साड़ी पहनते और खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

साड़ी पहनते और खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए..?

साड़ी पहनते समय ये टिप्स अपनाइए – 

साड़ी एक ऐसी पोशाक है, जो सभी कद-काठी की लड़कियों और महिलाओं पर जंचती है. ख़ास बात ये है कि साड़ी पहनकर भारतीय महिलाएं सबसे ख़ूबसूरत नज़र आती हैं, इसीलिए साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता. साड़ी पहनते

आपका फिगर कैसा भी हो आपको साड़ी एक अलग ही लुक प्रदान करती है. सलीके और सही तरीके से पहनी गई साड़ी एक महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है, तो वहीं गलत तरीके से पहनी गई साड़ी आपको अव्यवस्थित दिखा कर पूरा आकर्षण छीन सकती है. साड़ी पहनते

साड़ी पहनते समय

इसलिए आइए जानते हैं साड़ी पहनते और खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

  • जो महिलाएं हैवी वेट हैं, उन्हें साड़ी के साथ कम घेर वाला स्ट्रेट कट पेटीकोट पहनना चाहिए.
  • सांवले रंग की महिलाओं को हमेशा डार्क कलर्स पहनने चाहिए, जैसे – मैरून, डार्क पिंक, ग्रीन, ब्लैक.
  • पतली महिलाओं को टिशु, ऑर्गेंजा व स्टिफ कॉटन की साड़ीयां और फैटी महिलाओं को क्रेप, शिफॉन व जॉर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए.
  • अगर आपकी उम्र 40 प्लस है तो शादी-ब्याह जैसे ख़ास मौक़ों पर आपको बनारसी, चंदेरी जैसी एलिगेंट साड़ियां पहननी चाहिए. फ्लोरल प्रिंट, हैंडलूम आदि आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं.

साड़ी पहनते समय

  • कम हाइटवाली महिलाओं को शार्प कॉन्ट्रास्ट से बचना चाहिए, जैसे रेड के साथ ग्रीन का कॉम्बिनेशन पहनने की बजाय रेड के साथ पिंक का कॉम्बिनेशन चुनें.
  • अगर आपकी हाइट कम है तो बड़े और बोल्ड प्रिंट न पहनें, इससे आपकी हाइट और कम नज़र आएगी. छोटे और डेलिकेट प्रिंट्स और पतले बॉर्डर वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट हैं.
  • यंगस्टर्स साड़ी पहनने में दिक़्क़त महसूस करते हैं, इसलिए उन्हें शिफॉन, जॉर्जेट, नेट फैब्रिक की लाइट वेट साड़ी सिलेक्ट करनी चाहिए.
  • यंगस्टर्स पर कैंडी कलर्स, जैसे- ब्राइट पिंक, ऑरेंज, ग्रीन, यलो आदि अच्छे लगते हैं, इसलिए उन्हें इन कलर्स का चुनाव करना चाहिए.
  • अगर आप हैवी वेट हैं तो साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें. साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा.
  • ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कोर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकतीं हैं. साड़ी पहनते

ये भी पढ़ें –

  • साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनना चाहती हैं, तो साड़ी गाउन ट्राई कीजिए. न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है. साड़ी पहनते

साड़ी पहनते समय

  • साड़ी ड्रेपिंग की वही स्टाइल ट्राई करें, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकें. यदि आपको डिफरेंट स्टाइल में ड्रेपिंग नहीं आती, तो बेहतर है कि आप एक्सपेरिमेंट न करें या किसी और की मदद से साड़ी पहनें. साड़ी पहनते
  • जब भी साड़ी पहनें, तो उससे पहले फुटवियर ज़रूर पहनें ताकि आपकी साड़ी बाद में ऊँची न लगे. साड़ी पहनते
  • साड़ी पिन हमेशा पिछले कंधे पर लगाएं. इस से साड़ी एक ही जगह पर टिकी रहेगी. साड़ी पहनते
  • नैट की साड़ी के साथ हमेशा बैक हुक या साइड हुक वाला ब्लाउज़ सिलवाएं. झीनी नैट की साड़ी के साथ चोली अच्छी नहीं लगती. साड़ी पहनते
  • ग्लैमरस और सेक्सी लुक के लिए अपने पेटीकोट में सुंदर लेस लगवाएं. इससे सीढीयां चढ़ते समय या कभी अचानक आपका पेटीकोट नज़र आया तो वह पेटीकोट लेस रॉयल लुक देगी. साड़ी पहनते

साड़ी पहनते समय

  • अगर आप भी साड़ी पहनने की शौक़ीन हैं, तो अपने कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ियां ज़रूर रखें, जैसे – बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बांधनी, चंदेरी, माहेश्‍वरी. इन जैसी पारंपरिक साड़ियों का क्रेज़ कभी कम नहीं होता.
  • रेग्युलर वेयर शिफॉन साड़ी के साथ भारी-भरकम ज्वेलरी पहनने की बजाय छोटे ईयररिंग, पतला ब्रेसलेट और छोटे पेंडेंटवाली पतली चेन पहनें. इससे आप यंग और स्मार्ट नज़र आएंगी. साड़ी पहनते
  • ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए कॉटन या लाइट कलर की हल्के फैब्रिकवाली साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसी तरह घर के किसी ख़ास फंक्शन या शादी में हल्की साड़ी की बजाय तड़क-भड़कवाली साड़ी ज़्यादा पसंद की जाती है.
  • ऑफिस में पिंक, पीच, एक्वा, ऑलिव ग्रीन जैसे सॉफ्ट व फ्रेश कलर की साड़ी पहनें. साड़ी पहनते
  • यदि कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं, तो साड़ी गाउन पहनकर जाएं. साड़ी पहनते
  • अगर आप हैवी वेट हैं तो बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने से बचें. साड़ी पहनते

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here