मच्छरों को भगाना चाहते हैं तो घर में लगाएं ये 10 पौधे
मच्छरों से छुटकारा दिलाने वाले पौधे –
बरसात के मौसम में मच्छरों की तादात तेज़ी से बढ़ने लगती है. इसका मुख्य कारण कई जगहों पर पानी भरना है. वैसे तो बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा रहता है, लेकिन गर्मी के दिनों में भी सुबह और शाम के समय मच्छर (Mosquitoes) काफी बढ़ जाते हैं. मच्छर के काटने से खुजली पैदा होती है साथ ही मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू जैसी कई गंभीर बीमारियां फैलती हैं.
मच्छरों से बचने के लिए लोग क्रीम्स, स्प्रे, मैट जैसे कई तरह के उपाय आज़माते हैं. लेकिन इनके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिनकी मदद से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल बारिश के मौसम में घर के आस-पास पानी और गंदगी जमा होने से मच्छर आकर्षित होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिनको घर के बाहर, आंगन या फिर बालकनी में रखने से मच्छर दूर रहते हैं. इन पौधों को लगाने के दो फायदे हैं- पहला, इन पौधों को लगाने से मच्छर तो भाग ही जाएंगे साथ ही दूसरा, इससे आपके घर की खूबसूरती भी और बढ़ जाएगी.
इन पौधों को लगाकर आप प्राकृतिक रूप से मच्छरों से बच सकते हैं. इसलिए आइए जानते हैं मच्छरों को दूर भगाने वाले 10 पौधों के बारे में –
(1) लेमन ग्रास (Lemon grass) –
आपको हैरानी होगी कि वैज्ञानिकों ने एक ऎसी घास का पता लगाया है जिसे देखकर मच्छर भाग जाते हैं और इस घास का नाम है “लेमन ग्रास”. इसकी सुगंध की वजह से मच्छर इसके आसपास नहीं फटकते हैं. लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है.
लेमन ग्रास का इस्तेमाल “लेमन टी” के तौर पर किया जाता है. इसकी कुछ पत्तियां तो़डकर केवल गर्म पानी, चाय पत्ती, चीनी के साथ उबाल कर “लेमन टी” तैयार की जाती है. लेमन ग्रास स्वाद के लिहाज से तो लाभदायक होता ही है साथ ही मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने में भी सहायक होता है.
(2) गेंदा (Marigold) –
गेंदू की खुशबू इंसानों को जितनी पसंद आती है मच्छर इसे उतना ही नापसंद करते हैं. दरअसल, इसमें पायरेथ्रम नामक एक ऐसा तत्व है जिससे मच्छर दूर भागते हैं. इसकी खुशबू मच्छरों के साथ साथ और दूसरे उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है. मच्छरों को दूर रखने के लिए आप गेंदे के पौधों को बाड़े में, पोर्च में या फिर बगीचे में उगाएं. मच्छरों
(3) लैवेंडर (Lavender) –
लैवेंडर का फूल अपनी भीनी-भीनी और मादक खुशबू के लिए जाना जाता है. मच्छरों को दूर रखने के लिए लैवेंडर एक शानदार पौधा है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि कोई भी कीड़े-मकोड़े या फिर खरगोश जैसे जानवर भी लैवेंडर के पौधे (Lavender) के आस-पास नहीं जाते हैं.
इसका कारण ये है कि लैवेंडर के पौधे की पत्तियों में पाए जाने वाले इसेंशियल ऑयल की वजह से उसमें से तेज सुगंध आती है जो मच्छरों की सूंघने की क्षमता को कम कर देती है. मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है.
(4) लहसुन (Garlic) –
कहा जाता है कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. अगर आप खुद लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें.
