वैलेंटाइन डे पर 10 डेकोरेशन आइडियाज से अपने कमरे को दें रोमांटिक लुक

वैलेंटाइन डे पर 10 डेकोरेशन आइडियाज से अपने कमरे को दें रोमांटिक लुक

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज –

वैलेंटाइन डे के दिन लोग अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं, कोई बाहर घूमने जाता है, तो कुछ लोग इस दिन घर पर ही रहकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. इस दिन अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए कपल्स कई तरह का प्लान बनाते हैं, जिसके लिए ऐसी जगहों की तलाश में रहते हैं जहां वह खुलकर एक दूसरे के साथ समय बिता सकें. इसके लिए आपके घर से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती है.

अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर रही हैं और इसके लिए अपने कमरे को रोमांटिक लुक देना चाहती हैं तो उसे खास तरीके से डेकोरेट करना न भूलें. रेड कलर को प्यार का रंग माना जाता है, तो क्यों न इस बार वैलेंटाइन के दिन अपने साथ ही बेडरूम का भी मेकओवर करें, ताकि बेडरूम में घुसते ही पार्टनर रोमांटिक होकर आपकी आंखों में खो जाएं.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आइडियाज, जिसे अपनाकर आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने कमरे को रोमांटिक लुक दे सकती हैं – 

(1) कैंडल से बनाएं कमरे में दो दिल –

अट्रैक्टिव कैंडल से भी आप अपने बेडरूम का लुक बदल सकती हैं. अगर आपका कमरा बड़ा है तो आप दो दिल बना सकती हैं और ये दिल बनाने के लिए आप कैंडल और फ्लॉवर का उपयोग कर सकती हैं. यदि रात को घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का प्लान बना रही हैं, तो भी इन ख़ूबसूरत कैंडल्स से डायनिंग टेबल की शोभा बढ़ा सकती हैं.

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज

मार्केट में अलग-अलग तरीके के कैंडल आसानी से मिल जाएंगे, जिसका इस्तेमाल कमरे को डेकोरेट करने के लिए किया जा सकता है. वैलेंटाइन डे पर रेड कलर के कैंडल का उपयोग करें, यह देखने में काफी खूबसूरत नजर आएगा.

(2) कैंडल लैंप – 

खूबसूरत कैंडल लैंप से कमरे को डेकोरेट करने के अलावा आप चाहें तो खूबसूरत मैसेज भी लिख सकती हैं. इन दिनों कैंडल लैंप का इस्तेमाल त्योहार या फिर खास मौके पर खूब किया जाता है. ऐसे में आप चाहें तो कमरे की रौनक बढ़ाने के लिए वैलेंटाइन डे के दिन इसे डेकोरेट कर सकती हैं.

(3) रोज़ वॉलपेपर –

वैसे स़िर्फ वैलेंटाइन ही क्यों आप यदि हमेशा के लिए अपने बेडरूम को रोमांटिक टच देना चाहती हैं, तो बेडरूम की एक दीवार को रोज़ पेटल वाले वॉलपेपर से सजाएं.

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज –

(4) कैंडल से लिखें दिल की बात – 

वैलेंटाइन डे के दिन अगर आप अपने पार्टनर से दिल की बात करना चाहती हैं या फिर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करना चाहती हैं तो कैंडल का उपयोग करके अपने दिल की बात कहिए. कमरे में एंट्री करते वक्त इस तरह लिखकर आप उन्हें प्रपोज कर सकती हैं.

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज

(5) रखें सब कुछ सुर्ख रेड –

वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए बेडशीट से लेकर कारपेट तक सब कुछ सुर्ख़ लाल रंग का रखें.

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज

 

(6) कैंडल से बेड को करें डेकोरेट – 

बेड कमरे का मुख्य हिस्सा होता है, ऐसे में इसे डेकोरेट करना न भूलें. ज्यादातर लोग फूलों से डेकोरेट करते हैं, लेकिन आप चाहें तो कैंडल का भी उपयोग कर सकती हैं. पर ध्यान रखिए बेड पर अधिक कैंडल का उपयोग न करें, बल्कि दिल बनाकर उसके किनारों में कैंडल लगा दें. आप इसके साथ फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज

(7) स्पेशल कुशन –

लव मैसेज लिखे हुए या लव सिंबल वाले कुशन्स के अलावा आप चाहें, तो स़िर्फ रेड कलर के कुशन्स से भी कमरे का मेकओवर कर सकती हैं.

(8) हार्ट शेप रेड बलून्स –

इस ख़ास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए कमरे को हार्ट शेप बलून्स से सजाएं.

वैलेंटाइन डे डेकोरेशन आइडियाज

 

(9) फोटो फ्रेम –

रेड कलर के ख़ूबसूरत फोटो फ्रेम में आप दोनों की कोई ख़ूबसूरत सी फोटो लगाकर दीवार पर लगाएं. कमरे में आते ही जब पार्टनर का ध्यान फोटो फ्रेम पर जाएगा, तो वो इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगे.

 

(10) लाल गुलाब –

लाल गुलाब के बिना भला प्यार का इज़हार कैसे किया जा सकता है, तो अपने कमरे को लाल गुलाब से सजाना न भूलें. डायनिंग टेबल पर रेड फ्लावर पॉट भी रख सकती हैं.

ये भी पढ़ें –

                 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here