डिजिटल प्लेटफॉर्म की सबसे महंगी फिल्म है कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका, बजट जानकर रह जाएंगे दंग
कार्तिक आर्यन धमाका ट्रेलर –
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार कार्तिक आर्यन ने सिर्फ 10 दिनों में ही फिल्म धमाका की शूटिंग कंप्लीट की है, जबकि इस फिल्म का शेड्यूल 15 दिनों का था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका साउथ कोरियन फिल्म द टेरर लाइव का रीमेक है. बात करें फिल्म धमाका की तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार का रोल निभाने वाले हैं.
लेकिन इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर भी देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है और जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो कार्तिक आर्यन काफी ज्यादा सुर्खियों में थे.
अगर ख़बरों कि मानें तो “धमाका” डिजिटल प्लेटफार्म की अब तक की सबसे महँगी फिल्म है. नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को 135 करोड़ रुपए में खरीदा है. इतने रकम में खरीदे जाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म की यह पहली फिल्म होगी इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को 110 करोड़ रुपए मिले थे तो वही वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन को 90 करोड़ रुपए मिले थे.
फिल्म धमाका को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा लेकिन अभी इस फिल्म की ऑफिशियल रिलेटेड सामने नहीं आई है लेकिन खबरों की मानें तो इस फिल्म को मई-जून के महीने में रिलीज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें –
- रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया की खूबसूरती को देख गाया “क्या खूब लगती हो” song
- शहनाज़ गिल ने नये लुक के साथ किया जस्टिन बीबर के गाने पर डांस