christmas gift ideas for everyone | gift ideas for christmas (हिंदी)
christmas gift ideas for everyone –
25 दिसंबर को क्रिसमस पूरे दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन को लोग त्योहार से कम नहीं समझते हैं. क्रिसमस एक वार्षिक त्योहार है जो यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है. मुख्य रूप से इसे 25 दिसंबर को दुनिया भर के लाखों लोगों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
इस त्योहार को लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. क्रिसमस डे की तैयारी कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं.
कई घरों में क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री की सजावट होती है. लोग उसे बैल, लाइट्स, रिंग्स के अलावा और भी कई चीजों से डेकोरेट करते हैं.
बाजारों में डेकोरेशन और गिफ्ट्स की खरीददारी के लिए लोगों को तांता लगने लगता है. क्रिसमस के त्योहार पर उपहार देने की पंरापरा होती है. इस दिन लोग अपने करीबियों के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं.
लेकिन हर किसी को गिफ्ट देने के चक्कर में आपका पूरा बजट बिगड़ जाता है. खासतौर से, क्रिसमस का खुमार उतरता भी नहीं है और नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, जिसमें भी काफी खर्चा हो जाता है. कुछ लोगों का बजट तो क्रिसमस के अवसर पर ही इस कदर बिगड़ जाता है कि वह नए साल की तैयारी भी ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं.
अगर आप चाहती हैं कि आप क्रिसमस पर सबके साथ मिलकर खुशियां भी बांट पाएं और इससे आपका बजट भी ना बिगड़े तो आपको गिफ्ट का चयन बेहद सोच-समझकर करना होगा.
इसलिए आज हम आपको ऐसे बेहतरीन गिफ्ट्स आइडियाज बतायेंगे जो आसानी से बाजार में मिल जाएंगे और आपके बजट पर भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा –
christmas gift ideas
(1) Portable bluetooth speaker
(2) Mobile mini stand
(3) Reusable water bottle
(4) Motivational books
(5) Cute funny mug
(6) Gratitude journal notebook
(7) Bath tub kit
(8) Garden grow kit
(9) Star light projector
(10) Charging station
(11) Mini waffle maker
(12) Tea gift set
(13) Adult coloring book
(14) Portable photo printer
(15) Terracotta vases
(16) Sleeping pillow and eye mask
(17) Perfume
(18) Framed photo
(19) Cozy blanket
(20) Fuzzy slippers
(21) Chocolates
(22) Motivational wall sticker
ये भी पढ़ें –
- स्टाइल आइकन करीना कपूर खान का ये स्टाइल तो देखिये जरा
- 5 हेल्थ प्रॉब्लम जिन्हें महिलाएं करती हैं इग्नोर, जो बन सकती है बड़ी समस्या
- वजन कम करना है तो जानिए सोनाक्षी सिन्हा से उनकी फिटनेस का राज़
- सावन के महीने में इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए