आम खाने के नुकसान जानकर हैरान रह जाएंगे आप, हो जाइये सावधान
आम खाने के नुकसान –

तो आज हम बात करेंगे की ज़्यादा आम खाने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं –
(1) शरीर का वजन बढ़ाये –
एक मीडियम साइज़ के आम में 135 कैलोरीज़ पाई जाती है. इसलिए बहुत ज़्यादा आम खाने से आपका वजन बढ़ सकता है, पर अगर आप वर्कआउट करने के 30 मिनिट पहले आम खाते हैं तो आपको फायदा होगा क्योंकी तब इससे आपको एनर्जी मिलेगी.
(2) शुगर लेबल बढ़ाए –
आम में प्राकृतिक मिठास होती है जो शरीर के ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. इसलिए डाइबिटीज़ पेशेंट के लिए आम का ज़्यादा सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है.
(3) केमिकल द्वारा पकाये गए आम –
आम को जल्दी पकाने के चक्कर में डीलर उसमें “कैल्शियम कार्बाइड” मिला देते हैं. इस केमिकल से कई तरह की हेल्थ रिलेटिड प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.
(4) दस्त की शिकायत –
ये भी पढ़ें –
- खाली पेट भूलकर भी ना खाएं ये 10 चीजें, वरना हो सकती हैं बीमारियां
- गर्मियों के लिए डाइट चार्ट, क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए
(5) गले की परेशानी –
(6) फोड़े-फुंसी होना –
(7) एलर्जी होना –
जिन लोगों को आम खाने से एलर्जी होती है, उनकी आँखों से पानी आने लगता है, नाक बहने लगती है, सांस की तकलीफ बढ़ जाती है, छींक और पेट दर्द शुरू हो जाता है.
(8) गठिया के रोगियों के लिये हानिकारक –
ऐसे लोग जिन्हें गठिया, साइनस आदि है उन्हें आम थोड़े कम खाने चाहिये. कच्चे या पके दोंनो ही तरह के आमों के सेवन से आपकी तकलीफ और ज्यादा बढ सकती है.
नोट – जब भी आम लाएं, उसे कुछ घंटाें के लिए पानी में रखने के बाद ही उसका सेवन करें.
आम के नुकसानों से आपको डरने की जरूरत नहीं है. आम एक शाही फल है और इस शाही फल का अगर आप सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो यह गुणों का खजाना है. इसलिए संतुलित मात्रा में आम का सेवन करें और आम के गुण को अपने में अवशोषित करें.
ये भी पढ़ें –
- होने वाली दुल्हन ट्राय करे ये “रेड नेल आर्ट” (Red nail art)
- बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग कब से दें और कैसे दें..?