बिग बॉस 10 के विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन

बिग बॉस 10 के विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन 

स्वामी ओम का निधन –

बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) के विवादित कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम (Swami Om has passed away) का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. खबरों के मुताबिक उनका आधा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था, इसी के चलते बुधवार को उनकी मौत हो गई। वह 63 साल के थे.

करीब 2 महीने पहले वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. स्वामी ओम के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन ने यह दुखद खबर दी. अर्जुन ने बताया उन्हें कुछ दिन पहले पैरालिसिस का अटैक आया था. कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी. स्वामी ओम का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट में दोपहर को किया जाएगा.

विवादों में रहे थे बिग बॉस 10 में स्वामी ओम –

‘बिग बॉस 10’ में स्वामी ओम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह कई चीजों को लेकर विवादों में रहे और अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियां बटोरी थीं. 10वें सीजन में उन्होंने एक टास्क के दौरान सारी हदें पार करते हुए पहले एक बोल में टॉइलट किया और उसे बानी जे पर फेंक दिया था. इसके बाद घर के सभी सदस्य स्वामी ओम के खिलाफ खड़े हो गए थे और बाद में उन्हें बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया था.

स्वामी ओम का निधन –

पूरी जिंदगी ही रही विवादों से भरी –

स्वामी ओम (Swami Om Death) की पूरी जिंदगी विवादों से भरी रही. बिग बॉस में जहां उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला गया वहीं चार साल पहले उनके भाई ने उनपर चोरी का इल्जाम लगाया था. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उनके भाई ने उस दौरान उन पर 9 साल पहले दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने आरोप लगाया था.

स्वामी ओम का निधन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के थे खिलाफ –

आपको बता दें स्वामी ओम (Swami Om Death) ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी. इस दौरान वह काफी चर्चा में  भी थे. उन हर चैनल की डिबेट में देखा जाता था. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है.

ये भी पढ़ें –

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here