घर के काम जल्दी खत्म करने के ये टिप्स जान लीजिए

घर के काम जल्दी खत्म करने के ये टिप्स जान लीजिए

घर के काम जल्दी कैसे करें – 

आप चाहें एक घरेलू महिला हों या वर्किंग वीमेन, घर के कामों के भारी-भरकम बोझ को महसूस करती ही होंगी जिसकी वजह से ना तो आप खुलकर जी पाती हैं और ना ही खुद के लिए समय निकाल पाती हैं. सुबह-सुबह किचन और घर में काफी काम करना पड़ता है. घर के काम

कभी-कभी सभी चीजों को समेटने में काफी वक्त लग जाता है, यही नहीं इस वजह से कई अन्य काम छूट भी जाते हैं. कई बार किचन और घर के काम में महिलाएं इस कदर उलझ जाती हैं कि उन्हें कोई और दूसरा काम नजर ही नहीं आता है.

घर के काम

माना कि हम वीमेन घर की होम मिनिस्टर होती हैं और घर से संबंधित हर छोटा बड़ा काम हमारी सलाह के बिना नहीं हो सकता है पर ये सभी ज़िम्मेदारियां निभाते हुए भी अगर हम महिलाएं खुद के लिए समय निकाल पाएं तो इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता. घर के काम

इसलिए आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करेंगे, जिनकी मदद से आप किचन और घर के सभी कामों को जल्दी खत्म कर अपने लिए भी सुकून के पल निकाल सकती हैं –

  • सुबह के समय जल्दी उठने की आदत डालें जिससे ना केवल आपको अतिरिक्त समय मिलेगा बल्कि आप बेहतर तरीके से अपने कामों को निबटा पाएंगी. इससे ना केवल आपके कीमती समय की बचत होगी बल्कि आपके भीतर आत्मविश्वास का भी संचार होगा. घर के काम
  • कुछ महिलाएं किचन में काम करते हुए सब कुछ फैला देती हैं. इसलिए अपनी एक आदत बना लें कि जैसे जैसे काम खत्‍म होते जाएं, तभी हाथों-हाथ किचन के सामान को समेट लें. ऐसा करते रहने से समेटने के काम आगे के लिए पड़े नहीं रहेंगे और आपका समय बचेगा.

घर के काम

  • आमतौर पर सुबह के समय जल्दबाजी या फिर समय की कमी इसलिए महसूस होती है क्योंकि कुछ महिलाएं रात के बर्तनों को सुबह धोती हैं जिसकी वजह से सुबह उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है. इसलिए आलस को छोड़कर रात को ही बर्तन धोने की आदत डालें. इससे सुबह उठने के बाद साफ सुथरी किचन देखकर आपको मानसिक शांति मिलेगी.
  • खाना बनाने जा रही हैं तो अपने समय को बचाने के लिए जो भी रेसिपी आप बनाने वाली हैं उससे जुड़ी सभी चीजें पहले ही एक जगह पर रख लें. साथ ही, सब्जियां पहले से काटकर रख लें. जिससे आपका काफी समय बचेगा.

ये भी पढ़ें –

  • लिविंग रूम को सबसे पहले साफ करें क्योंकि मेहमान सबसे पहले घर के इसी हिस्से में आते हैं. इसके बाद ही वो घर के दूसरे हिस्सों में जाएंगे. लिविंग रूम में काफी सामान भी होता है और यह घर का सबसे बड़ा कमरा भी होता है. इसलिए सबसे पहले सफाई लिविंग रूम की करें.

घर के काम

  • कोशिश करें कि बच्चों के उठने से पहले ही आप अपने सभी जरुरी काम कर लें क्योंकी अगर बच्चे जल्दी उठ गये तो आपके काम समय पर नहीं हो पायेंगे.
  • कोशिश करें कि किचन में वो सारे अप्लायसेंज रखें जो आपके काम को आसान बना सकें. जैसे- मिक्‍सर, जूसर, ओवन, टोस्टर मशीन, चॉपर. इन अप्लायसेंज के इस्तेमाल से आपका समय बचेगा.
  • अगले दिन खाने में क्या बनना है ये एक दिन पहले ही डिसाइड कर लें. ताकि अगले दिन क्या बनाया जाए, ये सोचने में समय बर्बाद न हो.
  • घर पर न्यूज़ पेपर, मैगज़ीन, खिलौने, सजावट के सामानों को सहेजकर रखने की आदत बनाएं. इससे घर बिखरा हुआ नहीं लगेगा और इनको समेटने में आपका समय बर्बाद नहीं होगा.
  • घर में उतना ही समान निकालें जितना आपके रोजाना इस्तेमाल में आता हो क्योंकि घर में ज्यादा समान होना मतलब ज्यादा समय लगना. बेकार समान ज्यादा अव्यवस्थित होता है. घर के काम
  • घर के डिश वॉशर में बर्तन धोने के साथ ही बच्चों के खिलौने और दूसरी प्लास्ट‍िक के सामान को भी धो लें. इससे दूसरी चीजों में धुलाई के कामों में लगने वाला वक्त बचेगा. घर के काम

घर के काम

  • लिंट रोलर अगर घर में है तो हर छोटी जगह की साफ-सफाई इससे ही करें. इसकी मदद से आपका काम झटपट हो जाएगा. घर के काम
  • सोने से पहले घर के छोटे कामों को निपटाकर सोएं. इससे अगले दिन के लिए काम भी कम होगा और सुबह उठकर किचन भी साफ मिलेगी. घर के काम

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

1 COMMENT

  1. आपने बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की है जो सभी के लिए बहुत लाभदायक है। आपके लिखने का तरीका शानदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here