जन्माष्टमी स्टेटस, कोट्स और संदेश (Janmashtami Status, Quotes & Messages)
जन्माष्टमी स्टेटस –
पूरे विश्व में जिनका जन्मदिन शायद सबसे धूमधाम से मनाया जाता है, उनका नाम है कृष्णा. उनका बर्थडे हर साल भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. जन्माष्टमी पर सभी लोग पूरे दिन का व्रत रखते हैं, जन्माष्टमी की झांकियां सजाते हैं और रात में कान्हा के जन्मदिन का उत्सव मनाकर प्रसाद बांटते हैं. जन्माष्टमी स्टेटस
तो इस कृष्ण जन्माष्टमी पर आप भी सभी अपनों को भेजिए भक्ति और प्रेम से भरे ये खास जन्माष्टमी स्टेटस, संदेश, कोट्स और इमेजेस –
(1) पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कंहां से लाऊं
मेरे कान्हा कि आपको याद करुं
तो आपके दर्शन हो जाएं
Happy Janmashtami
(2) कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम.
Happy Janmashtami
(3) माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Happy Janmashtami
(4) माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Happy Janmashtami
ये भी पढ़ें – जन्माष्टमी स्टेटस
- जन्माष्टमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए
- सीता नवमी व्रत कब है..? जानिए इस व्रत का महत्व और शुभ मुहूर्त
(5) माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Janmashtami
(6) श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं.
Happy Janmashtami
(7) कृष्ण भक्ति की छाँव में
सब दुखों को भुलाओ प्यारे
सब मिल प्रेम भक्ति से
हरि गुण गाओ प्यारे.
Happy Janmashtami
(8) नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
आनंद उमंग भयो, जय हों नन्द लाल की.
Happy Janmashtami
(9) प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.
Happy Janmashtami
(10) कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया.
Happy Janmashtami
(11) जन्माष्टमी के इस अवसर पर
हम ये कामना करते हैं
श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.
Happy Janmashtami
(12) कन्हैया की महिमा
कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा
कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको
जन्माष्टमी का त्यौहार
Happy Janmashtami
ये भी पढ़ें – जन्माष्टमी स्टेटस
- डिलीवरी से पहले हॉस्पिटल ले जाने वाले बैग में ज़रूर रख लें ये ज़रूरी सामान
- बच्चों से रिश्ता मजबूत बनाना है तो करें ये 10 काम