गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो ये 7 जगह हैं सबसे बेहतरीन और खूबसूरत

गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान तो ये 7 जगह हैं सबसे बेहतरीन और खूबसूरत

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगहें – 

मार्च के दौरान ही गर्मी की शुरुआत हो जाती है जो कि जून मध्य तक रहती है. धीरे-धीरे यह गर्मी बढ़ती ही जाएगी. अगर आप भारत की इस चिलचिलाती गर्मी और अपने रोज की लाइफ से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं तो ऐसी कई जगहें हैं जहां जाकर आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकते हैं.

जी हाँ, आपको बता दें कि इंडिया में ऐसी कितनी ही जगहें हैं, जो अपनी हसीन वादियों के साथ-साथ अपने ‘कूल टेंपरेचर’ के लिए भी जानी जाती हैं. गर्मी की छुट्टियों

गर्मी की छुट्टियों

इसलिए आपकी गर्मी की छुट्टियों को शानदार बनाने के लिए हम आपके लिए ऐसी ही कुछ जगहों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जहाँ जाकर आप कुछ समय के लिए इस भयानक गर्मी से सुकून और राहत पा सकते हैं –

(1) शिमला (Shimla) –

भारत के अधिकतर पर्यटक हिमाचल घुमने जाते हैं. हिमाचल में शिमला और मनाली सबसे प्रसिद्ध स्थल हैं. यहां घाटी और चारों ओर हिमालय पर्वत की चोटियों का सुंदर दृश्‍य दिखाई देता है. हिमाचल प्रदेश में शिमला को ‘हिल स्टेशनों की रानी’ कहा जाता है. यहां की जलवायु के कारण ही ब्रिटिश उपनिवेश यहां हर गर्मियों में बसते थे. गर्मी की छुट्टियों

गर्मी की छुट्टियों

शिमला में घूमने की जगहें (Places to visit in shimla)-

  • द रिज
  • माल रोड
  • जाखू हिल स्टेशन
  • क्राइस्ट चर्च
  • काली बाड़ी मंदिर
  • जॉनी वैक्स म्यूजियम
  • टॉय ट्रेन
  • कुफरी और ग्रीन वैली

(2) मुन्नार (Munnar) –

भारत का अपना देश कहा जाने वाला केरल भारत में लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है. मुन्नार केरल के पश्चिमी घाट में स्थित एक शानदार शहर और एक रमणीय हिल स्टेशन है. इडुक्की जिले में 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, मुन्नार औपनिवेशिक काल के दौरान ब्रिटिश शासकों का ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट हुआ करता था. गर्मी की छुट्टियों

यह अपने खूबसूरत नजारों, चाय के बागानों, अनोखे वनस्पतियों और जीवों, मसालों की सुगंध और सुहावने मौसम के लिए प्रसिद्ध है. मुन्नार में साल भर मौसम काफी सुहावना रहता है, लेकिन गर्मियों में लोग खासतौर पर देश के अन्य हिस्सों से भीषण गर्मी से बचने के लिए यहां आते हैं.

मुन्नार घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से सितंबर के बीच का है. हिमाचल और उत्तराखंड से अलग डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं तो आपको एक बार मुन्नार जरूर घूमने जाना चाहिए.

गर्मी की छुट्टियों

मुन्नार में घूमने की जगहें (Places to visit in munnar) –

  • मुन्नार का टॉप स्टेशन
  • इको पॉइंट
  • अट्टुकड़ झरना
  • रोज गार्डन
  • एराविकुलम नेशनल पार्क
  • मरायूर डॉलमेंस
  • टी म्यूजियम
  • कुंडला झील
  • अनामुड़ी पीक
  • चित्रापुरम
  • देवीकुलम
  • क्राइस्ट चर्च

(3) मनाली (Manali) –

भारत में लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन अवकाश स्थलों में से एक मनाली अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के कारण टूरिस्ट को अपनी ओर खींचता है. पहाड़ों की तराई में बसा मनाली बेहद खूबसूरत शहर है. यहाँ चारों और बर्फीले पहाड़ और जंगल हैं. गर्मी की छुट्टियों

गर्मी की छुट्टियों में यह शहर सैलानियों से भर जाता है. खासकर मार्च और जून में लोग यहाँ ज्यादा घूमना पसंद करते हैं. यहाँ आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे खेलों का मजा भी उठा सकते हैं.

गर्मी की छुट्टियों

मनाली में घूमने की जगहें (Places to visit in manali)-

  • मनु टेंपल
  • जोगिनी वॉटर फॉल्स
  • वशिष्ट टेंपल
  • नगर कैसल
  • पिन वैली नेशनल पार्क
  • मणिकरण गुरुद्वारा
  • ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
  • रोहतांग पास
  • सोलांग वैली
  • हिडिंबा देवी टेंपल

ये भी पढ़ें –

(4) लद्दाख (Ladakh) –

लद्दाख भारत में सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और मनोरम दृश्य किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच बसा लद्दाख तिब्बती बौद्ध संस्कृति का केंद्र है. आप यहां ट्रेकिंग के अलावा, बाइकिंग, वॉटर राफ्टिंग, सफारी जैसे एडवेंचर स्पोर्ट में शामिल हो सकते हैं. गर्मी की छुट्टियों

मई में यहां पर बारिश होने की संभावना भी रहती है, इसी वजह से यहां का तापमान मई जैसे महीने में -16°C से -4°C के बीच रहता है. अगर आप अभी तक यहां नहीं गए हैं, तो यहां की रोमांचित करने वाली यात्रा का अनुभव इस बार जरूर लें.

