देश विदेश में लगे इन अजीबो-गरीब बैन के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी

देश विदेश में लगे इन अजीबो-गरीब बैन के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी 

देश विदेश में लगे ये अजीबो-गरीब बैन – 

हर देश का अपना अलग रहन-सहन और कानून होते हैं. जिसे हर नागरिक को अपनाना पड़ता है. वहीं दुनिया में कुछ देश विदेश ऐसे भी हैं जहां अजीबो-गरीब कानून अपनाएं जाते हैं.
हाल ही में भारत में टिकटॉक समेत कुल 59 चाइनीज ऐप बैन किये हैं.

कहीं कुछ खाने पर बैन तो कहीं कुछ पहनने पर बैन. लेकिन ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं है. दुनिया के कई देशों में बहुत अजीबों-गरीब चीजों पर बैन हैं.

आइए जानते हैं उन देश विदेश के बारे में जहां होते हैं ये अजीबो-गरीब कानून और लगाए जाते हैं अजीबो-गरीब बैन – 

(1) वाइन पीने कि मनाही – La Paz, Bolivia

La Paz, Bolivia में शादी शुदा औरतों को एक ग्लास से ज़्यादा वाइन पीने की इजाजत नहीं दी जाती. सही बात है, पीने से पहले ही बीवियां इतनी हाई रहती हैं. पीने के बाद तो पता नहीं क्या कहर मचा देंगी.

(2) च्युइंग गम पर बैन – सिंगापुर 

खाना खाने के बाद च्युइंग गम खाना बहुत आम है. इससे चेहरे की चर्बी घटती है और मुंह की दुर्गंध दूर होती है. लेकिन सिंगापुर में 1992 से च्यूइंग गम चबाना बैन है. सिंगापुर में सिर्फ दवाई के रूम में च्यूइंग गम खाई जा सकती है और वो भी तब जब डॉक्टर आपको सलाह दे.

ये बैन इसलिये लगाया गया था क्योंकि इससे पहले किसी आदमी ने पब्लिक प्लेस पर जगह-जगह च्युइंग गम चिपकाकर ट्रांसपोर्ट को मुश्किल में डाल दिया था.

(3) पोनीटेल रखना – ईरान

नए-नए हेयरस्टाईल बनाने में लड़के भी किसी से कम नहीं हैं. लेकिन कोई चोटी वाला लड़का ईरान जाने की सोच रहा है तो वह या तो यहां जाने का ख्याल छोड़ दे या चोटी कटवा ले. ईरान में चोटी को गलत हेयरस्टाइल माना जाता है.

ईरान में 2010 में सरकार द्वारा एक लिस्ट जारी की जिसमें उन्होंने आदमियों के लिए हेयरस्टाइल तय की थी. इसमें पोनीटेल रखना, बालों के स्पाइक रखना और लम्बे बाल रखना आदमियों के लिए दंडनीय अपराध माना गया था.

(4) डांस करना मना है – जापान

जापान की नाइट लाइफ दुनियाभर में मशहूर है लेकिन डांस न करने के लिए. जापान में 1948 से नाइट क्लबों में डांस पर पाबंदी है. भला ये भी कोई नाइट लाइफ है जहां पब जाकर भी डांस नहीं कर सकते.

(5) चिल्लाना मना है – अल्बर्टा

अल्बर्टा के एक शहर में कोई किसी पर चिल्लाना तो दूर गाली देना भी बैन है. हमारे देश में चिल्लाना एक शौक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और गालियों की तो पूँछिये ही मत.

(6) जॉगिंग करना मना – बुरुन्डी

बुरुंडी एक अफ्रीकी देश है. इस देश में राजनैतिक माहौल बहुत तनावपूर्ण था. इसलिए सरकार का ऐसा मानना था कि लोग जॉगिंग करते हुए सरकार के खिलाफ विद्रोह की रणनीतियां बनाते थे. इसीलिए 2014 में वहां जॉगिंग को ही बैन कर दिया.

