रणबीर आलिया वेडिंग – रणबीर कपूर आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन में इमोशनल हुए नीतू कपूर और करण जौहर
रणबीर आलिया वेडिंग –
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया था. इतने सालों में आलिया भट्ट और करण जौहर की दोस्ती मजबूत हुई है. आलिया भट्ट, करण को एक फादर फिगर की तरह देखती और मानती हैं. 13 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर ने ही आलिया भट्ट के हाथ पर पहली मेहंदी लगाई, जिसे लगाते हुए वह काफी इमोशनल हो गए थे. करण, आलिया भट्ट को रणबीर कपूर की होते देख, थोड़े भावुक हो उठे. रणबीर आलिया वेडिंग
बॉलीवुड लाइफ को सूत्र ने बताया कि करण जौहर अपनी बेटी आलिया के हाथों पर रणबीर कपूर के नाम की जब मेहंदी लगा रहे थे तो वह काफी भावुक हो गए थे. करण, आलिया भट्ट को शादी के बंधन में बंधते देख बेहद खुश हैं. रणबीर कपूर की आलिया भट्ट बस होने ही वाली हैं, ऐसे में करण इमोशनल हो गए. आलिया भट्ट के हाथ पर सबसे पहले मेहंदी करण जौहर ने ही लगाई है. करण जौहर के लिए यह बेहद ही स्पेशल मोमेंट रहा. रणबीर आलिया वेडिंग
View this post on Instagram
इसके अलावा आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में नीतू कपूर भी इमोशनल हो गई थीं. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी. नीतू कपूर ने इस सेरेमनी में अपने वक्त को याद करते हुए कई किस्से साझा किए. ऋषि कपूर संग उन्हें अपनी मेहंदी के दिन याद आ गए. सोशल मीडिया पर भी नीतू कपूर ने ऋषि कपूर संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. नीतू और सोनी राजदान की बॉन्डिंग बेहद जबरदस्त है. दोनों ने परिवार वालों के साथ खूब फोटोज क्लिक कराईं. रणबीर आलिया वेडिंग
आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में करण जौहर के अलावा अयान मुखर्जी भी शामिल हुए थे. कपल के यह बहुत अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अदर जैन, अरमान जैन, करण जौहर, अयान मुखर्जी, पूजा भट्ट समेत श्वेता बच्चन भी वास्तु के बाहर स्पॉट हुए थे. सभी ने मेहंदी फंक्शन काफी एन्जॉय किया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे. रणबीर आलिया वेडिंग