गर्मियों में होठों की देखभाल कैसे करें..?

गर्मियों में होंठों की देखभाल कैसे करें..?

गर्मियों में होठों की देखभाल करने के टिप्स – 

गुलाबी, मुलायम होंठ आपकी मुस्‍कुराहट में चार चांद लगाते हैं. साथ ही इससे आपके चेहरे की सुंदरता भी बढ़ती है. हालांकि कई बार मौसम का असर होंठों पर भी पड़ता है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर आपके होठों पर देखने को मिलता है. इस मौसम में होठों की नमी कम हो जाती है. गर्मियों में होठों

तेज गर्म हवाएं होठों से मॉश्चुराइजर छीन लेतीं हैं और आपके होठ रुखे और बेजान दिखने लगते हैं. इस प्रॉब्लम से बचने के लिए स्किन केयर रूटीन की तरह ही, आपके होठों को भी डेली केयर की जरूरत होती है. ताकि इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सके और इनका रंग भी काला न पड़े. गर्मियों में होठों

इसलिए आइए जानते हैं ऐसे कमाल के और आसान नुस्खे, जिन्हें नियमित तौर पर अपनाने से आप पा सकती हैं सुंदर और मुलायम होंठ –

(1) अक्सर लोगों को लगता है कि होठों का फटना केवल गर्मी की समस्या है, लेकिन सच्चाई ये है कि होठ सर्दी से ज्यादा गर्मी में फटते हैं. गर्मियों में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से होंठ सूखने लगते हैं. ऐसे में होठों पर लिप बाम लगाएं और अपनी उंगली की मदद से होठों की धीरे धीरे मसाज करें. इससे होंठ मुलायम रहेंगे.

गर्मियों में होठों

(2) अपने आहार में विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर चीजें जोड़ें. हरी पत्तेदार सब्जियां और मौसमी फल नियमित रूप से खाएं. इसके अलावा होठों की देखभाल के लिए पानी खूब पीना चाहिए, ताकि आपके होठ और त्वचा में रूखापन न आए.

(3) दूध की मलाई में नींबू का रस मिला कर होठों की मसाज करने से होठों को मॉश्चर मिलता है. यदि होंठों के आस-पास की त्वचा ज्यादा फटती है तो दिन में कई बार मलाई में शहद मिलाकर धीरे-धीरे मालिश करें.

(4) हर दिन सोने से पहले अपने होठों पर नारियल के तेल की 3-4 बूंदों में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इसे रात भर लगा रहने दें. नींबू डार्कनेस और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें –

(5) होंठों को मुलायम रखने के लिए आप अपने होठों पर शहद, चीनी और नींबू का रस भी लगा सकते हैं. इससे होंठ मुलायम रहेंगे और उनमें दरार भी नहीं पड़ेगी.

गर्मियों में होठों

(6) गर्मियों में होठों का काला पड़ना आम बात है. हालांकि, केसर और दही को मिलाकर रोजाना 2-3 बार लगाने से आपके होठों का प्राकृतिक रंग बरकरार रहेगा. गर्मियों में होठों

(7) जब आप सवेरे अपने दांतों पर ब्रश करते हैं तभी हल्के हाथों से अपने होठों पर भी ब्रश करें. इससे आपके होठों पर से ड्राइ स्किन रिमूव हो जाएंगे और होठों पर रक्त संचार भी बढ़ जाएगा. गर्मियों में होठों

(8) जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होठों पर लगाएं. तीन-चार दिन नियमित उपचार करने पर आपके होठों की दरारें भरने लगेंगी. गर्मियों में होठों

(9) फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए सरसों के तेल में थोड़ी सी हल्दी मिला कर होठों पर इससे मसाज करें. इससे होंठ मुलायम बने रहेंगे और फटेंगे नहीं. गर्मियों में होठों

(10) दूध में पाए जाने वाले तत्व कैल्शियम, रेटिनॉल, लैक्टोज आदि होठों की त्वचा को पोषण देकर होठों की चमक को बनाए रखते हैं. इसलिए अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर होठों के लिए रोजाना दूध का सेवन करें. गर्मियों में होठों

(11) गुलाबी होंठ पाने के लिए आप कुटी हुई गुलाब की पंखुड़ियों और दूध की मलाई के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. गर्मियों में होठों

गर्मियों में होठों

(12) नींबू होठों के कालेपन को दूर करने के लिए एक अच्छा घरेलू नुस्खा है. नींबू के रस को नियमित रूप से रात को सोने से पहले होठों पर लगाएं. इस उपाय को कम से कम दो महीने तक करें. जरूर फायदा मिलेगा. गर्मियों में होठों

(13) चेहरे को तरोताजा बनाए रखने के लिए जिस तरह से उसे एक्सफोलिएट करते हैं उसी तरह होठों को भी सुंदर और फ्रेश बनाए रखने के लिए उसे हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें. उसके लिए सही स्क्रब का इस्तेमाल करें. गर्मियों में होठों

आइए जानते हैं लिप स्क्रब बनाने की विधि –

ये लिप स्क्रब बनाने के लिए नारियल तेल, शहद और ब्राउन शुगर में गुनगुना पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करें. अब इसे अपने होंठ पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. दो से तीन मिनट तक मसाज करने के बाद होठों को गुनगुने पानी से धो लें. नारियल तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और फैटी एसिड त्वचा को पोषण देते हैं तो वहीं चीनी एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करती है. गर्मियों में होठों

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here