यूनिक बेबी नेम की तलाश कर रहे हैं तो इन सेलिब्रिटीज की बेबी गर्ल के नाम से लें इंस्पीरेशन
यूनिक बेबी नेम (Unique baby name) –
हर महिला और पुरुष जीवन में कभी न कभी माता-पिता जरूर बनना चाहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि संतान का सुख सबसे बड़ा सुख होता है. हालांकि, पहले से यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल है कि आने वाला बच्चा बेटा होगा या बेटी. मगर माता-पिता बनने की एक्साइटमेंट में लोग पहले से ही बच्चे के लिए प्यारा सा नाम तलाशने में लग जाते हैं. यूनिक बेबी नेम
हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनके घर में जन्में बच्चे का ऐसा अनोखा नाम (Unique baby name) हो कि लोग तुरंत उस नाम का मतलब पूछें. माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम ऐसा हो, जिसको सुनते ही लोगों के मुँह से “वाह” निकल जाए.आम घरों में तो ऐसा कम होता है लेकिन बॉलीवुड की कुछ हस्तियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी बेटियों के नाम ऐसे रखें हैं, जिन्हें सुनते ही आपके गूगल करना पड़ सकता है.
अगर आप बेटी की चाहत रखते हैं या फिर आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है, तो आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज की बेटियों का नाम और उसका अर्थ बताएंगे, जिन्हें आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं –
(1) मेहर धूपिया बेदी (Mehr dhupia bedi) –
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी ने अपनी बेटी का नाम मेहर धूपिया बेदी रखा है. मेहर का अर्थ होता है – दया या कृपा. यह एक पंजाबी शब्द है और आप भी अपनी बेटी को यह नाम दे सकते हैं. यूनिक बेबी नेम

(2) समीशा शेट्टी कुंद्रा (Samisha shetty kundra) –
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपनी बेटी का नाम समीशा शेट्टी रखा है. समीशा के नाम से दो अर्थ निकलते हैं. सा का संस्कृत में मतलब होता है – ‘पास होना’ और मिशा का रशियन में मतलब होता है – ‘भगवान जैसा कोई’, यानि की भगवान जैसा कोई आपके पास होना. आप भी अपनी बेटी के लिए ये नाम चुन सकते हैं क्योंकि बेटियां वाकई बहुत स्पेशल होती हैं.

(3) सायरा भूपति (Saira bhupathi) –
बॉलीवुड में जब बात खूबसूरत अभिनेत्रियों की होती है तो लारा दत्ता का नाम इस सूची में शामिल होता है. लारा दत्ता, टेनिस स्टार महेश भूपति की पत्नी हैं और उनकी बेटी का नाम सायरा है. सायरा नाम पढ़ने के बाद आपके दिमाग में भी ख्याल आया होगा कि आखिर इस नाम का क्या मतलब है तो आइए बताते हैं इस नाम का मतलब. यूनिक बेबी नेम
सायरा का मतलब होता है – राजकुमारी. वाकई बेटियां अपने माता-पिता की राजकुमारी ही होती हैं. आप भी यह नाम अपनी बेटी का रख सकते हैं. यूनिक बेबी नेम

(4) इनाया नौमी खेमू (Inaya naumi khemu) –
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. इनाया का मतलब होता है – अल्लाह का तोहफा और नौमी को नवरात्रि का नौंवा दिन कहा जाता है. दोनों के ही अर्थ बहुत ही प्यारे हैं. यूनिक बेबी नेम

ये भी पढ़ें – यूनिक बेबी नेम
- छोटे बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे ये 10 टीचिंग ऐप्स
- ADHD क्या है..? जानिए बच्चों में होने वाली इस गंभीर बीमारी के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
(5) आराध्या बच्चन (Aaradhya bachchan)-
बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट जोड़ियों में से एक और बच्चन परिवार के सदस्य एश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी का नाम है आराध्या. आराध्या नाम सुनने के बाद अक्सर लोग गूगल करने बैठ जाते हैं कि आखिर इस नाम का मतलब क्या है. आराध्या नाम का मतलब है – पूजा, भगवान गणेश का आशीर्वाद. यूनिक बेबी नेम

(6) अदिरा चोपड़ा (Adira chopra) –
रानी मुखर्जी और अदित्य चोपड़ा की बेटी का नाम अदिरा चोपड़ा है. इस नाम का अर्थ होता है – बिजली, मजबूत या फिर चंद्रमा. यूनिक बेबी नेम

(7) न्यासा देवगन (Nysa devgan) –
जब भी बात बॉलीवुड के सबसे हिट कपल्स की होती है तो उसमें काजोल और अजय देवगन की जोड़ी नाम बड़े ही अदब से लिया जाता है. काजोल और अजय की बेटी का नाम न्यासा है. न्यासा नाम सुनकर सर पकड़कर न बैठें क्योंकी न्यासा नाम का मतलब है – सरोवर और शक्ति के प्रकार. यूनिक बेबी नेम

(8) वामिका कोहली (Vamika kohli) –
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. वामिका नाम का मतलब देवी दुर्गा होता है. आप भी देवी दुर्गा के अन्य नामों पर अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं जैसे कि भावप्रीता, आर्या, चित्रा, रत्नप्रिया, दक्षकन्याआदि. यूनिक बेबी नेम

(9) इकरा दत्त (Iqra dutt) –
बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक संजय दत्त अपनी कड़क पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. संजय और मान्यता की बेटी का नाम है इकरा. इकरा भले ही आपको मुस्लिम नाम लग रहा हो लेकिन इसका हिंदू अर्थ बड़ा ही खास है. इकरा नाम का मतलब है – अध्ययन, पढ़ें. यूनिक बेबी नेम

(10) नितारा कुमार (Nitara kumar) –
बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक और सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर हैं अक्षय कुमार. जिनकी पर्सनैलिटी देखकर एनर्जी का संचार होता है. ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन उनकी ब्यूटी आज भी कई लोगों को अपना फैन बनाने के लिए काफी है. अक्षय और ट्विंकल की बेटी का नाम है नितारा. नितारा नाम का मतलब है – जमीन से जुड़ा हुआ. यूनिक बेबी नेम

ये भी पढ़ें – यूनिक बेबी नेम
- छाछ से बाल धोने से मिलेगा बालों की हर समस्या से छुटकारा
- एक्ट्रेस निआ शर्मा के ये आई मेकअप लुक आपको दीवाना बना देंगे