क्रिस्पी ब्रेड खोया डिलाइट

क्रिस्पी ब्रेड खोया डिलाइट 

ब्रेड खोया डिलाइट – 

  सामग्री  – 

5-6  ब्रेड स्लाइस 

1 कप कसा खोया

1/4  बड़ा चम्मच पिसी चीनी 

1/2  कटे बादाम और पिस्ते 

2-3  पिसी हरी इलायची 

तलने के लिए तेल 

आवश्यकतानुसार दूध 

 विधि –

  • खोये में चीनी, पिसी इलायची व कटा हुआ मेवा मिलाएं और आवश्यकतानुसार दूध डाल कर पेस्ट तैयार करें.
  • Bread स्लाइसों के 4-4 टुकड़े काट लें व गरम घी में तल कर ब्राउन पेपर या पेपर नैपकिन पर निकल लें ताकि टुकड़ों में से घी की चिकनाई निकल जाए.
  • इस पेस्ट को तले हुए bread के टुकड़ों पर लगाएं और मेहमानों के सामने परोसें.
  • ऊपर से भी मनचाहा मेवा सजा सकते हैं.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here