जब पति (husband) इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए..?
पति इग्नोर करे तो क्या करें –
पति- पत्नी के बीच अक्सर यह बात देखने को मिलती है कि शादी के तुरंत बाद तो सब सही रहता है पर शादी के कुछ साल बाद ही पति बदल से जाते हैं और अपनी पत्नी पर पहले की तरह ध्यान नहीं देते. हर रिश्ते में अनबन होती है पर अगर आपके पार्टनर आपकी बातों पर ज्यादा गौर नहीं करता, आपसे बातें छुपाता है या आपसे बहुत कम बात करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको अपने रिश्ते को संवारने की जरूरत है. पति इग्नोर करे
पार्टनर ऐसा करे तो उसके पीछे का कारण जरूर जान लें. जब तक इग्नोर करने का कोई सही कारण ना पता चले तब तक जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. अपने रिश्ते को पहले की तरह बनाने के लिए आपको खुद ही पहल करनी होगी.
हम आपको कुछ टिप्स बता रहें हैं जिनकी मदद से आप अपने पति को फिर से अपने करीब ला सकती हैं – पति इग्नोर करे
(1) इग्नोर करने की वजह का पता करें –
अगर आपके पति इग्नोर कर रहे हैं तो उसके पीछे कोई वजह जरूर होगी. सबसे पहले आपको वह वजह जानने की जरूरत है की किस कारण से आपके पति आपको इग्नोर कर रहे हैं. जरूरी नहीं कि आपको इग्नोर करने की कोई गलत ही वजह हो इसलिए आप दोनों के बीच शक को घर न करने दें, क्योंकि इससे कड़वाहट और बढ़ेगी. पार्टनर पर भरोसा करें और जताएं भी, इससे वो आपके साथ ज्यादा सहज रहेगा.
(2) बिताएं क्वालिटी टाइम –
पत्नियां अक्सर अपने पति को ठीक से टाइम नहीं दे पाती और यही कारण होता है की पति अपनी पत्नी को इग्नोर करने लगते हैं. अगर आप चाहती की आपके पति आपको इग्नोर न करें और आप पर ध्यान दें तो उनके काम से आने से पहले ही घर के सारे काम निपटा लें, ताकि आपको पति के साथ बैठ कर प्यार भरी बातें व लम्हें बिताने का मौका मिल सके. इसके अलावा हफ्ते के आखिरी में कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं और पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताएं. यदि आप उन्हें अपना समय देगी तो वो कभी आपको इग्नोर नहीं करेंगे.
(3) पति की रेस्पेक्ट करें –
पति के अंदर पहले की तरह प्यार जगाने के लिए सबसे पहले उनकी रेस्पेक्ट करें. हर पति चाहता है कि उनकी पत्नी उनकी रेस्पेक्ट करें इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है. कुछ महिलाएं अपने पति की रेस्पेक्ट नहीं करती जिससे उनके बीच दूरी बनी ही रहती है. इसलिए अगर आप चाहती हैं कि पति आप पर ध्यान दें तो आपको भी उनकी रेस्पेक्ट करनी चाहिए.
(4) पसंद-नापसंद का रखें ध्यान –
पति को वश में रखने का सबसे आसान तरीका है उनकी पसंद और नापसंद का ध्यान रखना. इस बात का ध्यान रख आपके और आपके पति के बीच प्यार बना रहेगा और आपका रिश्ता कभी कमजोर व बोरिंग नहीं होगा. पति को आप जिस तरह से पसन्द हैं वैसे रहें, फिर देखना आपके पति का ध्यान आपसे हटेगा ही नहीं. पति की केअर करें और उनकी जरूरत का भी ध्यान रखें. पति इग्नोर करे
ये भी पढ़ें –
- वैलेंटाइन डे पर 10 डेकोरेशन आइडियाज से अपने कमरे को दें रोमांटिक लुक
- मदर्स डे पर जानिए माँ से जुड़े अद्भुत रोचक तथ्य
(5) समय- समय पर तारीफ करें –
आदमी हो या औरत तारीफ हर व्यक्ति को पसन्द होती है. अपनी तारीफ सुन कर हर इंसान खुश हो जाता है. तो बस आपको भी यही करना है, अपने पति की तारीफ करने में आप कंजूसी न करें. उनकी वजह से आपकी लाइफ कितनी अच्छी बन गई हैं यह उन्हें बताएँ. आपके मुँह से अपनी तारीफ सुन कर आपके पार्टनर खुश रहेंगे और आपकी बातों पर ध्यान भी देंगे.
(6) भरोसा बनाये रखें –
पति – पत्नी का रिश्ता बहुत मजबूत होता है. दोनों एक-दूसरे के पूरक होते हैं. यह रिश्ता भरोसे पर ही टिका होता है इसलिए पति – पत्नी को एक दूसरे पर पूरा भरोसा और विश्वास रखना चाहिए. अगर आपका पति आपको इग्नोर कर रहा है तो जरूरी नहीं कि वह किसी और को पसंद करने लगा हो. इसके कोई और भी कारण हो सकते हैं. इसलिए बिना परेशान हुए अपने पार्टनर पर भरोसा बनाये रखें. पति इग्नोर करे
(7) खुद में बदलाव लायें –
शादी के बाद औरतें सज-संवर कर तैयार होती हैं पर यह समय के साथ कम हो जाता है क्योंकि वह घर के कामकाज और बच्चों की देखभाल में बिजी हो जाती हैं. इसलिए पति का ध्यान भी उनसे धीरे – धीरे हट जाता है. लेकिन यह पति- पत्नी के रिश्ते के लिए ठीक नहीं, आप चाहे कितनी भी व्यस्त हों पर कुछ टाइम खुद के लिए भी निकालें. पति के ऑफिस से आने से पहले ही हल्का मेकअप करें और अच्छे से कपड़ें पहन लें. चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट लाना न भूलें क्योंकि आपकी एक छोटी-सी मुस्कान पति के खराब मूड को बेहतर बना सकती है. इससे न केवल उनकी थकावट दूर हो जाएगी बल्कि उनको एक अलग ही खुशी मिलेंगी. पति इग्नोर करे
(8) समय – समय पर याद करती रहें –
अक्सर ऐसा होता है कि पति- पत्नी तभी बात करते हैं जब वो एक – दूसरे के साथ होते हैं पर ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ पति को अपनी मौजूदगी का एहसास तब दिलायें जब वो आपके साथ हों बल्कि पति के साथ न होने पर या जब वो अपने काम पर जाएं तब भी उन्हें अपनी याद दिलाती रहें. उऩ्हें कभी फ़ोन करें या मैसेज करके उनकी खबर लेती रहें. मैसेज या फोन पर उनके साथ थोड़ी-बहुत छोड़छानी करती रहें. मगर इस बात का ध्यान भी रखें कि पति जरूरी काम में व्यस्त न हो क्योंकि आपके बार-बार फोन व मैसेज करने से उन्हें परेशानी हो सकती है. पति इग्नोर करे
(9) खाने में विभिन्नता लाएं –
कहा जाता है कि पति के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है. ऐसे में अगर पति आप पर ध्यान नहीं दे हैं तो उन्हें वश में करने का यह एक बेहतर तरीका है. इसके लिए आपको खाने में भी बदलाव लाने की जरूरत है. हमेशा घर का एक जैसा खाना खा कर मूड खराब हो जाता है इसलिए हो सके तो कभी – कभी पति के पसंद खाना बनाएं. ऐसा करने से आपके पार्टनर खुश हो जाएंगे और उनका मूड भी सही रहेगा.
(10) रिश्ते में स्पेस होना भी है जरूरी –
पति – पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे की हर छोटी-बड़ी बातों का एक – दूसरे को पता रहता है पर कोई भी रिश्ता हेल्दी तभी बनता है, जब उसमें पार्टनर्स एक दूजे को स्पेस दें. अगर आपके पति को किसी काम में आपकी जरूरत न हो या कुछ देर किसी से बात नहीं करना चाहते हों तो उनसे जबरदस्ती बात करने की कोशिश न करें और न ही उनके काम में दखल दें. पति की मन: स्थिति जानने के लिए उत्सुक न हो इससे उसकी खीझ बढ़ेगी और उस वक्त बहस करने से स्थितियां और भी बिगड़ सकती हैं.
अन्य जरूरी टिप्स (Other important tips)-
- अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए आप अपने बच्चों का भी सहयोग ले सकती हैं. बच्चा अगर छोटा है तो आप दोनों उसके साथ खेल सकते हैं और बच्चा अगर बड़ा है तो आप बच्चे के साथ मिलकर अपने पार्टनर के लिए कुछ तोहफा (gift) तैयार कर सकती हैं. पति इग्नोर करे
- पति के साथ बैठकर उनके पसन्द की या दोनों की पसन्द की कोई मूवी या सीरियल देख सकते हैं.
- किसी फंक्शन में जाने से पहले कभी – कभी अपने पति के पसन्द के कपड़े पहनें. पति इग्नोर करे
- आप दोनों के साथ के जो भी यादगार फ़ोटो हैं उन्हें आप अपने रूम की वाल पर लगा सकती हैं.
- किसी काम को करने के लिए पति की सलाह लें. अक्सर आदमियों को उनकी सलाह या राय देना पसंद होता है.
Note – अपना रिश्ता बनाये रखने के लिए पति की तीमारदारी करना जरूरी होता है पर इन सब के पीछे आप खुद का अस्तित्व न भूलें. पति – पत्नी के रिश्ते में दोनों को समान रूप से एक – दूसरे का साथ देना चाहिए तभी रिश्ता मजबूत बनता है. पति इग्नोर करे
ये भी पढ़ें –
- जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पौराणिक कथा के बारे में
- गर्मियों के लिए डाइट चार्ट, क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए
खरीदारी के लिए ये भी देखें –
𝓜𝓾𝓳 𝓹𝓪𝓲𝓼𝓮 𝓴𝓲 𝓳𝓪𝓻𝓾𝓻𝓽 𝓱𝓪𝓲 𝓾𝓼 𝓴𝓮 𝓵𝓲𝔂𝓮 𝓶𝓮 𝓴𝓾𝓬𝓱 𝓫𝓱𝓲 𝓴𝓪𝓻 𝓼𝓪𝓴𝓽𝓪 𝓱𝓾 𝓴𝓸𝓲 𝓫𝓱𝓲 𝓴𝓪𝓶 𝓱𝓸 𝓰𝓪 𝓶𝓮 𝓴𝓪𝓻 𝓵𝓾𝓷𝓰𝓪 𝔂𝓮 𝓶𝓮𝓻𝓮 𝓷𝓾𝓶𝓫𝓮𝓻 7877810332