वाइड लेग पैंट्स क्या होते हैं..? देखिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वाइड लेग पैंट्स लुक
वाइड लेग पैंट्स (Wide leg pants) –
वाइड लेग पैंट्स (Wide Leg Pants) या फिर प्लाजो (Palazzo), लॉन्ग ट्राउजर (Long Trouser) कट होते हैं, जो काफी वाइड और लूज होते हैं या फिर वेस्ट से फ्लेयर्ड होते हैं. यूं तो महिलाओं के लिए बॉटम वियर में ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है. लेकिन वाइड लेग पैंट्स की बात ही कुछ और है. वैसे तो प्लाजो या वाइड लेग पैंट्स पुराने वक्त में गर्मियों में महिलाओं या फिर लड़कियों द्वारा पहने जाते थे. लेकिन ये एक बार फिर से ट्रेंड में हैं और अब इन्हें सभी सीजन में महिलाएं पहनना पसंद करती हैं.
ये काफी हल्के होते हैं और किसी भी सीजन में इन्हें आसानी से कैरी किया जाता है. कुछ समय पहले तक वाइड लेग पैंट्स को केवल एक या दो तरह से ही कैरी किया जाता था. लेकिन आज आप इन्हें टैंक टॉप से लेकर कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं और हर बार एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं. वाइड लेग पैंट्स (Wide Leg Pants) या फिर प्लाजो (Palazzo)में काफी वैराइटी में मौजूद हैं.
इनका अपना एक अलग ही ग्रेस होता है और शायद इसलिए ये सभी महिलाओं की वार्डरोब का एक अहम हिस्सा बन गई हैं. यहां तक कि सेलेब्स भी इन्हें बहुत पसंद करते हैं. दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, श्रद्धा कपूर और मानुषी छिल्लर से लेकर भूमि सोनाक्षी सिन्हा तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इन वाइड लेग पैंट्स में नजर आ चुकी हैं.
अगर आपको वाइड लेग पैंट्स को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने के बारे में नहीं पता है तो चलिए आज हम आपको सेलेब के कुछ वाइड लेग पैंट्स लुक दिखाते हैं ताकि आपको इसे स्टाइल करने के आईडिया के बारे में पता चल सके –
(1) आपने वाइड लेग पैंट को शर्ट के साथ तो कई बार कैरी किया होगा, लेकिन अगर आप इसे स्टाइल करने का एक नए आईडिया ढूंढ रही हैं तो ऐसे में आप दीपिका पादुकोण के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं.
Similar products from this look –
(2) जब वाइड लेग पैंट के साथ सेफ स्टाइलिंग की बात हो तो इसके साथ क्रॉप्ड टॉप लुक कभी भी फेल नहीं हो सकता. आप केजुअल्स से लेकर आउटिंग तक में क्रॉप्ड टॉप के साथ वाइड लेग पैंट को पहन सकती हैं.
Similar products from this look –
(3) कियारा नियोन मोनोटोन वाइड लेग पैंट लुक में दिखाई दे रही हैं. अपने इस लुक को कियारा ने खूबसूरत सनग्लास के साथ कंप्लीट किया है.
Similar products from this look –
(4) भूमि पेडनेकर ने साबित कर दिया है कि ऑल ब्लैक लुक कभी भी बुरा या खराब नहीं लगता है और इसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
Similar products from this look –
ये भी पढ़ें –
- प्रेगनेंसी में भी अगर दिखना है मॉडर्न तो पहनिए ये 5 आउटफिट्स
- बॉलीवुड दीवाज की तरह इन गर्मियों में अपनी वार्डरोब को फ्लोरल प्रिंट से महकाइए
(5) वाइड लेग पैंट की एक खास बात यह है कि इसे किसी भी ओकेजन में आसानी से पहना जा सकता है. अगर आप ऑफिस में वाइड लेग पैंट पहनकर अपने लेडी बॉस अवतार को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में वाइड लेग पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर को पेयर करें.
Similar products from this look –
(6) जवानी जानेमन की एक्ट्रेस अलाया एफ इस तस्वीर में सीक्विंड वाइड लेग जंपसूट में दिखाई दे रही हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
Similar products from this look –
(7) अगर आपको स्पोर्टी लुक चाहिए तो आप मानुषी छिल्लर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इसमें वह वाइड लेग पैंट्स में ही नजर आ रही हैं.
Similar products from this look –
(8) श्रद्धा कपूर इस पैंट सूट लुक में बहुत ही शानदार लग रही हैं. डे टाइम में आउटिंग के लिए आप इस मल्टीकलर क्रॉप टॉप को पिंक वाइड लेग पैंट के साथ पहनें.
Similar products from this look –
(9) अगर आप घर पर हैं और वाइड लेग पैंट्स में केजुअल और कंफर्टेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में प्लेन व्हाइट टी-शर्टके साथ आप इसे बेहद आसानी से पेयर कर सकती हैं.
Similar products from this look –
(10) दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इस वाइड लेग पैंट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और आप भी इस लुक को आसानी से ट्राई कर सकती हैं.
Similar products from this look –
ये भी पढ़ें –
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –