छोटे बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे ये 10 टीचिंग ऐप्स
बच्चों के लिए टीचिंग ऐप्स –
अगर आप भी किसी छोटे बच्चे की मम्मी हैं, तो जरूर आप भी यह सोचती होंगी कि कैसे आपका बच्चा जल्दी से जल्दी अक्षरों की पहचान करना और शब्द पढ़ना सीख जाए. दरअसल टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीवन में ऐसी जगह बना ली है कि अब बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई करने लगे हैं. वे ऑनलाइन विडियोज देखकर और सुनकर बेसिक वैल्यूज समझने की कोशिश करते हैं. टीचिंग ऐप्स
इसलिए मोबाइल से चिपके रहने वाली जनरेशन के लिए आप भी ये 10 टीचिंग ऐप्स डाउनलोड कर सकती हैं –
(1) Funbrain jr –
यह प्री स्कूल के बच्चों के लिए है. इससे वे नंबर्स, अल्फाबेट्स और शेप्स बनाना सीखते हैं, जैसे पूल को भरने के लिए अल्फाबेट्स लिखे पाइप्स को अरेंज करना, सबसे बड़े नंबर्स वाले गुब्बारे को फोड़ना, कोई पैटर्न पूरा करने के लिए सही फोटो सलेक्ट करना. टीचिंग ऐप्स
(2) Ria rabbit –
यह 0 से 6 साल के बच्चों के लिए है. Ria Rabbit का ऑडियो-विजुअल कंटेंट ऐसा है जो बच्चों को काफी एंगेज रखता है. यह मजेदार होने के साथ-साथ बच्चों में भारतीय संस्कृति को विकसित करता है.
(3) ABC Kid’s – Tracing & Phonics –
इस ऐप से प्री स्कूल के बच्चों को लिखने की प्रैक्टिस होती है. इसके द्वारा बच्चे अल्फाबेट्स पर ट्रेसिंग करके लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं. टीचिंग ऐप्स
(4) Kiddopia –
यह गेम्स का बेहतरीन स्वीट है जो इंटिग्रल लर्निंग प्रोवाइड करता है जैसे मैथ प्रोग्राम, लैंग्वेज स्किल्स, जनरल नॉलेज, क्रिएटिविटी ऐंड रोल प्लेइंग और सोशल इमोशनल लर्निंग इत्यादि. टीचिंग ऐप्स
ये भी पढ़ें –
- ADHD क्या है..? जानिए बच्चों में होने वाली इस गंभीर बीमारी के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
- इन बच्चों की हरकतें तो देखिये, क्यूटनेस का भंडार हैं ये बच्चे
(5) Alpha Tots Alphabet –
यह अवॉर्ड विनिंग ऐप है. इसके द्वारा बच्चों को अल्फाबेट्स और उनसे बनने वाले शब्दों की जानकारी मिलती है. इसमें पजल्स, इंटरेक्टिव मिनी गेम्स और कविताएं हैं. टीचिंग ऐप्स
(6) Duolingo –
यह ऐप 6 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए है. अगर स्कूल में बच्चे कोई फॉरेन लैंग्वेज सीख रहे हैं, तो इस ऐप से उन्हें बहुत मदद मिलेगी. स्पैनिश, फ्रेंच, जरमन, इटैलियन, पोर्टुगीज आदि भाषाओं की बेसिक जानकारी इस ऐप से आपको मिलेगी. टीचिंग ऐप्स
(7) Read Me Stories –
बच्चों को कहानियां सुनना हमेशा से पसंद आता है. इस ऐप में रोजाना एक ई बुक एड की जाती है और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हर शब्द हाईलाइट होता चला जाता है, ताकि बच्चों को पढ़ने का भी अभ्यास हो सके. टीचिंग ऐप्स
(8) Endless Alphabet –
यह 3 साल से ऊपर के बच्चों के लिए मददगार है. इस ऐप से बच्चे नए-नए शब्द बनाना और उनकी स्पेलिंग याद करना सीखते हैं. इन गेम्स में कोई टाइम लिमिट नहीं है और ना ही स्कोरिंग का कोई झंझट है, इसलिए बच्चे स्ट्रेस फ्री हो कर इसे एंजॉय कर सकते हैं. टीचिंग ऐप्स
(9) Elmo Loves 123s –
बच्चों को 1-20 तक गिनती याद कराने, आसान एडिशन और सब्सट्रैक्शन की प्रैक्टिस कराने में यह ऐप काफी हेल्पफुल है. बच्चे इस ऐप की मदद से गिनती लिखने की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. इसके द्वारा वीडियोज, पजल्स और कलरिंग के लिंक पर भी जा सकते हैं. टीचिंग ऐप्स
(10) Kids Number Games For Toddlers-
बच्चों को कलर्स, नंबर्स और विभिन्न शेप्स की जानकारी देने के लिए इस ऐप में फ्रेंडली वॉयस गाइडेंस मौजूद है. टीचिंग ऐप्स
ये भी पढ़ें –
- बेटी की परवरिश करते समय हर माता पिता को ये 10 बातें ध्यान में रखनी चाहिए
- वैवाहिक जीवन में दरार के ये हैं 7 संकेत
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –