गर्मियों में त्वचा को ठंडक और ग्लो देने के लिए लगाएं ये होममेड फेस पैक

गर्मियों में त्वचा को ठंडक और ग्लो देने के लिए लगाएं ये होममेड फेस पैक

होममेड फेस पैक (Homemade face pack) –

गर्मियां बढ़ती जा रही हैं और ऐसे में चेहरे को चमकदार बनाए रखने के लिए त्वचा में नमी बनाए रखना और उसका पोषण बेहद जरूरी है. इस मौसम में चेहरे पर जलन, खुजली और रैशेज होना आम है. लेकिन अगर कोई एक चीज है जो सबसे ज्यादा परेशान करती है तो वह है ड्राई स्किन (Dry Skin) की दिक्कत. स्किन इतनी रूखी-सूखी हो जाती है कि फटी हुई दिखने लगती है. होममेड फेस पैक

सूरज के संपर्क में आने, गंदगी और प्रदूषण के कारण त्वचा पर टैन हो जाता है. इसके अलावा मुंहासे और सनबर्न जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं. ऐसे में त्वचा का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है. गर्मियों में चेहरे का निखार (Glow) बरकरार रखने के लिए लोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट्स का असर अक्सर गर्मी के कहर को मात देने से चूक जाता है और कुछ समय बाद फेस डल लगने लगता है. होममेड फेस पैक

होममेड फेस पैक

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए और चेहरे की स्किन को ठंडक देने के लिए घर में ही उपलब्ध प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके आप कई तरह के होममेड फेस पैक बना सकते हैं. ये फेस पैक न केवल टैनिंग दूर करने का काम करेंगे बल्कि ये त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो लाने में भी मदद करेंगे. होममेड फेस पैक

इसलिए आइए जानते हैं ऐसे 10 होममेड फेस पैक के बारे में जो गर्मी के मौसम में भी आपके चेहरे को रखेंगे फ्रेश और ठंडा ठंडा कूल कूल- 

(1) शहद, दही और गुलाबजल फेस पैक (Honey, Yogurt and Rose Water Face Pack) –

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद, पानी और गुलाबजल को मिलाएं. इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से धो लें. रूखी त्वचा के लिए ये फेस पैक बहुत फायदेमंद है. होममेड फेस पैक

लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इसे बनाते समय कम मात्रा में शहद का इस्तेमाल करें. दही त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है और गुलाबजल त्वचा को हाइड्रेट करता है.

(2) ककड़ी और शक्कर फेस पैक (Cucumber and Sugar Face Pack) – 

1 ककड़ी को छीलकर कद्दूकस कर लें. इसमें 1 टेबलस्पून शक्कर मिलाकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी. होममेड फेस पैक

होममेड फेस पैक

(3) आलू और दूध फेस पैक (Potato and milk face pack) –

गर्मियों में आलू फेस को ठंडा रखने के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बे दूर करके निखार लाने के लिए असरदार नुस्खा है. इस फेस पैक से स्किन ग्लोइंग और फ्रेश भी नजर आती है.

इसके लिए एक आलू के रस में कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस फेस पैक को आप हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

(4) मिक्स फ्रूट फेस पैक (Mix fruit face pack)-

केला, सेब, पपीता और संतरे को एक साथ मैश करके तब तक मिक्स करें जब तक कि एक अच्छा सा पेस्ट तैयार न हो जाए. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें और उसके बाद अपने चेहरे पर फ्रूट एसिड्स का कमाल देखें.

होममेड फेस पैक

ये भी पढ़ें –

(5) तरबूज और दही फेस पैक (Watermelon and Yogurt Face Pack) –

अगर आप गर्मियों में तरबूज और दही का फेस पैक लगाते हैं तो ये आपको हाइड्रेट रखेगा क्योंकि इसमें 95 प्रतिशत तक पानी होता है. दही और तरबूज का फेस पैक बनाने के लिए आप तरबूज के टुकड़ों और दही को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. होममेड फेस पैक

इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट सूखने दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे साफ पानी से धो लें. तरबूज फेस पैक स्किन के एक्सट्रा ऑयल को निकालता है, स्किन को टाइट बनाता है. साथ ही स्किन को सन डैमेज से बचाकर झुर्रियों व झाइयों से भी बचाता है. होममेड फेस पैक

(6) मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल फेस पैक (Multani Mitti and Rose Water Face Pack)-

मुल्तानी मिट्टी को उसके गुणों के चलते लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है. गर्मियों में तो ये शरीर को ठंडक देने के लिए ही जाना जाता है और ऑयली त्वचा के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद है. होममेड फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाएं. इसे त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. आपको चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा. होममेड फेस पैक

होममेड फेस पैक

(7) गुलाबजल और चंदन फेस पैक (Rose water and sandalwood face pack) –

चंदन की तासीर बहुत ठंडी होती है, त्वचा पर इसे लगाने से ठंडक मिलती है. चंदन चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने, मुहांसों को दूर करने में भी कारगर होता है. गुलाबजल के साथ चंदन मिलाकर लगाने से चेहरे में ग्लो आने लगता है और चेहरा खिला-खिला नजर आता है. होममेड फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. चंदन और गुलाबजल फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाता है और यह सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है. होममेड फेस पैक

(8) एलोवेरा जेल और नींबू फेस पैक (Aloe vera gel and lemon face pack) –

स्किन को नमी और पोषण देने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है और नींबू त्वचा को टाइट बनाते हुए रंगत निखारता है. आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच ही नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोएं. यह फेस पैक चेहरे से तेल हटाने में भी मदद करता है. होममेड फेस पैक

होममेड फेस पैक

(9) खीरा और एलोवेरा फेस पैक (Cucumber and aloe vera face pack) –

खीरे में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए और एंटी ऑक्सीडेंट एजेंट चेहरे की डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर फ्रेश और चमकदार बनाने में मदद करते हैं. वहीं, एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से युक्त एलोवेरा दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करके फेस को मॉइश्चाइज रखने का काम करता है.

इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 कद्दूकस किए हुए खीरे में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. फिर 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

(10) ओट्स और बादाम फेस पैक (Oats and Almonds Face Pack) –

इस फेस पैक को बनाने के लिए 10 बादाम रातभर भिगोकर रखें. सुबह इनका पेस्ट बन लें. इसमें एक चम्मच ओट्स और थोड़ा सा दही मिलाएं. इसमें गुलाबजल मिलाएं. सारी सामग्री अच्छे से मिलाएं. इसे त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से धो लें. होममेड फेस पैक

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here