कम बजट में ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो ये 7 टिप्स आपके बहुत काम आएंगे

कम बजट में ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो ये 7 टिप्स आपके बहुत काम आएंगे

ट्रैवलिंग (Travelling) – 

कुछ लोग घूमने-फिरने (Travel) के बेहद शौकीन होते हैं. जब तक वे महीने में एक बार कहीं घूमने नहीं चले जाते, तब तक उनका मन कहीं लगता ही नहीं है. ट्रैवलिंग शहरों की व्यस्त जिंदगी की जरूरत भी है, ताकि आप प्रदूषण और शोर-शराबे से दूर अपनों के साथ सुकून के कुछ पल बिता पाएं और यह बात तो बिलकुल सही है कि घूमने और नई जगहों को एक्स्प्लोर करने से हम तरोताजा होते हैं. साथ ही बहुत कुछ सीखते भी हैं. लेकिन कई बार रुपयों की परेशानी की वजह से घूमने का प्लान चौपट हो जाता है. ट्रैवलिंग

ट्रैवलिंग

वहीं अगर परिवार के साथ या दोस्तों व अधिक लोगों के साथ ट्रैवलिंग करनी हो तो भी खर्च ज्यादा हो जाता है. लेकिन अगर हम थोड़ी मेहनत और थोड़ा रिसर्च करें, इंटरनेट और सोशल मीडिया की मदद लें, तो घूमने का प्लान बजट में बना सकते हैं. एक बात का ख्याल रखिए कि किसी जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आपको खूब सारे पैसों की नहीं, बल्कि समझदारी की जरूरत होती है. आप थोड़ी सी समझदारी दिखाकर बजट में ट्रैवलिंग कर सकते हैं. ट्रैवलिंग

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको देंगे 7 ऐसे ट्रैवलिंग टिप्स जिनकी मदद से आप कम बजट में भी अपनी फेवरिट जगह पर घूमने जा सकते हैं – ट्रैवलिंग

(1) ट्रैवलिंग के लिए खोल लें अकाउंट (Open an account for traveling) –

ट्रैवलिंग के लिए हर महीने सेविंग्स करना बहुत जरूरी होता है. सैलरी अकाउंट या जनरल अकाउंट में सेविंग होना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए आप अलग से एक अकाउंट (Account) खुलवा लें और उसमें हर महीने कुछ न कुछ रुपये जमा करें. ऐसा करने से कुछ ही महीनों में आप अच्छा खासा अमाउंट (Amount) जोड़ लेंगे.

(2) ऑफ सीज़न में जाएं घूमने (Go in off season) –

अगर आपका कहीं जाने का मन है, लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो आप उस जगह पर ऑफ सीज़न में जाएं. ऐसे समय में जाने से होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक सभी में पैसे बच जाते हैं. इसके अलावा अन्य चीजें भी काफी सस्ती हो जाती हैं. ऑफ सीजन में ट्रैवलिंग करने से आपको वहां भीड़ भी कम मिलेगी, जिससे आप उस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएंगे.

ट्रैवलिंग

(3) कपड़ों पर फिजूलखर्ची न करें (Don’t spend money on clothes) –

ज्यादातर लोग ब्रांडेड कपड़ों (Branded Clothes) पर बहुत ज्यादा रुपये खर्च कर देते हैं. जोकि आपके ट्रैवलिंग के बजट को बिगाड़ देता है. अगर आप कपड़ों पर 10 हजार रुपये खर्च करने जा रहे हैं तो 7 हजार ही खर्च करें. ऐसा करने से 3 हजार रुपयों की बचत हो जाएगी. इस तरह की सेविंग (Savings) करके आप ज़्यादा जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें –

(4) सबसे पहले प्लान करें (Plan first) – 

अच्छी और सस्ती यात्रा के लिए पहले से ही ट्रिप को प्लान कर लेना चाहिए. इससे आपको समय मिल जाएगा लोकेशन को लेकर रिसर्च करने का. जैसे- जिस जगह पर आप जा रहे हैं वहां कौन से होटल में आप रुक सकते हैं. होटल कहां और कितना सस्ता मिल सकता है. वहां घूमने के लिए किस तरह के ट्रांसपोर्ट का सहारा आप ले सकते हैं. कहीं भी जाने से पहले उस जगह की अपने शहर से कनेक्टिविटी जरूर देखिए.

इंटरनेट से समय और दूरी को चेक करने के बाद फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जैसे – ट्रेन या बस की बुकिंग करा लीजिए. एडवांस बुकिंग से जहां अंतिम समय की भागदौड़ से बच जाते हैं, तो वहीं तत्काल या अन्य चार्जेज की भी बचत हो जाती है. प्लान न करने पर आपको लास्ट मिनट पर ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है.

ट्रैवलिंग

(5) महंगे होटल में न ठहरें (Don’t stay in expensive hotels) –

अगर आपके पास घूमने (Trip) के लिए ज्यादा रुपये नहीं हैं तो आप होटल (Hotel) के बजाय होम स्टे (Home Stay) या धर्मशाला में ठहर सकते हैं. आप ऐसी वेबसाइट्स को सर्च कर सकते हैं, जो होमस्टे या स्थानीय लोगों के घर पर ठहरने का अवसर प्रदान करती हैं.

अगर आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार रहता है, तो होटल में रहने की जगह उनसे बात करें और उनके साथ रह सकते हैं. ऐसा करने से आपके ज्यादा रुपये भी खर्च नहीं होंगे और घूमने का आनंद भी उठा पाएंगे.

(6) बस या ट्रेन से करें यात्रा (Travel by bus or train) –

ज्यादातर लोग घूमने के लिए अपनी कार (Car) से जाना पसंद करते हैं. कार में जाने पर पेट्रोल/डीजल का खर्च काफी बढ़ जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आप सस्ते में ही अपनी फेवरिट जगह को एक्सप्लोर कर लें तो आपको प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ट्रैवलिंग

फ्लाइट में जाने से पहले उस जगह के लिए बसों और ट्रेनों के रूट देख लें. बस और ट्रेन में आप आराम से रात की नींद पूरी करते हुए जा सकते हैं. ऐसा करने से रुपयों की बचत के साथ-साथ घूमने का भी असली मजा आएगा. ट्रैवलिंग

(7) खाने के लिए महंगे होटल्स से बनाएं दूरी (Make distance from expensive hotels to eat) –

कुछ जगहों पर खाना महंगा हो सकता है. ऐसे में जिस भी लोकेशन को घूमने गए हैं, वहां का लोकल फूड जरूर ट्राई करें. महंगे होटल में जाने के बजाए सस्ती जगह जा सकते हैं या आप ढाबे पर भी खाना खा सकते हैं. वहां का खाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि आपके बजट के लिए भी बहुत अच्छा होता है.

ट्रैवलिंग

रेस्टोरेंट या कैफे में बैठकर चाय और कॉफी पीने से अच्छा है कि आप किसी सस्ती जगह जाकर इसका आनंद लें और रात के खाने के लिए भी जगह चुनने से पहले घूम लें और आसपास की डेलिकेसी का पता कर लें. ट्रैवलिंग

यात्रा अपने आप में बेमिसाल होती है और दुनिया को देखने और समझने का एक नया आयाम देती है. इसलिए यात्राएं चलती रहनी चाहिए. किसी ने खूब कहा है – “सैर कर दुनिया की गालिब, यह जिंदगानी फिर कहां..जिंदगानी गर रही तो, नौजवानी फिर कहां ..।” ट्रैवलिंग

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here