शेफाली जरीवाला ने पहनी चाइनीज़ फॉन्ट टीशर्ट, तो फैंस बोले बॉयकॉट करो

शेफाली जरीवाला ने पहनी चाइनीज़ फॉन्ट टीशर्ट, तो फैंस बोले बॉयकॉट करो 

शेफाली जरीवाला – 

एक जमाने में ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) ने बिग बॉस के 13वें सीजन में आकर जमकर ख्याति बटोरी. शुरुआत में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की दोस्त बनकर और बाद में आसिम रियाज की दुश्मन बनकर शेफाली ने जमकर लोगों का मनोरंजन किया.

उन्होंने साफ-साफ ये भी स्वीकार किया था कि वो पहले सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें यूजर्स के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा है.

शेफाली जरीवाला

मामला ये है कि बीते दिनों भारत-चीन की बलगाम घाटी की सीमा पर हुए विवाद में 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे विवाद को देखते हुए सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को बैन करने का फैसला लिया है. इसमें टिकटॉक से लेकर यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, शेयरइट, वीचैट, कैमस्कैनर जैसे ऐप्स शामिल हैं. कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने इसपर सरकार का सपोर्ट करते हुए अपने फोन से सभी चाइनीज ऐप डिलीट कर दिए हैं.

इनमें बेहद पॉपुलर ऐप टिकटॉक भी शामिल था. टिकटॉक ने युवाओं में अपनी अच्छी जगह बना ली थी. टिकटॉक के बैन होने के बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.

जिस दिन सरकार ने ऐप बैन किये, उसी दिन ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

शेफाली जरीवाला इस फोटो में मैंडेरिन स्क्रीप्ट में लिखी एक व्हाइट टी-शर्ट पहनी नजर आईं.
बस यही चीनी भाषा देखकर लोग उनके ऊपर भड़क गए.
यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. कहा कि चाइनीज टी-शर्ट का भी ब्वॉयकॉट करो. वहीं एक और यूजर लिखते हैं कि टी-शर्ट पर चाइनीज में क्यों लिखा है. हालांकि, शेफाली जरीवाला की यह फोटो काफी ग्लैमरस थी और उनके बहुत से  फैन्स ने उनके लुक की तारीफ करते हुए उनसे टीशर्ट का बॉयकॉट करने की अपील की.

आपको बता दें कि शेफाली ने अभी तक इस बारे में कोई रिप्लाई नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी सोशल मीडिया पर अपने टिकटॉक वीडियोज को लेकर ट्रोल हो रही हैं. शिल्पा शेट्टी एक ऐसी सेलिब्रिटी थीं जो टिकटॉक वीडियोज़ बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं. शिल्पा के टिकटॉक पर करीब 15 मिलियन फॉलोअर्स थे. ट्विटर पर #TikTokBan और #RIPTikTok ट्रेंड कर रहा है.

शेफाली जरीवाला

यूजर्स लिख रहे हैं कि अब शिल्पा शेट्टी का क्या होगा. उनकी चिंता हो रही है. एक और यूजर लिखते हैं कि शिल्पा शेट्टी इस समय रो रही होंगी. इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं कि शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख और कई सेलेब्स जॉबलेस हो गए हैं जबसे टिकटॉक बैन हुआ है.

ये भी पढ़ें – 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here