मदर्स डे पर जानिए “माँ” से जुड़े अद्भुत रोचक तथ्य
मदर्स डे –
Mothers day, कितना खूबसूरत दिन होता है ना ये. माँ भगवान के द्वारा बनाया गया सबसे बेहतरीन उपहार है. ये हमें मिला एक उपहार ही तो है जो हमको खुद से भी ज़्यादा प्यार करती है. भगवान का दूसरा रूप होती है “माँ”.
या यूँ कहें की माँ का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है क्यूंकि एक वही हैं जो हमारी ख़ुशी को देख कर खुश होती हैं और हमारे दुख से दुखी होती हैं.
माँ अपने बच्चे के लिये क्या कुछ नहीं करतीं. बच्चे की हर जरुरत को समझती है माँ और हमारे सभी काम को निस्वार्थ भाव से करती हैं. अपनी माँ के लिये एक दिन तो क्या बल्कि पूरी ज़िन्दगी भी कम है.
तो आज मदर्स डे के अवसर पर हम आपको मदर्स डे से ही जुडी हुई कुछ रोचक जानकारी देंगे –
रोचक तथ्य (Mother’s day interesting facts)
ये भी पढ़ें –
- फुटवियर खरीदने से पहले किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए..?
- विटामिन E के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे
- बिग बॉस 10 के विवादित कंटेस्टेंट ओम स्वामी का निधन
- Bollywood replica लहँगे खरीदना चाहती हैं तो यहाँ आइये