जान लीजिये नेलपेंट लगाने का सही तरीका क्या है, दूर से ही चमक उठेंगे हाथ

जान लीजिये नेलपेंट लगाने का सही तरीका क्या है, दूर से ही चमक उठेंगे हाथ

नेलपेंट लगाने का तरीका – 

अधिकतर महिलायें केवल अपने चेहरे पर ही ध्यान देती हैं और उसे खूबसूरत बनाने के लिए बहुत कुछ करती भी हैं और इसके लिए वह मेकअप का भी सहारा लेती हैं. महिलायें अपने हाथों या पैरों की तरफ ध्यान नहीं देती जो कि उनके लुक को खराब कर देते हैं. इसके लिए महिलाओं को चेहरे के साथ-साथ अपने हाथ और पैरों पर भी ध्यान देना चाहिए.

नेलपेंट लगाने का तरीका
Method of applying nailpaint

हाथों की खूबसूरती निखारने में नेलपेंट का एक अहम् रोल होता है. लंबे-लंबे नाखूनों पर रंग-बिरंगे नेल पेंट लगाना  सभी महिलाओं को अच्छा लगता है. लेकिन यही सुंदर हाथ तब खराब दिखने लगते हैं जब आपकी नेल-पेंट लगाने के एक-दो दिनों में ही आधी-अधूरी निकलने लगती है. ऐसे में हमको लगता है कि शायद नेलपेंट की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि वास्तव में नेलपेंट लगाने का भी एक तरीका होता है.

अगर आप चाहती हैं कि आपकी नेल-पॉलिश ज्यादा दिनों तक टिकी रहे तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स और टिप्स बतायेंगे जिन्हें अपनाने से आपकी नेलपेंट अधिक समय तक टिक पायेगी –

नेलपेंट लगाने का तरीका – 

ट्रिक्स –

नेलपेंट लगाने का भी तरीका होता है जिससे यह अधिक समय तक टिक पाती है. ये कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप नेलपेंट सही तरह से लगा सकती हैं –

  • नेलपेंट लगाने से पहले अपने नेल्स को अच्छी तरह साफ कर लें. नेल पेंट रिमूवर से अपनी पहले लगी हुई नेलपेंट को साफ करें. यदि कोई नेलपेंट न भी लगी हो, फिर भी आप नेलपेंट रिमूवर से नेल्स की सफाई करें.
  • नेल्स साफ करने के बाद अपने नेल्स को बेस कोट की मदद से तैयार करें. अधिकतर लोग अपने नेल्स पर सीधे ही नेलपेंट लगा लेते हैं जो कि एक गलत तरीका होता है. नेलपेंट लगाने से पहले नेल्स पर ट्रांसपरेंट बेस कोट लगायें उसके बाद ही अपनी पसंद की नेलपेंट लगायें.

नेलपेंट लगाने का तरीका

  • नेलपेंट के हमेशा पतले कोट्स ही लगाएँ. पतले कोट्स, मोटे कोट्स की तुलना में अधिक समय तक टिकते हैं इसलिए दो मोटे कोट्स की तुलना में तीन पतले कोट्स लगाएं.
  • नेल पॉलिश लगाने के बाद टिप को पॉलिश करना न भूलें. इससे भी नेल पॉलिश उखडऩा कम हो जाएगा.
  • टॉपकोट हमेशा आपके मैनीक्योर की लाइफ बढ़ाता है. आप बेस कोट को ही टॉपकोट की तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. नाखूनों के किनारों और उसके चारों ओर टॉपकोट को ब्रश करना न भूलें.
  • नेलपेंट लगाने के बाद इसे सूखने में कुछ वक्त लगता है. नेलपेंट सूखने तक कोई काम न करें वरना नेलपेंट खराब हो सकती है. जब नेल पॉलिश अच्छी तरह से सूख जाए तो नेल्स को ठंडे पानी में डुबोएं और लोशन लगाएं. इससे नेलपेंट चिकनी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें –

टिप्स –

नेलपेंट लगाने के तरीके के बाद कुछ ऐसे टिप्स भी जानने जरूरी होते हैं जिनकी मदद से हम अपनी नेलपेंट को अधिक समय तक टिका रहने दे सकते हैं –

  • कभी भी पहले से नेलपेंट लगे नेल्स पर दोबारा नेलपेंट ना लगाएं. अगर आप नेलपेंट लगा रही हैं और आपको नेल्स पर पहले से थोड़ी बहुत नेलपेंट लगी हुई है तो आप पहले रिमूवर की मदद से उसे क्लीन करें. उसके बाद ही आप नेलपेंट लगायें.
  • नेलपेंट लगाने से पहले ट्रांसपेरेंट बेस कलर भी लगाएं. ट्रांसपेरेंट बेस के ऊपर नेलपेंट लगाने से वह ज्यादा दिन तक टिकी रहती है. नेलपेंट लगाने का तरीका – 
  • नेलपेंट लगाते समय अगर नेलपेंट नेल्स पर इधर-उधर फैल जाती है तो नाखून के चारों तरफ के आस-पास की स्किन पर वैसलीन की एक पतली लेयर लगाए. फिर अपनी पसंद की कोई भी नेल पॉलिश लगाये.

 

  • अगर नेल्स में गंदगी ज्यादा है तो नेल पेंट लगाने से पहले सिरके वाले पानी में डुबोकर रखें. इससे नेल पेंट लगाने में आसानी होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
  • अपने स्किन कलर के अनुसार ही नेल पेंट के कलर का चुनाव करें. ऐसा नेल पेंट ले जिससे आपके हाथ डल न लगे. अगर आपके हाथ गोरे हैं तो आप रंग-बिरंगे कलर का चुनाव करें. अगर आपके हाथ का कलर डल हैं तो आप थोड़े से शाइनी कलर का चुनाव कर सकती हैं.
  • अक्सर नेल पेंट लगाते वक्त नेल कलर हमारे नेल्स के आस- पास भी लग जाता है. उसे हटाने के लिए ईयर बड्स लें. फिर उसे नेल रिमूवर में डिप कर धीरे-धीरे एक्सट्रा नेल पेंट रिमूव करें. नेलपेंट लगाने का तरीका – 
  • नेल पेंट लगाने के बाद उसे अच्छे से सूखने दें। इसके बाद अपने हाथों को बर्फ के ठंडे पानी में कुछ सेकंड के लिए रखें.
  • अपने हाथों पर समय-समय पर मेनिक्योर करवाती रहें. जिससे हाथो की मसाज तो होगी ही साथ ही हाथों को मॉइस्चर  भी मिलता रहेगा और आपके नेल्स क्लीन रहेंगे.

ये जरूरी टिप्स अपनाकर आप अपनी नेलपेंट को अधिक समय तक अपने नेल्स पर टिका कर रख सकती हैं. वैसे अगर हाथों व नेल्स की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाये तो यह बिना नेलपेंट के ही काफी खूबसूरत लगेंगे. अगर आप इनकी खूबसूरती और बढ़ाना चाहती हैं तो आप इसके लिए नेलपेंट का उपयोग कर सकती हैं. नेलपेंट लगाने का तरीका –

ये भी पढ़ें –

                 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here