इन बच्चों की हरकतें तो देखिये, क्यूटनेस का भंडार हैं ये बच्चे

इन बच्चों की हरकतें तो देखिये, क्यूटनेस का भंडार हैं ये बच्चे

शरारती बच्चे – 

बच्चे तो शरारती होते ही हैं. यह बात हम लोग अक्सर बच्चे की किसी शैतानी पर कह ही देते हैं. बच्चों की मासूमियत के आगे तो सब कुछ बेमानी है. उनकी शरारतें किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं. शरारती बच्चे 

तो आइये आज हम आपको दिखाते हैं ऐसी ही कुछ फोटोज़, जिन्हें देखकर आप भी मुस्कुराए बिना रह नहीं पाएंगे –

 

शरारती बच्चे

लगता है सबको एक साथ आई है

 

शरारती बच्चे

थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है 

 

शरारती बच्चे

देखो मम्मी मेरी पेंटिंग 

 

शरारती बच्चे

समझ में नहीं आ रहा, ये तरबूज बड़ा है या मैं..?

 

शरारती बच्चे

छोटा इंजिनियर 

 

शरारती बच्चे

सर मम्मी ने गाड़ी दिला दी पर हेलमेट नहीं दिलाया 

 

शरारती बच्चे

दोनों को तभी चैन मिलता है जब मुँह में बॉटल लगी हो 

 

शरारती बच्चे

अले पापा कुछ तो शर्म करो 

 

शरारती बच्चे

देखो पापा मैंने सब पेंट कर दिया 

 

शरारती बच्चे

अरे यार, ये बॉय तो मेरे जैसा दिख रहा है

 

ये भी पढ़ें – शरारती बच्चे

 

शरारती बच्चे

अब लग रही है टीवी एकदम ब्रांड न्यू 

 

शरारती बच्चे

फाइनली आज नूडल्स की दीवानी बच्ची मिल ही गई 

 

शरारती बच्चे

इन लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए न जाने क्या क्या करना पड़ता है 

 

शरारती बच्चे

कभी देखा है ऐसा भाईचारा 

 

शरारती बच्चे

मल्टीटास्किंग का इससे बेहतर उदाहरण और कहीं नहीं मिल सकता 

 

वर्क लोड इतना ज्यादा है कि छोटे नवाब अपना पजामा पहनना भी भूल गए 

 

उफ गर्मी, हाय – हाय गर्मी 

 

लगता है आज ये बच्ची अपने मम्मी पापा को कंगाल बना कर ही छोड़ेगी 

 

आओ भाई, बाल्टी स्नान करें

 

लगता है अब तो जिम ज्वाइन करना ही पड़ेगा 

ये भी पढ़ें – शरारती बच्चे 

                 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here