ये भी पढ़ें –
- गर्मी के मौसम में इन 13 तरह के फूलों से अपने गार्डन को महकाइए
- एलोवेरा के ये फायदे और नुकसान आपको ज़रूर पता होना चाहिए
(5) तुलसी और पुदीना (Basil and Mint) –
तुलसी एक ऐसा पौधा है जो आपको हर घर में मिल जाएगा. यह धार्मिक महत्व रखने के साथ ही वातावरण को भी शुद्ध करता है. आप अपने घर के बाहर दरवाजे के पास, खिड़की पर तुलसी का पौधा रख सकते हैं. तुलसी की पत्तियों की तेज और तीखी खुशबू भी मच्छरों और कीड़ों को दूर रखने में मदद करती है. अगर मच्छर के काटने से शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं तो इसपर तुलसी की पत्तियां मसलकर रगड़ने से फायदा मिलता है.
आप किसी भी किस्म की तुलसी उगा सकते हैं लेकिन दालचीनी तुलसी, नीम्बू तुलसी और पेरू तुलसी अपनी तेज सुगंध के कारण ज्यादा उपयोगी है. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल आप चाय और काढ़ा बनाने के लिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा पुदीने का पौधा (Mint) भी मच्छर, मक्खी और चींटियों को घर से दूर रखता है.
(6) नीम (Neem) –
मच्छर, मक्खी और छोटे-मोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. आप नीम की पत्तियों को जला सकते हैं या नीम का तेल केरोसीन लैंप और सिट्रोनेला फ्लेर्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. मच्छरों को दूर भगाने के लिए आप स्किन पर नीम का तेल भी रगड़ सकते हैं.
(7) रोजमेरी (Rosemary) –
रोजमेरी एक नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट प्लांट है जिसे गुलमेंहदी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे में से एक खास तरह की लकड़ी जैसी गंध आती है जो मच्छरों के साथ ही मक्खी और कई अन्य कीड़ों को भी दूर रखने में मदद करती है. इसके नीले फूल दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इन पौधों की खासियत है कि ये गर्मी के मौसम में अच्छी तरह पनपते हैं. इसलिए रोजमेरी को गमले में उगाएं और सर्दियों में इन्हे घर के अंदर रखें. रोजमेरी का इस्तेमाल मौसमी कुकिंग के लिए भी होता है.
(8) सिट्रोनेला ग्रास (Citronella grass) –
सिट्रोनेला ग्रास को भी मच्छर भगाने में बहुत कारगर माना जाता है. इस पौधे की खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. मॉस्किटो रिपेलेंट्स क्रीम में भी सिट्रानेला का प्रयोग होता है. इस ग्रास से निकलने वाले ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्तियों, परफ्यूम्स और कई हर्बल प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. सिट्रोनेला ग्रास डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों (एडीज एजिप्टी) को भी दूर करती है. इसके अलावा सिट्रोनेला ग्रास में एंटी फंगल गुण भी होते हैं.
(9) कैटनिप (Catnip plant) –
कैटनिप का पौधा जिसे कई जगहों पर कैटमिंट (Catmint) के नाम से भी जाना जाता है, पुदीने की फैमिली का ही एक पौधा है जो बड़ी आसानी से कहीं भी उग जाता है. मच्छर भगाने में ये बहुत असरदार है. इसके फूल सफेद और लैवेंडर की तरह होते हैं. मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे घर के पिछवाड़े या छत पर उगाएं| अमेरिका के Iowa स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई कि कैटमिंट का पौधा DEET से 10 गुना ज्यादा असरदार है मच्छरों से बचाने में.
(10) हॉर्समिंट (Horsemint) –
हॉर्समिंट भी मच्छरों को दूर करने में मददगार है. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है. इसकी खुशबू सिट्रोनेला जैसी ही होती है. ये पौधे गर्म मौसम में और रेतीली मिटटी में उगते हैं. इनके फूल गुलाबी होते हैं. इनका इस्तेमाल भी कई तरह दवाओं में किया जाता है.
Note – ज़रूरी नहीं है कि आप मच्छरों को भगाने के लिए इन सभी पौधों को लगाएं, इनमें से कोई भी पौधा आप अपनी पसंद के अनुसार लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें –
- बच्चों से रिश्ता मजबूत बनाना है तो करें ये 10 काम
- सेक्स के दौरान महिलाएं करतीं हैं ये 6 गलतियां, कहीं आप भी तो नहीं करतीं..?