christmas tree decoration ideas | क्रिसमस ट्री डेकोरेशन आइडियाज
christmas tree decoration ideas –
जल्द ही बच्चों का फेवरेट फेस्टिवल क्रिसमस आने वाला है. फेवरेट इसलिए भी क्योंकि बच्चे पूरा साल सांता क्लॉज से अपना मनपसंद गिफ्ट लेने का इंतजार करते रहते हैं.
जी हाँ हम बात कर रहे हैं क्रिसमस डे की. क्रिसमस डे 25 दिसंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. सैंटा क्लॉज, जिंगल बेल्स, गिफ्ट्स, केक और चारों तरफ रेड और वाइट कलर की थीम क्रिसमस के रोमांच को और बढ़ा देती हैं.
क्रिसमस पर लोग घर को सजाने, पार्टी की तैयारियां और अन्य कामों के अलावा क्रिसमस ट्री भी बनाते हैं. क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस के त्योहार को अधूरा माना जाता है और क्रिसमस की कल्पना बिना उस दिन सजाए गए क्रिसमस ट्री (christmas tree decoration) के तो बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है. christmas tree decoration
तो अगर आप भी इस साल अपने घर पर ही क्रिसमस ट्री बना रहे हैं और उसे यूनिक अंदाज़ में सजाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे ही “क्रिसमस ट्री” जिन्हें देखकर आपको भी अपना क्रिसमस ट्री डेकोरेट करने का आईडिया मिल जायेगा.
ये भी पढ़ें –
- सावन के महीने में इन चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए
- पीरियड्स में पेट क्यों फूलता है..? जानिए इसके कारण और उपाय
- इंडोर प्लांट की इन तौर तरीकों से करें देखभाल, कभी नहीं होंगे खराब
- हैंडबैग में रखें ये 10 ज़रूरी सामान, वरना हो सकती है प्रॉब्लम