अगर आप हैवीवेट हैं तो ये 15 फैशन टिप्स आपके जरूर काम आएंगे

अगर आप हैवीवेट हैं तो ये 15 फैशन टिप्स आपके जरूर काम आएंगे

हैवीवेट महिलाओं के लिए फैशन टिप्स (Fashion tips for heavy weight women) –

बढ़ती उम्र के साथ-साथ अपने चार्म को बनाए रखना हर महिला की सबसे बड़ी दुविधा होती है और अगर बढ़ती उम्र के साथ आपके वजन में भी इजाफा हो रहा हो तो समस्या और बढ़ जाती है. ऐसा अक्सर देखा गया है कि हैवीवेट लड़कियां और महिलाएं अपने आउटफिट्स को लेकर काफी परेशान रहती हैं. उन्हें हर पल इसी बात की चिंता होती है कि जिस ड्रेस का वो चुनाव कर रही हैं उसमें ज़्यादा कर्वी नज़र ना आएं.

उन्हें समझ में ही नहीं आता कि वो ऐसा क्या पहनें जिससे उनका शरीर भद्दा भी न लगे और स्टाइलिश व फैशनेवल भी नज़र आएं. कई बार वे किसी पार्टी में जाने से सिर्फ इसलिए कतराती हैं, क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता कि वे ऐसा क्या पहनें, जिसमें अच्छी लगें. हैवीवेट

हैवीवेट

हैवीवेट होने की वजह से उन्हें लगता है कि उनके पास पहनने के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं रहते, जो दूसरे दुबले-पतले शरीर वालों के पास होते हैं, लेकिन यकीन मानिए ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आजकल मार्किट में प्लस साइज़ फैशन के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. आपको बाज़ार में प्लस साइज़ क्लोदिंग (Plus Size Clothing) और प्लस साइज स्टोर्स (Plus Size Stores) से जुड़े कई ऑप्शंस आसानी से मिल जाएंगे.

इसलिए आज हम हैवीवेट लड़कियों और महिलाओं के लिए फैशन टिप्‍स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप ना केवल खूबसूरत दिख सकती हैं बल्कि फैशनेबल और स्‍टाइलिश भी नजर आ सकती हैं. हैवीवेट

आइए जानते हैं हैवीवेट महिलाओं के लिए 15 फैशन टिप्स के बारे में –

(1) प्लस-साइज़ की महिलाओं को अपनी वार्डरोब में शेपवियर को जगह देनी चाहिए. जी हां, आपके लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए शेपवियर आपका सबसे अच्छा दोस्त है. आम तौर पर, पेट और कूल्हों के आस-पास सबसे ज्यादा फैट होता है. हैवीवेट

ऐसे में बॉडी को एक ही शेप में लाने के लिए और खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए प्लस-साइज़ महिलाओं को किसी भी ड्रेस को कैरी करने से पहले शेपवियर जरूर पहनना चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शेपवियर आपके साइज का हो, न ये बिल्कुल फिटेड होना चाहिए न ही बिलकुल ढीला-ढाला होना चाहिए. हैवीवेट

हैवीवेट

(2) प्लस साइज की महिलाओं को आउटफिट्स का चुनाव करते समय फैब्रिक का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. जो फैब्रिक शरीर से चिपकते हों या जिनका कपड़ा बहुत हैवी हो, ऐसे फैब्रिक को ना पहनें. यह आपको ज्यादा उभरा हुआ दिखाते हैं जिसमें आपकी बॉडी फैटी लग सकती है. हैवीवेट

(3) हैवीवेट महिलाओं पर साड़ी और एसिमिट्रीकल ड्रेस दोनों ही अच्छी लगती हैं. इस तरह की ड्रेस के साथ बेल्ट जरूर पहनें. जो आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा. हैवीवेट

(4) यदि आप प्लस-साइज हैं तो आपको लेगिंग पहनने से बचना चाहिए. यह बात आपको अटपटी जरूर लग रही होगी, लेकिन यही सही है. आपको लेगिंग नहीं पहननी चाहिए, बल्कि कुर्ते के नीचे आपको इसकी जगह पैंट पहनना चाहिए.

