नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने से माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है..?

नवरात्रि में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने से माँ दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है..?

नवरात्रि (Navratri) – 

नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा (Navratri) के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का विशेष धार्मिक महत्व है. इस दौरान लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं.

व्रत रखने के साथ अगर उस दिन के हिसाब से उसी रंग के वस्त्र धारण कर लिए जाएं, तो और भी ज्यादा शुभ होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि हर अलग दिन देवी को एक खास रंग पसंद होता है. जिसे पहनकर पूजा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं. नवरात्रि

नवरात्रि के नौ दिन जिस तरह मां के अलग-अलग स्वरूपों को उनकी पसंद का भोग लगाया जाता है. उसी तरह माता के भक्तों को 9 दिनों तक अलग-अलग रंग के कपड़े पहनकर मां की उपासना करनी चाहिए. नवरात्रि

इसलिए आइए जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान देवी मां की आराधना के लिए 9 दिन किन किन रंगों के कपड़े पहनना चाहिए –

(1) पहले दिन पहनें पीले रंग के कपड़े (Wear yellow colored clothes on the first day) – 

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि मां शैलपुत्री को पीला रंग बेहद पसंद होता है. इसलिए इस दिन पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है. नवरात्रि

नवरात्रि

(2) दूसरे दिन पहनें हरे रंग के कपड़े (Wear green colored clothes on the second day) – 

नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना होती है. धार्मिक मान्यता है कि माता ब्रह्मचारिणी को हरा रंग बेहद पसंद है. उनकी चुनरी और श्रंगार भी हरे रंग से किया जाता है. इसलिए नवरात्री के दूसरे दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर कर पूजा करनी चाहिए. नवरात्रि

नवरात्रि

(3) तीसरे दिन पहनें भूरे रंग के कपड़े (Wear brown colored clothes on the third day) –

नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. उन्हें भूरा रंग बहुत भाता है. इस दिन भूरे रंग के कपड़े पहनने से मां देवी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. नवरात्रि

नवरात्रि

(4) चौथे दिन पहनें नारंगी रंग के कपड़े (Wear orange colored clothes on the fourth day) –

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना की जाती है. मान्यता है कि उन्हें नारंगी रंग बहुत प्रिय है. उनकी पूजा के दौरान सारा श्रंगार भी नारंगी रंग के कपड़ों से किया जाता है. इसलिए पूजा के दौरान या दिनभर नारंगी रंग के कपड़े पहन सकते हैं. ये रंग ज्ञान और शांति का प्रतीक है. नवरात्रि

नवरात्रि

ये भी पढ़ें –

(5) पांचवे दिन पहनें सफेद रंग के कपड़े (Wear white colored clothes on the fifth day) –

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. माना जाता है कि मां स्कंदमाता को सफेद रंग से बेहद लगाव है. इसलिए उनकी पूजा करते हुए भक्तों को सफेद रंग के कपड़े जरूर पहनने चाहिए. नवरात्रि

नवरात्रि

(6) छठवे दिन पहनें लाल रंग के कपड़े (Wear red colored clothes on the sixth day) –

नवरात्रि के छठें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां कात्यायनी को लाल रंग काफी प्रिय है. इसे देखते हुए उनका श्रंगार भी लाल रंग के कपडों से किया जाता है. इसलिए इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर देवी की पूजा करनी चाहिए. श्रंगार के सामान में मां लाल रंग की चूड़ियों को पसंद करती हैं. नवरात्रि

नवरात्रि

(7) सातवें दिन पहनें नीले रंग के कपड़े (Wear blue colored clothes on the seventh day) –

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. उन्हें नीला रंग बहुत प्रिय है. उनकी प्रतिमा के वस्त्रों और पूजा के दूसरे सामानों का रंग भी नीला ही रखा जाता है. रात्रि के समय होने वाली इनकी विशेष पूजा में नीले रंग के कपड़े पहनने से देवी मां प्रसन्न होती हैं. नवरात्रि

नवरात्रि

(8) आठवें दिन पहनें गुलाबी रंग के कपड़े (Wear pink colored clothes on the eighth day) –

नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है. ऐसा मना जाता है कि उन्हें गुलाबी रंग से बेहद लगाव है. इसलिए महागौरी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के आठवें दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. ये रंग प्रेम, दया को दर्शाता है.

नवरात्रि

(9) नौवें दिन पहनें आसमानी रंग के कपड़े (Wear sky colored clothes on the ninth day) –

नवरात्रि का अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री का होता है. इस दिन आसमानी रंग या बैंगनी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. मां सिद्धिदात्री सब सिद्धियों को पूरी करती है. नवरात्रि

नवरात्रि

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here