इन बच्चों की हरकतें तो देखिये, क्यूटनेस का भंडार हैं ये बच्चे
शरारती बच्चे –
बच्चे तो शरारती होते ही हैं. यह बात हम लोग अक्सर बच्चे की किसी शैतानी पर कह ही देते हैं. बच्चों की मासूमियत के आगे तो सब कुछ बेमानी है. उनकी शरारतें किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं. शरारती बच्चे
तो आइये आज हम आपको दिखाते हैं ऐसी ही कुछ फोटोज़, जिन्हें देखकर आप भी मुस्कुराए बिना रह नहीं पाएंगे –
लगता है सबको एक साथ आई है
थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है
देखो मम्मी मेरी पेंटिंग
समझ में नहीं आ रहा, ये तरबूज बड़ा है या मैं..?
छोटा इंजिनियर
सर मम्मी ने गाड़ी दिला दी पर हेलमेट नहीं दिलाया
दोनों को तभी चैन मिलता है जब मुँह में बॉटल लगी हो
अले पापा कुछ तो शर्म करो
देखो पापा मैंने सब पेंट कर दिया
अरे यार, ये बॉय तो मेरे जैसा दिख रहा है
ये भी पढ़ें – शरारती बच्चे
- ADHD क्या है..? जानिए बच्चों में होने वाली इस गंभीर बीमारी के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
- Christmas gift ideas for everyone | gift ideas for Christmas
अब लग रही है टीवी एकदम ब्रांड न्यू
फाइनली आज नूडल्स की दीवानी बच्ची मिल ही गई
इन लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए न जाने क्या क्या करना पड़ता है
कभी देखा है ऐसा भाईचारा
मल्टीटास्किंग का इससे बेहतर उदाहरण और कहीं नहीं मिल सकता
वर्क लोड इतना ज्यादा है कि छोटे नवाब अपना पजामा पहनना भी भूल गए
उफ गर्मी, हाय – हाय गर्मी
लगता है आज ये बच्ची अपने मम्मी पापा को कंगाल बना कर ही छोड़ेगी
आओ भाई, बाल्टी स्नान करें
लगता है अब तो जिम ज्वाइन करना ही पड़ेगा
ये भी पढ़ें – शरारती बच्चे
- दूल्हा दुल्हन की शादी के लिए ये फोटोशूट आइडियाज धमाल कर देंगे
- बच्चों को पॉटी ट्रेनिंग (potty training) कब से दें और कैसे दें..?