सिल्क साड़ी की देखभाल (Care) करने के आसान टिप्स

सिल्क साड़ी की देखभाल (Care) करने के आसान टिप्स

सिल्क साड़ी की देखभाल – 

जब भी कोई फंक्शन होता है तब अधिकतर औरतें अपने लिये सिल्क साड़ी का ही चुनाव करती हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि सिल्क साड़ी पहनने पर एक अलग ही लुक देती है. सिल्क साड़ियों में काफी अलग- अलग रंग मिल जाते हैं जिससे महिलाओं को और ज्यादा वैरायटी मिल जाती है.

सिल्क साड़ी की देखभाल

सिल्क साड़ियों को पहनना मुश्किल नहीं होता लेकिन इसका रख- रखाव करना बहुत मुश्किल होता है जिससे महिलाएं इसकी खरीददारी करने से पहले कई बार सोचती हैं.

तो इस समस्या से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी सिल्क की साड़ियों को काफी लंबे समय तक संभाल कर रख सकते हैं और किसी भी त्यौहार या फंक्शन में पहन सकते हैं- सिल्क साड़ी 

(1) कीड़ों से सुरक्षा कैसे करें (How to protect against insects) –

कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए कई महिलाएं उसमें नेप्थलीन बॉल्स रख देती हैं, लेकिन इससे साड़ी का जरी वर्क खराब हो सकता है और उनका रंग भी उड़ सकता है. कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए आप उसमें नीम की पत्तियां रख सकते हैं. इससे आपकी साड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी.

 (2) वॉर्डरोब में इस तरह से रखें सिल्क साड़ी (Keep silk saree in wardrobe like this)- 

हम लोग अपने कपड़ें वार्डरोब में टांगने के लिए हैंगर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये हैंगर लोहे के होने पर यह कपड़ों पर अपने निशान छोड़ देते हैं. इसलिए अपनी साड़ियों को कभी भी किसी लोहे के हैंगर में न टांग कर रखें. ऐसा करने से साड़ी के ऊपर लोहे का गहरा निशान बन जाता है. सिल्क साड़ी 

सिल्क साड़ी की देखभाल

अगर आप चाहती हैं कि आपकी साड़ी में रिंकल न पड़ें तो बेहतर होगा कि आप उसे लोहे के हैंगर की जगह प्लास्टिक या अच्छे क्वालिटी के हैंगर में टांग कर रखें. इससे वह मुड़ेगी नहीं और आप उसे आसानी से पहन सकेंगी, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हैंगर पर टांगने के बाद समय-समय पर उसके फोल्ड बदलती रहें. इससे साड़ी कटने की आशंका नहीं रहेगी.

(3) धोने  और सुखाने का तरीका (Washing and drying method) –

सिल्क साड़ी को सही रखने के लिए सबसे जरूरी है कि सिल्क की साड़ी के गंदा होने पर इसे घर पर धोने की कोशिश नहीं करना चाहिए क्योंकि सिल्क साड़ी काफी नाजुक होती है और घर पर धोने से इसका कपड़ा खराब हो सकता है. सिल्क साड़ी को आपको ड्राय क्लीनिंग के लिये देना चाहिए. इसके साथ ही साड़ी के गीला हो जाने पर इसे सुखाने के लिए धूप में न डालें , इससे साड़ी का रंग खराब हो सकता है. अगर आप चाहती हैं कि सिल्क साड़ी के ब्राइट कलर्स हमेशा नए जैसे नजर आए तो उसे छाँव में ही सुखायें. सिल्क साड़ी 

सिल्क साड़ी की देखभाल

(4) सिल्क साड़ी को रखने का तरीका (How to keep silk saree) –

कपड़ों के सही रख – रखाव से भी कपड़ों को खराब होने से बचाया जा सकता है. जिन साड़ियों में हैवी वर्क होता है अगर उनका रख-रखाव ठीक से न किया जाये तो उनकी चमक जल्दी ही चली जाती है इस समस्या से बचने के लिए काम वाले हिस्से को अंदर की तरफ मोड़कर रखना चाहिए जिससे साड़ी की चमक बनी रहेगी. अगर आपकी सिल्क साड़ी में हैवी एम्ब्रॉयडरी है तो उसके धागे आपस में फंसने से बचाने के लिए उसकी तह धीरे-धीरे खोलें. बेहतर होगा कि आप साड़ी को पहनने के बाद इस तरह फोल्ड करें कि उसके धागे आपस में ना उलझें. सिल्क साड़ी

