शादी का लहँगा खरीदते समय अगर ध्यान देंगी इन टिप्स पर, तो रहेंगी फायदे में
शादी का लहँगा –
शादी किसी भी लड़की के लिये एक खूबसूरत सपना होता है. यह उसके लिए एक अहम दिन होता है. इस दिन के लिए हर लड़की बहुत तैयारियां करती है. शादी के दिन हर लड़की सबसे ख़ूबसूरत दिखना चाहती है. जिसके लिए सबसे पहले उसका फोकस उसकी वेडिंग ड्रेस पर होता है क्योंकि वेडिंग ड्रेस ही एक दुल्हन को परफेक्ट लुक देती है.
भारतीय दुल्हन अपनी शादी पर लहँगा पहनती है, जिसके लिए वह कई महीने पहले से बाजार, मॉल, बुटिक में जा कर अपनी पसंद का लहँगा तलाश करती है. कई बार इतना तलाश करने के बाद भी दुल्हन को अपनी पसंद का लहँगा नहीं मिल पाता.
आपको आपकी पसंद का लहँगा मिल सके इसके लिए आपको कुछ बातें दिमाग में रखनी चाहिए जिनमें लहँगे की कीमत, रंग, डिज़ाइन आदि बातों को याद रख कर अगर आप आपकी पसन्द का लहँगा तलाशेंगी तो आपको वह जरुर मिलेगा.
इसके अलावा कुछ ऐसी गलतियाँ भी होती है जो हम लहँगा खरीदते वक़्त करते है जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है.
तो लहँगा खरीदते समय आप भी ये गलतियां न करें उसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहें हैं –
(1) बजट (Budget) –
जब आप खरीददारी के लिए निकलती हैं तो कई बार आप वो चीजें भी ले लेती हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं होती इससे आपका बजट बिगड़ जाता है और आप वो चीज नहीं ले पाती जो कि आपको चाहिए होती है. इसलिए बाजार निकलने से पहले आप अपने लहँगे के लिए पहले से बजट तैयार कर लें और उस बजट के हिसाब से अपने लिए लहँगा खरीदें.
ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा और मोलभाव से भी राहत मिलेगी और लहँगा आपके बजट में ही आएगा. पर्याप्त वक्त रहने पर आप अच्छी तरह जांच-परख कर अपना लहंगा खरीद पाएंगी और मन के मुताबिक खरीदारी भी होगी.
(2) बॉडी शेप (Body Shape) –
अपनी हाइट, वेट के अनुसार ही लहँगा चुनें क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहँगा दिखने में खूबसूरत लग रहा हो वो पहनने में में भी उतना अच्छा लगे.
- लहँगे की डिज़ाइन हमेशा ऐसी पसन्द करे जो आपकी बॉडी शेप को सूट करे, अगर आपकी हाइट अच्छी है लेकिन आपका वेट ज्यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए, इससे आपकी हाइट ज्यादा नहीं लगेगी.
- अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्थ ज्यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की भूलकर भी न सोचें. आपके ऊपर बारीक डिजाइन औऱ बेल कढ़ाई वाला लहँगा अच्छा लगेगा.
- अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्छी है तो फिटिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली भी लगेंगी.
- अगर आप दुबली-पतली हैं तो लहँगे को ख़ूब सारा वॉल्यूम दें इससे आपकी पर्सनैलिटी को ग्रेस मिलेगा. इसके अलावा ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें, जो आपकी बॉडी को थोड़ा कर्व दें.
(3) स्किन कलर (Skin Color) –
लहँगा खरीदते समय अपने स्किन टोन को ध्यान में रख कर लहँगा खरीदें, तभी आप पर लहँगा जंचेगा –
- अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहँगा चुन सकती हैं. आप रेड कलर सेलेक्ट कर सकती हैं, इसके अलावा सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग भी आप पर बहुत अच्छे लगेंगे.
- अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि.
- डस्की ब्यूटी पर ब्राइट कलर जैसे मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी.
(4) इमेजनरी न बनें (Don’t be imaginary)-
भावी दुल्हन अक्सर अपने दुल्हन के लुक को ले कर कई सपने देख लेती है. इसके लिए वो अपने लिए लहँगा भी ऐसा चाहती है जिसमे वो सबसे सुंदर दिखे. ऐसा लहँगा ढूंढने के लिए वो हर दुकान, मॉल , बुटिक में चक्कर लगाती है जो उसके लिए परेशानी बन जाती है.
इसलिए भावी दुल्हन को चाहिए कि पहले से लहँगे का इमेजनरी फ़ोटो न बनायें और शॉप पर जा कर ही लहँगा पसंद करें जो दुल्हन पर सूट करे.
(5) जाँच परख (Test) –
लहँगा पसन्द करने के बाद उसको अच्छे से जांच परख कर लें. सुनिश्चित कर लें कि लहँगा कहीं से फटा हुआ तो नहीं है या फिर लहँगे में कोई छेद तो नहीं है. इसके लिए आपको लहँगे की बहुत बारीकी से जाँच करनी होगी. इसके अलावा लहँगे की कढ़ाई की तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि स्टोन या मोती निकल तो नहीं रहे.
(6) सलाह (Advice) –
जब भी आप लहँगा लेने जाएं तब ज्यादा लोगों को साथ न लें जाएं क्योंकि आप जितने लोगों को साथ ले जाओगे वे सभी अलग-अलग एडवाइस दे कर आपको और भी ज़्यादा कंफ्यूज कर देंगे जिससे आपको लहँगा खरीदने में परेशानी होगी. इसलिए ज्यादा लोगों की सलाह न लेते हुए केवल 1 या 2 लोगों को ही साथ ले कर जाएं.
(7) दुप्पटे पर भी ध्यान दें (Pay attention to the scarf too) –
हम जब लहँगे की खरीददारी करने जाते हैं तो सिर्फ लहँगे की तरफ ही ध्यान देते है, दुपट्टे और ब्लाउज की तरफ ध्यान नहीं देते जो कि एक बड़ी मिस्टेक होती है. हमें ऐसी मिस्टेक नहीं करना चाहिए. लहँगा पसन्द करने के बाद उसके साथ के ब्लाउज़ और दुपट्टे पर भी नजर डालना चाहिए.
अगर लहँगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें. अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्वैलरी का लुक अच्छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा. इसके अलावा यह भी जाँच ले कि दुपट्टे और ब्लाउज की कढ़ाई सही है या नहीं.
ये कुछ टिप्स से जो आपको लहँगा खरीदते समय होने वाली मिस्टेक से बचायेगा. इसके अलावा इन टिप्स को ध्यान में रखने से आप लहँगा आसानी से पसन्द कर पाएंगी.
ये भी पढ़ें –
- गर्मियों में शरीर को हेल्दी और ठंडा रखने के लिए पिएं ये 8 देसी ड्रिंक्स
- मूड खराब हो तो ट्राय कीजिये ये 3 सुपर फूड, दिखाएंगे कमाल का असर
- घर को कैसे सजाएं जब बजट कम हो, जानिए ये कमाल के टिप्स
- चांदी के जेवर चमकाइये इस तरह से तो बिलकुल नये से लगेंगे
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –
(1) Women’s Silk Semi stitched Lehenga Choli –