कपड़ों से लिपस्टिक और नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के नायाब तरीके

कपड़ों से लिपस्टिक और नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के नायाब तरीके

कपड़ों से लिपस्टिक, नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के तरीके- 

अक्सर लड़कियाँ या महिलायें किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार होती हैं तो नेलपेंट और लिपस्टिक लगाने का काम सबसे बाद में करती हैं. ऐसा करने से नेलपेंट पूरी तरह सूख नहीं पाती और जल्दबाजी में हमारे कपड़ों पर लग जाती है. इसी तरह लिपस्टिक भी अगर हमारे हाथ से छूट जाए तो सीधे हमारे नए कपड़ों पर लग जाती है. कपड़ों से लिपस्टिक

कपड़ों से लिपस्टिक, नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के तरीके

लिपस्टिक हो या नेलपॉलिश इसका रंग कपड़े पर लग जाए तो हम उन कपड़ों को पहनना छोड़ देते हैं. ऐसे दागों को हटाने के लिए हम कई तरह की चीजों का उपयोग करते है लेकिन इसके बाद भी दाग खत्म होने की वजाए वहीं फैलकर रह जाते हैं.

इसलिए नेलपेंट और लिपस्टिक के दाग छुड़ाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहें हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप अपने कपड़ों पर लगे दाग छुड़ा सकते हैं –

(1) नेल पेंट रिमूवर (Nail paint remover) – 

अक्सर ऐसा होता है कि हम कहीं जाने के लिए जब तैयार हो जाते हैं उसके बाद नेल पेंट लगाते है, इससे कई बार जल्दी में नेल पेंट सूखने से पहले ही कपड़ों को टच कर लेते हैं. जिससे हमारे कपड़ों पर नेल पेंट का दाग लग जाता है.

अगर, आपके साथ आगे से ऐसा हो तो ऐसीटोन बेस नेल पॉलिश रिमूवर का इस्‍तेमाल कर आप कपड़े से नेल पॉलिश का दाग निकाल सकती हैं. इसके लिए आपको नेल रिमूवर को कपड़े पर लगे दाग पर रगड़ना होगा. आप तब तक नेल रिमूवर को रगड़ें जब तक कि दाग निकल न जाए. इसके बाद आपको कपड़े डिटर्जेंट में धो कर सुखा लेना होगा.

कपड़ों से लिपस्टिक, नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के तरीके

(2) एल्कोहल (Alcohol) –

एल्कोहल का इस्तेमाल अन्य कई तरीकों से किया जा सकता है और उनमें से एक है कपड़ों की सफाई. आप कपड़े पर लगा नेल पॉलिश और लिपस्टिक का दाग हटाने के लिए एल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कॉटन को एल्कोहल से भरकर कपड़े पर लगे दागों पर रगडे़ं. कपड़ों से लिपस्टिक

अगर कपड़ों का रंग हल्का जैसे की सफेद या पीला होता है तो कपड़ों का साफ करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड या ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कपड़ों का रंग बरकरार रहता है और कपड़े साफ भी हो जाते हैं. ध्यान रहे कि आप कपड़ें को हल्के हाथ से रगड़ें. दाग हट जानें के बाद कपड़ें को ठंडे पानी से धो लें और फिर उसे सूखा लें. कपड़ों से लिपस्टिक

(3) हेयर स्प्रे (Hair spray) –

जिस हेयर स्प्रे (hair spray) का इस्तेमाल आप हेयरस्टाइल बनाने के लिए करते हैं उससे आप कपड़ों पर लगे दाग भी साफ कर सकते हैं. कपड़े पर लगे लिपस्टिक और नेल पेंट के दाग पर हेयर स्प्रे लगाकर आप 10-15 मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें.

फिर आप एक साफ कपड़े को गुनगुनें पानी में भिगो कर निचोड़ लें और उसे दाग पर रगड़कर छुडाएं. इससे गुनगुने पानी में भिगा कपड़ा लिपस्टिक का दाग सोख लेगा. फिर आप उसे साफ पानी में भिगो दें और कुछ देर बाद उसे बाहर निकालकर हल्का सा रगड़े, लिपस्टिक का दाग गायब हो जाएगा.

कपड़ों से लिपस्टिक, नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के तरीके

ये भी पढ़ें –

(4) टूथपेस्ट (Toothpaste) –

टूथपेस्ट का उपयोग सिर्फ दांत ही नहीं बल्कि कपड़ों पर लगे दाग साफ करने के लिए भी किया जाता है. कपड़ों पर लगे नेल पॉलिश और लिपस्टिक आदि के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए आप दाग वाले हिस्से पर टूथपेस्ट लगाएं और कपड़े को स्क्रब करें. कपड़ें से दाग हट जाने के बाद ठंडे पानी से कपड़े को धो लें और उन्हें धूप में सुखा दें. कपड़ों से लिपस्टिक

(5) सिरका और बेकिंग पाउडर (Vinegar and baking powder) –

सिरका और बेकिंग सोडे को एक साथ मिलाया जाए तो वह दाग को छुडाने में काफी मजबूत होता है. इस घोल से आप लिपस्टिक और नेल पॉलिश का दाग आराम से साफ कर सकती हैं. पानी में सिरका और बेकिंग पाउडर डाल कर दाग लगे कपड़े को 20 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद दाग लगे स्‍थान को हल्‍के हाथों से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें दाग साफ हो जाएगा. कपड़ों से लिपस्टिक

(6) नींबू और नमक (Lemon and salt) – 

कपड़ों से लिपस्टिक और नेलपेंट के दागों को साफ करने के लिए नींबू और नमक (lemon and salt) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में एसिड (acid) होता है जो कि कपड़ों के दाग को तेजी से मिटाता है. कपड़ों से लिपस्टिक

कपड़ों से लिपस्टिक

इसके लिए नींबू का थोड़ा सा रस कपड़ों पर लगे दाग पर डालें और उस पर नमक (salt) डालें. अब नींबू के आधे कटे टुकड़े से कपड़े को रगड़ें और फिर कपड़े को गर्म पानी और डिर्जेंट से धो लें. नींबू और नमक दाग हटाने में काफी मददगार होते है.

(7) पेट्रोलियम जैली (Petroleum jelly) – 

पेट्रोलियम जैली का उपयोग कर के भी कपड़ों से लिपस्टिक और नेलपॉलिश के दाग मिटा सकते हैं. पेट्रोलियम जेली दाग साफ करने के लिए काफी कारगर होती है. कपड़े पर लगे दागों को हटाने के लिए 15-20 मिनट तक पेट्रोलियम जेली को कपड़ों पर रगड़ें और फिर उन्हें धो लें. कपड़ों से लिपस्टिक

(8) डिटर्जेंट (Detergent) – 

कपड़ों से लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग-धब्बों को साफ करने के लिए भी आप डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कपड़ों को पहले 10-15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर रख लें और फिर इस पर डिटर्जेंट डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब ब्रश से दाग को हल्के हाथ से रगड़ें और रगड़ने के बाद कपड़े को फिर से धो लें. ऐसा करने से कपड़े पर लगे दाग को साफ किया जा सकता है. कपड़ा डैमेज ना हो इस बात का ध्यान रखें. कपड़ों से लिपस्टिक

Note – कपड़ों से लिपस्टिक और नेलपॉलिश के दाग छुड़ाने के लिए आप शेविंग क्रीम, अमोनिया, एसीटोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नेल पेंट लगाते समय नेलपेंट सूखने के बाद ही काम करें.

ये भी पढ़ें –

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

कपड़ों से लिपस्टिक

कपड़ों से लिपस्टिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here