टमाटर घर पर उगाएं इन सिंपल स्टेप्स की मदद से

टमाटर घर पर उगाएं इन सिंपल स्टेप्स की मदद से 

टमाटर घर पर कैसे उगाएं – 

कई लोग घर पर ही सब्जी उगाना पसंद करते हैं जिनमें अधिकतर लोग टमाटर उगाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इनका का स्वाद हर किसी को भाता है. ये रसीले टमाटर सब्जी का स्वाद दौगुना कर देते हैं.

टमाटर से अपनी बालकनी को सजाकर और भी खूबसूरत बना सकती हैं. लोगों को लगता है कि वे घर पर ही अच्छी किस्म के टमाटर उगा सकते हैं पर ऐसा हमेशा सम्भव नहीं हो पाता. कई बार घर पर उगाई सब्जी अच्छी तरह नहीं उग पाती. इसके लिए आजकल गार्डन की उर्वरता को बढ़ाने के लिए मार्केट में कई प्रकार के उर्वरक आते हैं.

ऐसे उर्वरकों का इस्‍तेमाल आप टमाटर की बढ़त में कर सकते हैं. इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसे टिप्स  बता रहे हैं जो टमाटर उगाने में आपकी मदद करेंगे –

(1) टमाटर के लिए उत्तम प्रकार के बीज (Best Types of Seeds for Tomatoes) – 

टमाटर का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले यह निश्चित कर लें कि बीज अच्छी क़्वालिटी का हो या फिर आप बीज की जगह टमाटर के छोटे – छोटे पौधे भी लगा सकते है क्योंकि अगर आप बीज लगाते है तो टमाटर आने में बहुत समय लगेगा.

टमाटर

(2) पोषक तत्वों की पूर्ति (Nutrient supplementation) –

Tamatar उगाने या कोई भी पौधा लगाने के लिए यह सबसे जरूरी होता है कि पौधे को बढ़ने के लिए सभी जरूरी तत्व मिलते रहे, जैसे – समय- समय पर पानी, धूप , अच्छी खाद, पूरी देखभाल. जिससे पौधे को बढ़ने में आसानी होगी.

(3) गमला –

टमाटर का पौधा लगाने के लिए बड़े गमले का चुनाव करें जिससे पौधे को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल पाए. अगर हम छोटा गमला रखेंगे तो पौधा थोड़ी सी जगह में सिमट कर रह जायेगा.

टमाटर

(4) खाद (Fertilizer) –

टमाटर उत्तम प्रकार का उगे उसके लिए जिस गमले में tamatar  का पौधा लगाया है उसमें समय-समय पर गोबर की खाद डालते रहे व बदलते भी रहें. इससे पौधे की उर्वरा शक्ति बढ़ती है.

(5) पर्याप्त जगह (Enough room) –

Tamatar के पौधे के गमले में अधिक पौधा न लगाते हुए केवल एक ही पौधा लगायें. इससे पौधे की अच्छी तरह देखभाल हो पाएगी. गमले में एक से अधिक पौधे होंने पर टमाटरों का उत्पादन कम होगा.

(5) सपोर्ट (Support) –

टमाटर के पौधे को सपोर्ट देने के लिए उसमें कोई मजबूत लकड़ी को बांध दें जिससे पौधे को बढ़ने के लिए एक सपोर्ट मिलेगा. ऐसा करने से टमाटर का पौधा सुरक्षित रहेगा.

(6) देखभाल (Care) –

Tamatar के पौधे की किस्म अलग-अलग होती है जिससे उनमें टमाटर भी उस तरह ही आते है इसलिये पौधे की किस्म को ध्यान में रखते हुए पौधे की देखभाल करते रहना चाहिए. पौधे की साफ-सफाई पर भी ध्यान देते रहना चाहिए.

अन्य टिप्स – 

  • मुरझाने वाले टहनियों की बीच-बीच में कटाई-छटाईं करते रहें.
  •  पौधा बढ़ने लगे तो बडिंग फ्लावर को पिंच करें, इससे पौधे में लगने वाले फल की पैदावार अच्‍छी होगी.
  • सब्जी उगाने के लिए जैविक खाद का ही प्रयोग करें.
  • पौधे को स्प्रे बॉटल  की मदद से ऊपर से भी पानी दें केवल जड़ों में ही न दें. ऐसा करने से पत्तियों पर लगे कीड़े साफ हो जाएंगे.
  • हो सकते तो tamatar का पौधा तभी लगायें जब तापमान कम हो.

इस तरह से कुछ स्टेप व टिप्स को याद में रख कर tamatar का पौधा लगाएंगे तो आप कम समय मे इनको खाने का लुत्फ उठा पाएंगे. 

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

(1) Tomato Seeds / Naatu Thakkali Vithai – 100 Seeds – 

how to grow tomatoes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here