ऑफिस में फ्लर्ट करने वाले सहकर्मी से निपटने के लिए अपनाइए ये तरीके

ऑफिस में फ्लर्ट करने वाले सहकर्मी से निपटने के लिए अपनाइए ये तरीके

फ्लर्ट करने वाले कलीग्स से कैसे बचें – 

जब तक जिंदगी है तब तक हम-आप कहीं-न-कहीं और किसी-न-किसी के साथ काम करेंगे ही. ऐसे में आपको तरह-तरह के लोग भी मिलेंगे. कुछ सरल, शांत और अंतर्मुखी होंगे तो वहीं कुछ मुंहफट, दिलफेंक और फ्लर्ट मारने वाले होंगे. फ्लर्ट करना कई पुरुषों की आदत होती है. फ्लर्ट

अगर आपके पल्ले भी ऑफिस में कोई फ्लर्ट करने वाला पड़ जाए, तो उसको सबक सिखाने के लिए अपनाइए ये तरीके –

  • अगर आपका सहकर्मी कोई ओछी हरकत करता है या फिर कुछ ऐसा बोलता है, जो मर्यादित नहीं है, तो एक बार में ही सबके सामने उसे फटकार दें. पहली बार में ही ऐसी चीजों का विरोध करना ठीक रहता है. इससे सामने वाले की दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं पड़ती है. इसके उलट एक बार कुछ गलत सुन लिया, तो उसकी फ्लर्ट करने की हिम्मत बढ़ जाती है. फ्लर्ट
फ्लर्ट
Follow these methods to deal with a colleague who flirts in the office
  • आपको अपने हाव-भाव को लेकर बहुत संजीदा रहना होगा. ऐसा कई बार होता है कि आपके हँस-हँस कर बात करने को सामने वाला कुछ और ही मान लेता है. ऐसे में फ्लर्ट करने वालों से सही समय पर उचित दूरी बना लें.
  • अगर आप ऑफिस के किसी मेल सहकर्मी के फ्लर्ट करने और गलत हरकतों का विरोध करती हैं, तो सब आपके ही पक्ष में होंगे. ये मत सोचिए कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे या क्या बोलेंगे. बल्कि चुप्पी साधे रहने से उल्टा आपको ही गलत समझा जाएगा.
  • आपकी बॉडी लैंग्वेज से अगले को कभी ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि आपको उसकी बातों में दिलचस्पी है. उसे एहसास दिलाएं कि आप उससे दूरी बनाए रखना चाहते हैं. आमने-सामने होने पर हाथ मोड़ लेना, तीखी नजरों से देखना ही उसे दूर रखने के लिए काफी होगा.

ये भी पढ़ें –

  • फ्लर्ट करने वाले से उचित दूरी बनाए रखें. उसे अवॉइड करें. जहां वह दिखे, वहां से चले जाइए. वह फिर भी फ्रैंडली होने की कोशिश करे या कमेंट करे, तो उसे तीखे शब्दों में चेतावनी दीजिए. इससे वह घबरा जाएगा.

फ्लर्ट

  • अगर हद से ज्यादा वह आपको परेशान करे, तो उसकी शिकायत मैनेजमेंट से करने में न चूकें. आप अपना पक्ष साफ-साफ रखें.
  • ऐसे फ्लर्टी सहकर्मी ऑफिस में किसी ने किसी बहाने से फीमेल को छूने की कोशिश करते हैं. अगर वह आपके साथ भी ऐसा करता है, तो दूसरी फीमेल से इस बारे में बात करें. हो सकता है उनमें से कुछ के साथ भी उसने ऐसा ही किया होगा, तो सभी को साथ लेकर उसे धमकाएं. यकीन मानिए इन टिप्स की मदद से ऑफिस के फ्लर्टी मेल से आपका पीछा छूट जाएगा.
  • ऐसा कई बार होता है कि अगला आपको ऐसे मेल करेगा, ऐसे संदेश भेजेगा कि जैसे वह आप पर जान छिड़कता हो. वो आपको फेसबुक, व्हाट्सएप पर भी अप्रोच करने की कोशिश करेगा. तो उनसे बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत है. ऑफिस में रोमांस के मामले में बचकर रहें क्योंकि यह अक्सर फंसाने का काम ही करता है. फ्लर्ट

ये भी पढ़ें –

                 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here