(7) किंडर जॉय को मना – अमेरिका

किंडर जॉय  या किंडर सरप्राइज एग बच्चों को बेहद पसंद है, लेकिन अमेरिका में किंडर जॉय पर बैन लगा हुआ है. अमेरिका में अगर आपके पास किंडर एग मिला तो आपको 2,500 डॉलर यानी भारत के करीब 1 लाख 66 हजार रुपए का फाइन लग सकता है. इस चॉकलेट एग में सरप्राइज टॉय छिपा होता है. बच्चों के गले में फंसने के डर से इसकी पर बैन लगाया गया. भारत में इसकी बिक्री धड़ल्ले से होती है.

(8) रेड बुल की नो एंट्री – फ्रांस

रेड बुल  दुनियाभर में पिया जाने वाला एनर्जी ड्रिंक है लेकिन फ्रांस में रेडबुल में टैरेन केमिकल के मिलने से 2008 में इस पर रोक लगा दी गई.

देश विदेश

(9) ब्लू जींस पहनने पर बैन – उत्तरी कोरिया

उत्तरी कोरिया में आप किसी भी रंग की जींस पहन सकते हैं, लेकिन गलती से भी ब्लू जींस मत पहनियेगा. कोरिया और अमेरिका की दुश्मनी तो सब जानते हैं. ब्लू जींस अमेरिका से जुड़ी हुई है इसलिए उत्तरी कोरिया में इस रंग की जींस पर बैन है.

(10) स्लिपर पहनना मना – स्पेन

क्या आपको पता है कि अगर स्पेन में स्लिपर  पहन कर वाहन चलाते हैं तो इसके लिए आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है. वहां स्लिपर पहन कर वाहन चलाना बैन है.

देश विदेश

(11) हत्या करना अपराध नहीं – मिस्त्र

मिस्र में एक अजीबों-गरीब कानून है. इस कानून के मुताबिक अगर कोई पति अपने पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ देखता है और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर देता है तो उस हत्या को उतना बड़ा अपराध नहीं माना जाता.

(12) अंडरवियर पहनना – थाईलैंड

थाईलैंड में बगैर “अंडरवियर” पहने घर से बाहर निकलना गैरकानूनी कृत्य है.

(13) मरना मना – इटली

इटली के एक गांव में कोई कब्रिस्तान नहीं है. इसलिए इस गांव में लोगों के मरने पर प्रतिबंध है. इस गांव में अगर कोई मरने वाला होता है तो उसे दूसरे गांव भेज दिया जाता है.

देश विदेश

(14) समोसा खाना बैन – सोमालिया 

समोसा तो हम भारतीयों के लिए लाइफ लाइन जैसा है. लेकिन सोमालिया में इसे इसलिए बैन कर दिया गया था क्योंकि वहां के प्रशासन को इसका आकार ईसाईयों के पवित्र आकार जैसा लगता था.

देश विदेश

(15) पीले कपड़े पहनना – मलेशिया 

भारत में गुरुवार का दिन हो या शादी की हल्दी, पीले कपड़े पहनना हमारे देश में शुभ माना जाता है. लेकिन मलेशिया में पीले कपड़े पहनने पर 2015 में बैन लगाया गया था. इसकी वजह थी कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक समूह ने पीले रंग के कपड़े पहने थे. इसीलिए सरकार की तरफ से इस रंग के कपड़ों पर ही बैन लगा दिया गया.

ये भी पढ़ें – 

  • बेटे की परवरिश करते समय ये 5 आदतों को ज़रूर सिखाएं
  • फेसपैक लगाने से पहले जरूर बरतें ये सावधानियां
  • घर को कैसे सजाएं जब बजट कम हो, जानिए ये कमाल के टिप्स
  • दुपट्टों का ये कलेक्शन आपके सिंपल सूट को बना देंगे खास

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here