बच्चों  से रिश्ता मज़बूत बनाना है तो करें ये 10 काम 

बच्चों  से रिश्ता मज़बूत बनाना है तो करें ये 10 काम

बच्चों से रिश्ता मजबूत कैसे बनाएं – 

अगर आप चाहते हैं की आपके बच्चे का आपसे रिश्ता मज़बूत रहे, तो इन 10 आदतों को अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें –

 

(1) हर दिन उन्हें 10 से 12 बार गले लगायें – 

सुबह उठने के साथ उन्हें प्यार से गले लगायें और जब वो सोने जायें तब भी. जब आप उन्हें Bye कहें या जब आप उनसे दोबारा मिलें तब उन्हें गले लगायें.

उनके बाल सहलाने, पीठ थपथपाने जैसी छोटी-छोटी चीज़ों से वो बहुत बेहतर महसूस करेंगे.

बच्चों से रिश्ता मज़बूत करना है तो करें ये 10 काम

(2) उनके साथ खेलें –

साथ खेलने और खिलखिलाने से वो आपके ज़्यादा क़रीब आते हैं. थोड़ा ही सही, दिन में उनके साथ खेलने के लिए समय ज़रूर निकालें.

बच्चों से रिश्ता मज़बूत करना है तो करें ये 10 काम

(3) जब उनके साथ हों, तो टेक्नोलॉजी से दूरी बना लें –

अगर आप उनकी बात सुनने के लिए फ़ोन या टीवी ऑफ़ कर देते हैं, तो उन्हें समझ आता है कि वो आपके लिए ज़रूरी हैं. आगे चल कर वो हमेशा इस चीज़ के लिए आपकी इज्ज़त करेंगे.

(4) बदलाव के समय उनके साथ रहें –

बच्चे कई बार बदलावों के साथ सहज नहीं हो पाते. अगर आप किसी बदलाव के साथ सहज होने में उनकी मदद करते हैं तो उनके लिए बदलाव को अपनाना ज़्यादा आसान हो जाता है.
 किसी भी बदलाव के समय उन्हें एहसास दिलाते रहें कि आप हमेशा उनके साथ हैं.

(5) उनसे बात करने के लिए वक़्त निकालें-

आप कितने ही व्यस्त क्यों न हों, बच्चों से अकेले में बात करने के लिए दिन में कम से कम 15 मिनट ज़रूर निकालें.

बच्चों से रिश्ता मजबूत

(6) उन्हें भावनाएं ज़ाहिर करना सिखाएं – 

अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कि बच्चे अपनी भावनाएं ठीक से ज़ाहिर कर पाएं.

अगर वो रोना चाहें तो उन्हें रोकें न, बस एहसास दिलाएं कि आप उन्हें समझते हैं.

(7) हमदर्दी जताएं –

गहरे रिश्ते बनते हैं जब लोग एक-दूसरे की बात सुनते हैं. इसी तरह आपको अपने बच्चे की बात सुन कर उसके प्रति हमदर्दी जताने की आदत बनानी चाहिए.
उनके नज़रिए का सम्मान करें और अपनी बात उन पर न थोपें.

(8) सिखाने की जल्दबाज़ी में न रहें – 

कई बार हम बच्चों को सिखाने में जल्दबाज़ी करने लगते हैं और ये उम्मीद करने लगते हैं कि वो जल्द से जल्द सब सीख जायें.
 इससे बच्चे तनाव में रहने लगते हैं और आपसे दूर होते चले जाते हैं. उन्हें अपने समय से चीज़ें सीखने दें और दबाव बिलकुल न बनाएं.

(9) सोने से पहले उनके साथ समय बिताएं – 

सोने से पहले अपने बच्चे के साथ समय बिताएं और उससे उसके दिन के बारे में जानें.
इस तरह आप उसके दोस्त बन पाएंगे जो कि बेहद ज़रूरी है. इसे एक रूटीन बना लें.
बच्चों से रिश्ता मजबूत

(10) बच्चों की ज़िन्दगी के पलों में मौजूद रहें- 

बच्चों के लिए ये बहुत मायने रखता है कि आप उनके ख़ास दिनों पर उनके साथ मौजूद रहें. चाहें वो स्कूल का कोई फ़ंक्शन हो या कोई पार्टी.
आपकी मौजूदगी उन्हें आत्मविश्वास से भर देगी और बच्चों से रिश्ता आपका मजबूत बनेगा.

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here