलर्ट भेजते हैं तो ये यूजर की आवाज का 45 सेकंड का मैसेज और वीडियो, लोकेशन के साथ उसी नंबर पर भेज देता है, जिसको आपने इमरजेंसी नंबर सेव किया है. इसमें तीन कलर्ड बटन भी हैं जो यूजर को स्थिति की गंभीरता को चुनने में सक्षम बनाता है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

(5) स्मार्ट 24×7 ऐप (Smart 24×7 app) – 

यह ऐप (Smart 24×7 app) न केवल भारत के विभिन्न राज्य के पुलिस विभागों द्वारा समर्थित है बल्कि यह महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है. इस ऐप की खासियत ये है कि इसमें एक पैनिक बटन होता है, जिसे दबाने के साथ ही यूजर का मैसेज सेव किए गए इमरजेंसी नंबर पर चला जाता है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

साथ ही साथ यह ऐप आवाज को रिकॉर्ड करता है और पैनिक सिचुएशन के दौरान फोटो शेयर करता है जो पुलिस को भी भेजी जा सकती हैं. वर्तमान में ये ऐप यूपी फायर सर्विस, गुड़गांव पुलिस, जम्मू पुलिस, मोहाली पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस को सपोर्ट करने में सक्षम है. इस ऐप के लिए एक कॉल सेंटर भी है. जो यूजर की प्राइमरी मूवमेंट्स को ट्रैक करता है.

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

(6) शेक2सेफ्टी ऐप (Shake2Safety app)- 

यह ऐप टॉप 10 वुमेन सेफ्टी ऐप्स में से एक है, जिसे महिलाओं के लिए गंभीर परिस्थितियोें में सहायता प्राप्त करने के लिए बनाया गया है. शेक 2 सेफ्टी (Shake2Safety app) यूज करने में सबसे आसान ऐप है. इसमें संदेश को बस फोन हिलाकर या पॉवर बटन को चार बार दबाकर पहले से तय किए गए नंबरों पर भेजा जा सकता है. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

आप चाहें तो फोन हिलाकर संदेश भेजने वाली सुविधा को बंद भी कर सकते हैं. यह लॉक स्क्रीन पर भी काम करता है और बिना इंटरनेट भी काम करता है. यह ऐप ऐक्सिडेंट, छेड़छाड़, लूट और आपदाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

(7) बीसेफ ऐप (Be safe app) –

बीसेफ ऐप (Be safe app) की मदद से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता है और उनके अभिभावकों और दोस्तों को लाइव जगह के बारे में पता चलता है. बीसेफ ऐप से आपके कॉन्टैक्ट्स जीपीएस के जरिए पता लगा सकते हैं कि आप कहां हैं. वीमेन सेफ्टी ऐप्स

अगर आपने तय वक्त के अंदर अलार्म ऑफ नहीं किया तो वह बजने लगेगा. आप फेक कॉल के जरिए अपने फोन को रिंक करवा सकते हैं या फिर विडियो, सायरन और लोकेशन के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट कर सकते हैं.

वीमेन सेफ्टी ऐप्स

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here