घर में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें इन बातों का

घर में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें इन बातों का, वरना हो सकता है नुकसान

मनी प्लांट (Money plant) – 

घर में सुख एवं समृद्धि भरा माहौल बना रहे, इसके लिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र ( Jyotish shastra ) में कई अहम बातों का उल्लेख किया गया है. ज्योतिष उपाय में पेड़ पौधों का बहुत योगदान होता है. इसलिए लोग अपने घर में कई तरह के पौधे लगाते हैं. अगर घर में हरे-भरे पौधे हों, तो सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है जो तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली के आगमन में सहायक होती है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ पौधे वास्तुदोष दूर करने के काम भी आते हैं. वास्‍तु में मनीप्‍लांट को बहुत ही खास माना जाता है. होम डेकोर के लिए भी मनीप्लांट बहुत पसंद किया जाने वाला पौधा है. यह एक ऐसा पौधा है जो न केवल घर को सुंदर बना सकता है बल्कि इससे घर में सकारात्मकता भी बनी रह सकती है.

मनी प्लांट

कहते हैं कि अगर मनी प्लांट की दशा और दिशा सही होती है तो आपका घर पैसों से भर जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है और पैसे की कमी कभी नहीं होती.

अगर आप भी मनी प्लांट (Money Plant Care Tips) अपने घर में लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान –

  • मनी प्लांट पूर्व या दक्षिण दिशा के कोने में लगाना सही रहता है. इससे परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. तो वहीं मनी प्लांट को कभी भी नॉर्थ ईस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  • वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट को घर की गैलरी, गार्डन या फिर अन्य जगह लगाते समय आग्नेय कोण में ही लगाना बेहतर रहता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर वालों में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. इतना ही नहीं घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है.
  • मनी प्लांट को ईशान कोण में रखने से आपके जीवन में तनाव ही आएगा. इसलिए ऐसा करने से बचें.
  • सूखा और मुरझाया हुआ मनी प्लांट घर में दुर्भाग्य लेकर आता है. इसके पत्ते कभी भी सूखने और मुरझाने नहीं चाहिए. अगर इसके पत्ते पीले या सफेद पड़ जाएं तो इन पत्तों को तोड़कर हटा दें क्योंकि मनी प्लांट के पत्तों का पीला पड़ना आपके घर के लिए अशुभ संकेत हो सकता है. इसके लिए इन्हें समय-समय पर पानी देते रहें.

मनी प्लांट

  • आप मनी प्लांट घर के बाहर, बालकनी, छत आदि पर लगा सकते हैं. वैसे मनी प्लांट को घर के बाहर लगाया जाता है, जिससे घर की शोभा दोगुनी हो जाती है.
  • ध्यान रखें कि मनी प्लांट जमीन पर न फैला हो. यह एक बेल है इसलिए इसे ऊपर की तरफ चढ़ने देना चाहिए अन्यथा घर में वास्तु दोष बढ़ता है. साथ ही घर भी बिखरा हुआ महसूस हो सकता है.

ये भी पढ़ें –

  • मनी प्लांट को नीले या हरे रंग की कांच की बोतल में लगाना चाहिए. माना जाता है कि इस तरह लगी हुई मनी प्लांट धन को आकर्षित करती है.
  • कच्ची जमीन में इस प्लांट को लगाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर घर में कच्ची जमीन मौजूद नहीं है, तो मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए. वैसे आप मनी प्लांट को मिट्टी के गमले में भी लगा सकते हैं.
  • मनी प्लांट को उत्तर प्रवेश द्वार पर रखने से आय के नए स्रोत और करियर के कईं अवसर हासिल होते हैं.

मनी प्लांट

  • मनी प्लांट के साथ कुछ लोग कांटेदार पौधे लगा देते हैं ऐसे में मनी प्लांट फलता-फूलता तो है लेकिन इससे किसी तरह का विशेष लाभ आपको प्राप्त नहीं होता, ऐसे में घर में मनी प्लांट लगाया है तो उसके सामने कांटेदार पौधे कभी न लगाएं.
  • जब आप मनी प्लांट की खरीदारी कर रहे हों, तो ध्यान रखें कि पत्ते दिल के आकार के हों. ये धन, समृद्धि को आकर्षित करता है और स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा देता है.
  • यदि आपने अपने घर में मनी प्लांट लगाया है तो उसे कभी भी किसी और को नहीं देना चाहिए या यूं कहें कि मनी प्लांट की टहनी तोड़कर किसी को उनके घर में उगाने के लिए नहीं देनी चाहिए ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. कहते हैं मनी प्लांट की टहनी कोई चोरी करके ले जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है.
  • मनी प्लांट को किसी भी लाल रंग की सतह और लाल रंग की चीजों से दूर रखना चाहिए. माना जाता है कि लाल रंग की वस्तुओं के पास मनी प्लांट रखने से इसका असर उल्टा होने लगता है और घर में धन का अभाव हो जाता है.
  • अपने मनी प्लांट के लिए एक बड़े गमले का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे उन्हें तेजी से और अधिक हरियाली बढ़ने में मदद मिलेगी. वास्तु के अनुसार, पत्ते जितने हरे होंगे, आपकी आर्थिक स्थिति उतनी ही बेहतर होगी.

मनी प्लांट

  • सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट में खाद नहीं डालना चाहिए. वहीं गर्मियों में आप इसमें कभी-कभी लिक्विड नाइट्रेट वाला खाद डाल सकते हैं. हर दो दिन पर इस पर पानी के छींटे डालते रहें. इसमें बहुत ज्यादा पानी ना डालें वरना मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here