धनतेरस के दिन भूल कर भी घर में न लाएं ये 7 चीजें, हो सकता है नुकसान

धनतेरस के दिन भूल कर भी घर में न लाएं ये  7 चीजें, हो सकता है नुकसान

धनतेरस (Dhanteras) – 

कार्तिक महीने के शुरू होते ही त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है. दिवाली से पहले कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाये जाने वाले धनतेरस को लेकर भी काफी मान्यताएं हैं. माना जाता है की इसी दिन समुंद्र मंथन के दौरान, अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरि प्रकट हुए थे इसलिये इस दिन धन्वन्तरि देव की उपासना भी की जाती है. धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है, ऐसा करने से आपके घर में धन की वृद्धि होती है और घर में समृद्धि आती है.
धनतेरस

इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जाएगी. लोग इस दिन अपने घर में नये बर्तन और नई चीजें ख़रीद कर लाते हैं. धनतेरस पर महिलाएं अक्सर वह चीजें खरीदने के बारे में सोचती हैं, जिनकी उनको ज़रूरत होती है या फिर जो वस्तु उनके घर में पहले से नहीं होती. बेशक़ आप इस शुभ अवसर पर खरीदारी करें, लेकिन कुछ चीज़ों को खरीदना वर्जित होता है.

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं की धनतेरस पर किन किन चीज़ों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए –

(1) लोहे की चीजें (Iron things) –

धनतेरस पर लोहे का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है. इस दिन आप सोना, चांदी या अन्य किसी भी धातु को ख़रीद सकते हैं मगर भूल से भी इस दिन लोहे के किसी भी सामान को ना खरीदें. ये आपके लिए अशुभ हो सकता है. अगर आपको लोहे के बर्तन खरीदने हैं तो धनतेरस के एक दिन पहले ही ख़रीद लें. धनतेरस पर लोहा खरीदने से आपके जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है.

धनतेरस

(2) कांच का सामान (Glassware) –

धनतेरस के दिन कांच या फिर कांच से बनी कोई भी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. कांच का सम्बन्ध राहु से है और राहु नीच ग्रह माना जाता है. इसलिये धनतेरस पर ग्रह-नक्षत्रों को सही रखने के लिए कांच से सम्बंधित चीजें ना खरीदें.

धनतेरस

(3) ऐल्युमिनियम के बर्तन (Aluminum utensils)-

इस शुभ दिन पर ऐल्युमिनियम के बर्तन भी खरीदना अशुभ माना जाता है. इसका सम्बन्ध भी राहु से ही है. साथ ही ऐल्युमिनियम के बर्तन में खाना बनाना भी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है.

धनतेरस

(4) इस रंग की चीजें ना खरीदें (Don’t buy things of this color) –

हिन्दू धर्म में काले और भूरे रंग को नकारात्मकता से जोड़ा गया है इसलिये किसी भी शुभ समय या शुभ दिन पर काले और भूरे रंग की चीज़ों को नहीं खरीदना चाहिए. आप भी धनतेरस के दिन या किसी भी शुभ अवसर पर काला रंग ना पहनें और ना ही इसका इस्तेमाल करें.

धनतेरस

ये भी पढ़ें –

(5) खाली बर्तन ना लायें (Don’t bring empty dishes) –

धनतेरस के दिन बहुत से लोग बर्तन खरीदते हैं पर ध्यान रहे की आप जो बर्तन खरीदकर घर ला रहे हैं तो उसको खाली ना लायें. वैसे तो ये सच्चाई है की कोई भी दुकानदार बर्तन भर कर नहीं बेचता है, इसलिये कोशिश करें की घर में बर्तन लाने से पहले खरीदे गए बर्तन में पानी या फिर अनाज डाल लें, तभी उनको घर लायें.

(6) इन चीज़ों को भी ना ख़रीदें (Don’t even buy these things) –

धनतेरस के दिन तेल, रिफाइंड, घी आदि तैलीय चीज़ों को भी ना खरीदें. इन्हें आप कुछ दिन पहले ही ख़रीद लें क्योंकि आपको धनतेरस के दिन दीपक जलाने होते हैं.

धनतेरस

(7) नुकीली या धारदार चीजें (sharp objects) – 

किसी भी शुभ काम में नुकीली या धारदार चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. तो धनतेरस के दिन आप भी किसी नुकीली या धारदार चीज जैसे चाकू या कैंची आदि को ना खरीदें. ऐसा करना अशुभ हो सकता है. धनतेरस

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए – 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here