दरअसल, लेगिंग्स पहनने से आपकी टांगों में जमा हुआ फैट साफ नजर आने लगता है. साथ ही ये बेडौल नजर आते हैं. ऐसे में यदि आप पैंट पहनती हैं तो इससे यह ढँक जाता है.

हैवीवेट

(5) स्लीवलेस ड्रेस के साथ फुल स्लीव श्रग पेयर करें. नेकलाइन डीप यू या वी चुनें, जो फेस और नेक को हाइलाइट करती हैं. हैवीवेट

ये भी पढ़ें –

(6) बड़े प्रिंट्स ना पहनें. प्लस साइज़ लोगों को बड़े प्रिंट्स के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. बड़े प्रिंट आपके कर्व्स को उभारने का काम करते हैं. इसलिए छोटे प्रिंट्स को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें. हैवीवेट

(7) अगर आप प्लस साइज़ हैं और अगर आपको वेस्टर्न आउटफिट्स (western outfit for plus size) पहनना पसंद हो तो आप वर्टिकल स्ट्राइप वाली ड्रेसेज ट्राई करें. इन ड्रेसेस की लेंथ नी (Knee) तक भी हो सकती है या फिर आप लॉन्ग लेंथ के कपड़े भी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले टॉप भी आप आराम से डाल सकती हैं. इससे आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी. हैवीवेट

(8) हैवीवेट होने पर कई महिलाएं अपनी साइज से भी बड़े व ढीले प्लस साइज कपड़े खरीद लेती हैं, क्योंकि आपको लगता है कि ऐसा करके आप अपनी चर्बी छुपा लेंगी, लेकिन आप यही गलती कर रही हैं. ढीले कपड़े आपको और भी बड़ा आकार का दिखाएंगे. आप हमेशा एकदम नाप व फिटिंग के ही कपड़े पहनें. हैवीवेट

हैवीवेट

(9) अधिक से अधिक डार्क कलर के कपड़े पहनने की कोशिश करें. डार्क कलर के कपड़े आपको पतला दिखाने में मदद करेंगे.

(10) पार्टी लुक के लिए स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ड्रेसेज़ परफेक्ट ऑप्शन हैं. प्लस साइज में ऐसी नेकलाइन वाली ड्रेसेज से फेस हाइलाइट होता है. हैवीवेट

(11) इंडियन पार्टी वेयर के लिए हाई वेस्ट लहंगा या डीप वी नेक ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं. इससे अपर बॉडी का फैट आसानी से कवर हो जाएगा. हैवीवेट

(12) शॉर्ट ड्रेसेस की शौकीन प्लस साइज महिलाएं इन्हें जैकेट से साथ पहनें. अगर ड्रेसेस के साथ जैकेट पहनती हैं तो आपके अतिरिक्त कर्व्स को छुपाने में मदद मिलेगी और आपका लुक भी ट्रेंडी लगेगा. हैवीवेट

(13) यदि आप वेस्टर्न ड्रेसेस पहन रही हैं, तब टॉप ऐसा पहनें जो हिप को कवर करे यानि थोड़ा लंबा टॉप व कुर्ता ही पहनें. कमर तक वाले टॉप आपके आकार को खूबसूरत नहीं दिखाएंगे. हैवीवेट

हैवीवेट

(14) प्लस साइज क्लोदिंग (Plus Size Clothing) का चुनाव करते समय ये ध्यान रखें कि कपड़े स्ट्रेचेबल हों और आपके कर्व्स पर ज्यादा कसें ना. कपड़े वही पहनें जिनमे आप सहज हों. दूसरों की देखादेखी कपड़े न खरीदें. हैवीवेट

(15) अगर जीन्स खरीद रही हैं तो डार्क कलर की जींस लें. लाइट कलर्स की जींस आपके पैरों को बड़ा व मोटा दिखाएंगी.

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here