रक्षा बंधन पर क्या गिफ्ट दें बहन को..? (Raksha bandhan gift ideas for sister)

रक्षा बंधन पर क्या गिफ्ट दें बहन को..? (Raksha bandhan gift ideas for sister)

रक्षा बंधन गिफ्ट आइडियाज (Raksha bandhan gift ideas)- 

रक्षा बंधन यानी भाई-बहन का त्यौहार. इस रिश्ते में जहां ढेर सारा प्यार होता है, वहीं तकरार भी खूब होती है. भले ही भाई-बहन का रिश्ता जैसा भी हो, लेकिन रक्षा बंधन के दिन सभी गिले-शिकवे मिटाकर दोनों एक हो जाते हैं. राखी का त्यौहार जोश और उत्साह भी लाता है. राखी का त्यौहार जितना बहनों के लिए खास होता है उतना ही भाईयों के लिए भी होता है.

ऐसे में जहां परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल रहता है, वहीं बहनें भाइयों की सलामती की दुआएं तो मांगती ही हैं, साथ ही यह भी ज़रूर एक्पेक्ट करती हैं कि उनका भाई उनके लिए बहुत ही स्पेशल गिफ्ट लाएगा. रक्षा बंधन के लिए बाजार तरह-तरह के गिफ्ट से सजा हुआ है पर रक्षा बंधन पर भाईयों की सबसे बड़ी टेंशन यह होती है कि बहन को क्या गिफ्ट दिया जाए जो उन्हें पसंद आए. रक्षा बंधन गिफ्ट

इसलिए ऐसे में अगर आप भी इसी उलझन में उलझे हुए हैं और आपने अभी तक अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है तो हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज (Rakshabandhan gift ideas for sister) लेकर आए हैं जो आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे – रक्षा बंधन गिफ्ट

(1) अगर आपकी बहन ब्यूटी कॉन्शियस है और पार्लर में कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं जैसे हेयर स्पा, बॉडी मसाज, बॉडी पॉलिशिंग आदि तो आप उनके लिए किसी अच्छे सैलून का अपॉइंटमेंट बुक करा के उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

 

(2) आप अपने बजट के अनुसार खास सन्देश लिखा चांदी का सिक्का गिफ्ट कर सकते हैं. चांदी का सिक्का भैया दूज, रक्षा बंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट गिफ्ट है. इस रक्षा बंधन आप अपनी बहन को ये गिफ्ट कर सकते हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

(3) डेली यूज़ मेकअप किट आप अपनी बहन को रक्षा बंधन पर गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह की ब्यूटी किट में मेकअप के लिए सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल होते हैं. अगर आपकी बहन ब्यूटी एडिक्ट है तो आप उसे ये मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

(4) रक्षाबंधन पर बहन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आप अपनी बहन को फेंग शुई बैंबू प्लांट भी दे सकते हैं. बैंबू प्लांट को अच्छी किस्मत और समृद्धि का चिह्न माना जाता है. साथ ही इसे सजावट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रक्षा बंधन गिफ्ट

रक्षा बंधन गिफ्ट

(5) लड़कियों को यूनिक चीजें ज्यादा पसंद आती हैं. तो ऐसे में आप बहन को रक्षा बंधन के तोहफे के रूप में ये एंटिक क्विल पेन दे सकते हैं. यकीन मानिए ओरिजनल पंख से बने इस पेन से आपकी बहन को देखते ही पहली नजर में प्यार हो जाएगा.

रक्षा बंधन गिफ्ट

ये भी पढ़ें –

(6) अगर आपकी बहन को क्रिएटिव चीजें पसंद हैं तो आप उन्हें राखी पर तोहफे में ड्रीम कैचर भी दे सकते हैं. इसे वो अपने कमरे में डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. माना जाता है कि ड्रीम कैचर नेगेटिविटी को दूर को कर देता है और इसे लगाने से कभी बुरे सपने नहीं आते. रक्षा बंधन गिफ्ट

रक्षा बंधन गिफ्ट

(7) अपना कमरा हमेशा खूशबुदार रहे ऐसा कौन नहीं चाहता. कमरे में फैली भीनी-भीनी खुशबू मूड रिफ्रेश करने, दिमाग को शांत रखने के साथ ही वातावरण में भी पॉजिटिविटी लाती है. ऐसे में इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को लैवेंडर की खुशबू वाला ये फ्रेगरेंस डिफ्यूजर तोहफे में दे सकते हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

(8) अगर आपकी बहन को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है, तो आप उन्हें राखी गिफ्ट में सेल्फी स्टिक भी दे सकते हैं. इससे वो खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने की अपनी खूबी को पंख दे सकती हैं. रक्षा बंधन गिफ्ट

रक्षा बंधन गिफ्ट

(9) क्लच्स से लेकर हैंडबैग तक, लड़कियों के लिए बैग्स हमेशा ही जरूरी चीज रही है. तो इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को एक अच्छा सा बैग या क्लच गिफ्ट कर सकते हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

(10) रक्षा बंधन के खास मौके पर आप अपनी बहन को ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. ज्वैलरी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है. अगर आपकी बहन कॉलेज गोइंग है तो उन्हें रिंग या इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं.

आजकल कस्टमाइज्ड ज्वैलरी ऑनलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाती है. इन ज्वैलरी पर आप ब्रदर्स और सिस्टर रिलेटेड मैसेज भी लिखवा सकते हैं. रक्षा बंधन गिफ्ट

रक्षा बंधन गिफ्ट

(11) अगर आपकी बहन को कुकिंग पसंद है और वह अक्सर तरह-तरह के व्यंजन बनाकर खिलाती है, तो रक्षाबंधन पर आप उसे स्मार्ट किचन अप्लाएंसेस गिफ्ट कर सकते हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

(12) अगर आपकी बहन को सेल्फी और वीडियोज़ बनाने का बहुत शौक है तो ये LED रिंग लाइट गिफ्ट आपकी बहन को बहुत पसंद आने वाला है. जिससे वो किसी भी वक्त बिना लाइट की टेंशन लिए फोटो और वीडियोज़ बना सकती हैं.

रक्षा बंधन गिफ्ट

ये भी पढ़ें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here