ये भी पढ़ें –

(5) बदबू से बचाने के लिए (To protect against odor) –

कपड़े पहनने के बाद हमारे शरीर की बदबू हमारे कपड़ों में आ जाती है जो कपड़े धोने के बाद ही जाती है. लेकिन जब हम कोई महँगे कपड़े या साड़ी पहनते हैं तो उन्हें हर बार पहनने के बाद धोना मुश्किल होता है इसके लिए उसे पहनने के बाद हवा में जरूर सुखाएं. अगर आप चाहें तो इसे सुरक्षित तरीके से धो भी सकती हैं. इसके साथ ही लंबे समय तक रखने वाली साड़ी को समय-समय पर धूप जरूर दिखानी चाहिए पर ध्यान रहें बहुत कड़ी धूप सीधे साड़ी के ऊपर न पड़े. सिल्क साड़ी 

सिल्क साड़ी की देखभाल

 

(6) साड़ी की तह पर भी ध्यान दें (Also pay attention to the fold of the saree) – 

अगर हम नार्मल साड़ी की तह बनाते हैं तब किसी तरह की परेशानी नहीं होती पर अगर हम सिल्क साड़ी की तह बना कर लंबे समय तक के लिए रख दें और उस पर ध्यान न दें तो उसके कुछ हिस्से आपस में चिपक सकते हैं. इससे साड़ी खराब हो सकती है. इसके लिए साड़ी की तह को थोड़े थोड़े दिनों के बाद बदलती रहें, नहीं तो साड़ी पर मोड़ का निशान भी बन सकता है. सिल्क साड़ी 

(7) साड़ी को कवर करने का तरीका (How to cover saree) –

सिल्क की साड़ी को या किसी भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को आप खुले में रखेंगी तो इसके खराब होने का खतरा रहता ही है. आप अपनी साड़ी को किसी कॉटन के कपड़े में लपेट कर रख सकती हैं. इसके लिए आप सॉफ्ट टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बाजार में कईं सारे साड़ी बैग भी उपलब्ध हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सिल्क की साड़ी के लिए कॉटन बैग ज्यादा उपयुक्त रहते हैं. पॉलिएस्टर बैग दूसरे फाइबर वाली साड़ियों के लिए ही ज्यादा सही रहते हैं.

सिल्क साड़ी की देखभाल

साड़ियों के रख-रखाव के लिए कुछ अन्य टिप्स (Some other tips for the maintenance of sarees) –

  •  महंगी या अधिक कढ़ाई वाली साड़ियों को हमेशा मलमल के कपड़े में या फिर सूती कपड़े में लपेट कर रखें.
  • साड़ी को धोने के बाद सीधे धूप में न सुखाएं. इससे साड़ी का रंग उड़ जाता है. इसलिए साड़ी को हमेशा छाया में ही सुखायें.
  • जिन साड़ियों में ज़री का काम होता है उन साड़ियों पर परफ्यूम न छिड़कें. परफ्यूम डालने से ज़री काली पड़ जाती है.
  • मार्केट में साड़ी रखने के लिए कई तरह के कवर आते हैं जिन्हें आप आराम से खरीद कर अपनी साड़ियों को खराब होने से बचा सकती हैं.
  • जिन साड़ियों में काफी भारी कढ़ाई का काम होता है उन साड़ियों को उल्टा करके तह कर के रखें. इससे साड़ी में लगे स्टोन आदि ख़राब नहीं होंगे.

सिल्क साड़ी को खराब होने से बचाने के लिए हमने आपको कुछ टिप्स बताएं हैं साथ ही हैवी वर्क वाली साड़ियों को रखने का तरीका भी बताया है जिससे आपकी साड़ी की चमक काफी समय तक बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here