प्रेगनेंसी में भी अगर दिखना है मॉडर्न तो पहनिए ये 5 ऑउटफिट्स

प्रेगनेंसी में भी अगर दिखना है मॉडर्न तो पहनिए ये 5 ऑउटफिट्स

प्रेगनेंसी में मॉर्डन दिखें ऐसे – 
अब वो दिन लद गए जब औरतें प्रेग्नेंट होने पर अपने बेबी बम्प को छुपाने की कोशिश में लगी रहती थीं. 

लेकिन अब प्रेगनेंसी में शर्माने और अपने बेबी बम्प को छिपाने का ज़माना नहीं रह गया है.

अब तो अधिकांश महिलाएं इस दौरान शरीर में आये बदलाव को हमेशा याद रखने के लिये अपने बेबी बम्प का अलग-अलग समय पर फोटोशूट करवा रही हैं.

साथ ही आज की महिलाएं pregnancy में भी फैशनेबल ऑउटफिट्स पहनने से भी नहीं चूक रही हैं.

तो आज हम आपको बता रहे हैं 5 फैशनेबल ऑउटफिट्स जो मैटरनिटी के समय आपके पास होने चाहिए – 

 

(1) प्रेगनेंसी जींस –

जी हाँ, आप प्रेगनेंसी के दौरान भी जींस पहन सकती हैं, क्यूंकि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिये अलग से डिज़ाइन की गई जींस बाज़ार में मिल रही हैं.
इस जींस को टॉप या ट्यूनिक के साथ आसानी से पहना जा सकता है. 

 

प्रेगनेंसी
जींस
Buy now

 

(2) ब्लैक लेगिंग्स  – 

 प्रेगनेंसी के दौरान ब्लैक कलर की स्ट्रैचेबल लैगिंग्स आपके पास होनी ही चाहिए. लैगिंग्स पैरों को बेहतरीन शेप देती हैं और ब्लैक कलर ही इसलिए क्यूंकि ब्लैक कलर आपकी हाइट को लम्बा दिखाने में मदद करता है.
ब्लैक स्ट्रैचेबल लैगिंग्स को आप लॉन्ग शर्ट, ट्यूनिक या कुर्ती के साथ पहन सकती हैं. प्रेगनेंसी के दैरान हल्के रंग पहनने से बचना चाहिए.

 

प्रेगनेंसी
लेगिंग्स
Buy now

(3) मैक्सी ड्रेस – 

मैक्सी ड्रेस बढ़ते हुए बेबी बम्प के आस पास आसानी से फिट हो जाती है. इसको आप प्रेगनेंसी के दौरान पूरे समय पहन सकती हैं. पर साथ ही मैक्सी ड्रेस खरीदते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की मैक्सी ड्रेस आपकी बॉडी से ज़्यादा चिपके नहीं.

 

प्रेगनेंसी
मैक्सी ड्रेस
Buy now

(4) स्कर्ट – 

प्रेगनेंसी के दौरान भी आप स्कर्ट पहन सकती हैं. ऐसी स्कर्ट चुनें जो घुटने तक लम्बी हो, इससे आप थोड़ी लम्बी दिख सकती हैं.

हालांकि स्कर्ट चुनते वक़्त इस बात का ध्यान रखें की उसकी इलास्टिक ज़्यादा टाइट ना हो.

 

Skirt
Buy now

 

(5) टीशर्ट –

प्रेगनेंसी के दौरान आप लूज़ टीशर्ट को जींस और स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं. पर इस बात का ख़ास ध्यान रखें की प्रेगनेंसी के वक़्त पहने जाने वाला कोई भी कपड़ा ज़्यादा टाइट ना हो वरना आपको पीठ में दर्द, सीने में जलन और अनिद्रा जैसी समस्याएँ हो सकती हैं.

 

प्रेगनेंसी
T-shirt
Buy now

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here