क्रिसमस पार्टी के लिए नई ड्रेस नहीं खरीदना चाहती हैं तो इन फैशन लुक को किजिए ट्राय

क्रिसमस पार्टी के लिए नई ड्रेस नहीं खरीदना चाहती हैं तो इन फैशन लुक को किजिए ट्राय

क्रिसमस पार्टी लुक (Christmas party look) –

25 दिसंबर को क्रिसमस है. क्रिसमस यीशु मसीह के जन्म के जश्न के रुप में मनाया जाता है. वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसे हर कोई धूमधाम से मनाता है. नए साल के जश्न से पहले यह बीते हुए साल का आखिरी पर्व होता है. इसलिए क्रिसमस को उत्साह के साथ लोग मनाते हैं और बीते हुए साल को अलविदा कहते हैं. क्रिसमस पार्टी

इस दिन लोग कड़ाके की सर्दी में भी घर से बाहर जाते हैं और खूब मौज-मस्ती भी करते हैं. इस दिन जहां बच्चे सांटा क्लॉज की ड्रेस और टोपियां पहनते हैं तो वहीं लड़कियां भी इस जश्न में पीछे नहीं रहती. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोग अलग-अलग तरीकों से पार्टी करते हैं और उसके लिए पहले से ही तैयारी भी करते हैं. पार्टी की तैयारियों में सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि क्या पहना जाए. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

आमतौर पर, क्रिसमस पर सांता ड्रेस पहनने का विचार मन में आता है, लेकिन हर बार खुद को एक ही तरह से स्टाइल किया जाए, यह जरूरी नहीं है. आप क्रिसमस पार्टी के लिए अपना एक अलग लुक ट्राय कर सकती हैं. लेकिन अगर आपके पास शॉपिंग करने का टाइम नहीं है या फिर अगर आपका बजट भी थोड़ा टाइट है तब भी आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर अपनी वॉर्डरोब में रखे पुराने कपड़ों से क्रिसमस के लिए स्टाइलिश पार्टी वियर आउटफिट तैयार कर सकती हैं.

Christmas party dress ideas for girls and women –

(1) स्वेटर और जीन्स (Swetar and jeans) –

जैसा कि हम जानते हैं कि दिसंबर का महीना ठंड का होता है तो ऐसे में आप क्रिसमस के दिन रेड स्वेटर और ब्लैक जीन्स पहन सकती हैं. इससे आप ठंड से भी बचेंगी और आपको एक अच्छी लुक भी मिलेगी.

क्रिसमस पार्टी

(2) स्वेटशर्ट और बॉटम (Sweatshirt and bottom) –

क्रिसमस के दिन रेड एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का आइडिया बेहतरीन रहेगा, इसे आप ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपमें पूरी तरह से सांता क्लॉज की भी झलक दिखेंगी और आप ऑड भी फील नहीं करेंगी. इस लुक के लिए रेड कलर स्वेटशर्ट के साथ आप व्हाइट बॉटम ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा, व्हाइट विंटर टॉप विद डेनिम जींस के साथ आप रेड कलर बूट्स को पेयर करें.

क्रिसमस पार्टी

(3) शॉर्ट ड्रेस और स्कार्फ (Short dress and scarf) –

आप अगर नई ड्रेस नहीं लेना चाहती हैं तो पुरानी रेड ड्रेस को ही स्कार्फ के साथ नई लुक दे सकती हैं. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

(4) लोंग ड्रेस और जैकेट (long dress and jacket) –

क्रिसमस पर अगर आप एक सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं तो ऐसे में इस लुक पर फोकस कर सकती हैं. इसके लिए आप रेड कलर की लोंग ड्रेस पहन सकती हैं. अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए आप इसके साथ जैकेट को पेयर करें. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

ये भी पढ़ें –

(5) शॉर्ट ड्रेस और बूट्स (Short dress and boots) –

अगर आपकी वॉर्डरोब में कोई व्हाइट या ब्लैक शॉर्ट ड्रेस रखीं हुई है तो आप उस ड्रेस को रेड बूट्स के साथ पेयर कर क्रिसमस पार्टी के लिए रेडी हो सकतीं हैं. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

(6) प्लीटेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप (Pleated skirt and crop top) –

क्रिसमस के दिन ग्रीन रंग पहनने का एक अलग ही क्रेज रहता है. आप इस दिन को और खास बनाने के लिए ग्रीन प्लीटेड स्कर्ट को रेड क्रॉप टॉप के साथ वियर कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

(7) स्वेटर और स्कर्ट (Sweater and skirt) –

ठंड से बचने के लिए आप स्वेटर के साथ स्कर्ट पहन सकती हैं. यह एक बेहतरीन कॉम्बो और काफी ट्रेंडी भी है. इस क्रिसमस पार्टी लुक के लिए आप रेड स्वेटर को ब्लैक या व्हाइट स्कर्ट के साथ पहन सकतीं हैं. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

(8) ब्लैक ड्रेस (Black dress) –

अगर आप क्रिसमस के दिन बिना खर्च किए बेहतरीन लुक चाहती हैं तो ऑल ब्लैक लुक भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको क्लासी लुक देगा. इस लुक के साथ आप रेड लिप्स लुक रख सकती हैं. क्रिसमस पार्टी

क्रिसमस पार्टी

(9) जंपसूट और जैकेट (Jumpsuit and jacket)-

क्राॅप टाॅप, जंपसूट आप अक्सर गर्मियों में पहनती हैं लेकिन इसी जंपसूट या क्रॉप टॉप को आप जैकेट के साथ क्रिसमस पार्टी में कैरी कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.

क्रिसमस पार्टी

(10) रेड साड़ी लुक (Red saree look) –

अगर आप क्रिसमस पार्टी के लिए भारतीय परिधान पहन रही हैं तो भी खुद को पुराने कपड़ों से ही स्टाइल कर सकती हैं। अपनी किसी भी रेड कलर की साड़ी के साथ ओवर कोट को टीमअप करें या फिर ऐसे ही सिंपल साड़ी भी अच्छी लगेगी.

क्रिसमस पार्टी

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 

 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here