गणेश चतुर्थी पर इन टिप्स की मदद से कीजिए डेकोरेशन, बढ़ जाएगी त्यौहार की रौनक

गणेश चतुर्थी पर इन टिप्स की मदद से कीजिए डेकोरेशन, बढ़ जाएगी त्यौहार की रौनक

गणेश चतुर्थी डेकोरेशन आईडियाज़ – 

एक बार फिर साल का वह समय आ गया है जब विघ्नहर्ता भगवान गणेश 11 दिनों के लिए हमारे घरों में विराजमान होने के लिए आने वाले हैं. महाराष्ट्र में इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इसके अलावा पूरे देश में लोग अपने अपने घरों में गणेश स्थापना करते हैं और अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार गणेश पूजा करते हैं. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती. गणेश चतुर्थी

तो अगर आप भी अपने घर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना करने जा रहे हैं, तो गणपति के घर में आने से पहले आपको कुछ खास तैयारियां करनी होंगी. इसमें सबसे अहम है पूजा घर की सजावट. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बप्पा के दरबार को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजा सकते हैं.

गणेश चतुर्थी डेकोरेशन आईडियाज़ (Ganesh chaturthi decoration ideas) – 

(1) भगवान गणेश की मूर्ति जहां आप बीच में रखने वाले हैं उसके आसपास के हिस्से को आप खूबसूरत पौधों से सजा सकते हैं. इन दिनों बैंबू प्लांट्स काफी ट्रेंड में हैं. आप चाहें तो खूबसूरत और बड़े-बड़े बैंबू प्लांट्स के जरिए गणपति की सजावट कर सकते हैं. यह गणपति का स्वागत करने का पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली तरीका है. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(2) भगवान की पूजा में तो फूलों का इस्तेमाल किया ही जाता है. इसलिए आप चाहें तो गणपति के स्वागत के लिए पूरे पूजा घर को फूलों से सजा सकते हैं. इसके लिए ऐसे फूलों का चुनाव करें जो बहुत जल्दी मुरझा न जाएं. आप गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फूल कम से कम 2-3 दिन तक ताजे दिखते हैं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(3) गणेश जी के लिए सबसे पहले एक खूबसूरत सा आसन या चौकी सजाएं. आप इस आसन के पास खूबसूरत रंगोली जरुर बनाएं. आप रंगोली के ऊपर दीये भी लगा सकती हैं. आसन के किनारों पर आप फूलों और हरी पत्तों से सजावट करें. इसके अलावा रंग-बिरंगी लाइट्स या कलरफुल पेपर फ्लावर से भी आप गणपति के आसन को सजा सकते हैं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(4) गणपति जी को सजाने का ये काफी अनोखा तरीका हो सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ थर्मोकॉल शीट्स की जरूरत पड़ेगी. इन शीट्स पर खूबसूरत आकृतियां बनाएं और फिर उन्‍हें चाकू से काट दें. थर्मोकॉल डेकोरेशन से आपकी गणपति पूजा काफी आकर्षित और अनोखी लगेगी.

गणेश चतुर्थी

ये भी पढ़ें –

(5) आप बप्पा के स्थान के पास सजावटी पौधे भी रख सकती हैं और उन पौधों को लाइट्स के साथ सजा सकती हैं.

गणेश चतुर्थी

(6) मेहमानों के बैठने के लिए ज्यादा जगह बनाने के लिए पुराने संदूक को दोबारा पेंट किया जा सकता है. उस पर आप चादर या गद्दा डाल सकते हैं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(7) अगर थोड़ी बहुत क्रिएटिविटी में आपका इंट्रेस्ट है तो आप घर में पड़े पुराने न्यूजपेपर्स के जरिए भी पूजा घर को सजा सकते हैं. अगर आप न्यूजपेपर से सजाना नहीं चाहते तो उसकी जगह आप कलरफुल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उससे भी आप एक से बढ़कर एक डिजाइन्स बनाकर पूजा घर को सजा सकते हैं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(8) आजकल बाजार में सजावट का बहुत सा सामान मिलता है. आप घंटियों, गुब्बारों, नकली पेड़ जैसी चीजों का इस्तेमाल करके भी पूजा घर सजा सकते हैं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(9) अगर बात करे गणपति के वस्त्रों की तो उन्हें धोती और पटका पहनाया जाता है. अगर आपके गणेश जी की मूर्ती बहुत छोटी है, तो आप उन्हें केवल पटका ही पहनाएं. जबकि बड़े साइज के गणपति को आप सिल्क या कॉटन की धोती के साथ एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाला पटका पहनाएं. वस्त्रों के बाद बप्पा को गहने पहनाएं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(10) आप कई तरह की थीम जैसे – जंगल थीम, सेवन वंडर्स ऑफ वर्ल्‍ड, एक्‍वा थीम आदि अपना सकते हैं. मान लीजिए कि आपकी थीम प्रकृति है तो आप इसमें वॉटरफॉल, पर्वत, नदियां और जंगल आदि दिखाइए. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(11) आप तने या बांस के पौधों के साथ केले के पत्ते का उपयोग करके खंभे बना सकते हैं. आप दीवार पर एक छोटा वर्टिकल गार्डन बना सकते हैं और इसे गणपति की मूर्ति के लिए एक बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

गणेश चतुर्थी

(12) आप चाहें तो भगवान गणेश के सिंहासन और आसपास के हिस्से को सजाने के लिए रंग-बिरंगे दुपट्टे और स्कार्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दुपट्टों को सीधा लटकाने के साथ ही आप चाहें तो इनसे अलग-अलग डिजाइन बनाकर भी इन्हें हैंग कर सकते हैं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(13) बप्पा की मूर्ति के आस-पास आप दीयों से भी सजावट कर सकते हैं. नारियल के शेल्स को दीयों के रूप में इस्तेमाल करें या गेहूं के आटे में हल्दी पाउडर मिलाएं और पीले रंग के दीये बनाएं. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(14) इसके अलावा आप चाहें तो कार्डबोर्ड के पहाड़ बनाकर उस पर रूई लगाकर सजा सकते हैं. ये बिलकुल बर्फ के पहाड़ का लुक देगा. इस तरह आपका पूजा घर बहुत ही आकर्षित और सुंदर लगेगा. गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी

(15) प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इन्हें आसानी से रीसाइकल नहीं किया जा सकता. इनकी जगह पूजा की सामग्री रखने के लिए बेंत की बाल्टियों का इस्तेमाल करें. प्रसाद देने के लिए पुराने अखबार, कपड़े या छोटे पेपर बैग का उपयोग करें और उन्हें सूखे फूलों और फैंसी रिबन से सजाएं.

गणेश चतुर्थी

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here