गर्मी की छुट्टियों

लद्दाख में घूमने की जगहें (Places to visit in ladakh) –

  • मैग्नेटिक हिल
  • लेह पैलेस
  • चादर ट्रैक
  • गुरुद्वारा पत्थर साहिब
  • पैंगोंग त्सो झील
  • शांति स्तूप
  • हेमिस मठ
  • माउंटेन बाइकिंग
  • कारगिल
  • हंडर
  • तुरतुक गाँव

(5) कुर्ग (Coorg) –

कर्नाटक का यह हिल स्टेशन बहुत सुंदर है और प्रकृति प्रेमियों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. कुर्ग अपने खूबसूरत चाय, कॉफी के बागानों के साथ घने जंगलों के लिए जाना जाता है. अगर आप ट्रेकिंग करने के शौकीन हैं, तो यहां पुष्पगिरि और ब्रह्मगिरी ट्रेकिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. गर्मी की छुट्टियों

इसके अलावा आप यहां फिशिंग और व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का आनंद भी उठा सकते हैं. ऐसे बहुत कम होता है, जब यहां का तापमान बढ़ता है. अगर आप अपनी फैमिली के साथ किसी शांत और सुकून वाली जगह की तलाश कर रहे हैं, तो कुर्ग को चुन सकते हैं. गर्मी की छुट्टियों

गर्मी की छुट्टियों

कुर्ग में घूमने की जगहें (Places to visit in Coorg) –

  • एबी फॉल्स
  • मंडलपट्टी व्यूपॉइंट
  • नामद्रोलिंग मठ
  • पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण
  • राजा की सीट
  • ताडियांदामोल पीक
  • इरुप्पु फॉल्स
  • ओंकारेश्वर मंदिर
  • होंनामाना केरे झील
  • मोदिकेरी किला

(6) पंचमढ़ी (Pachmarhi) –

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है पंचमढ़ी. इसे मई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. ऊंचे ऊंचे पहाड़, झील, झरने, गुफाएं, जंगल सभी कुछ हैं यहां पर. यहां की गुफाएं पुरातात्विक महत्व की हैं क्योंकि यहां गुफाओं में शैलचित्र भी मिले हैं. अगर आप वाइल्ड लाइफ पसंद करते हैं तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बिसन लॉज आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है. गर्मी की छुट्टियों

यहां का तापमान सर्दियों में 4.5 डिग्री से. तथा गर्मियों में अधिकतम 35 डिग्री से. होता है. यहां की विशेषता है कि आप यहां वर्ष भर किसी भी मौसम में जा सकते हैं. पंचमढ़ी रोड और रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. फ्लाइट से जाने के लिए आप भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं जो पंचमढ़ी के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं. गर्मी की छुट्टियों

गर्मी की छुट्टियों

पंचमढ़ी में घूमने की जगहें (Places to visit in panchmarhi)- गर्मी की छुट्टियों

  • सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
  • धूपगढ़
  • बी फॉल्स
  • जटा शंकर गुफाएं
  • चौरागढ़ मंदिर
  • अफसरा फॉल
  • सिल्वर फॉल
  • लिटिल फॉल
  • महादेव मंदिर
  • प्रियदर्शनी पॉइंट

(7) गुलमर्ग (Gulmarg) –

गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. गर्मी की छुट्टियों के लिए यह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. जम्मू कश्मीर का ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊँचाई पर बसा है. गुलमर्ग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से जाना जाता है. गर्मी की छुट्टियों

यहां देश का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स और स्कीइंग है. गुलमर्ग में कई बेहतरीन बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के लंबे-लंबे पेड़, खूबसूरत घास के मैदान अक्सर लोगों को आकर्षित करता है. गर्मी की छुट्टियों

गर्मी की छुट्टियों

गुलमर्ग में घूमने की जगहें (Places to visit in Gulmarg) – गर्मी की छुट्टियों

  • एप्पेर झील
  • खिलनमर्ग
  • कोंग डोरी गोंडाला
  • निंगले नल्ला
  • सबसे लम्बा गोल्फ कोर्स
  • स्ट्रॉबेरी घाटी
  • टंगमर्ग
  • सेंट मैरी चर्च
  • बाबा रेशी की जियारत
  • महारानी मदिर
  • इमामबाड़ा गूम अनंतनाग
  • कंचनजंगा संग्रहालय
  • बायोस्फीयर रिजर्व
  • हरवत पीक
  • सेवन स्प्रिंग्स
  • फ़िरोज़पुर नाला

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here