राहुल वैद्य ने शादी की डेट का किया ऐलान, इस दिन बनाएंगे दिशा परमार को दुल्हनिया
राहुल वैद्य (Rahul vaidya) –
राहुल वैद्य के फैन्स को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार था आखिर वह दिन आ ही गया. आपको बता दें राहुल वैद्य ने अपनी शादी की डेट का ऐलान कर दिया है. राहुल ने इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स संग साझा किया है. राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट को शेयर करते हुए दिशा परमार के साथ अपनी शादी का ऐलान किया है. फैन्स से लेकर सेलेब तक उन्हें बधाई दे रहे हैं.
राहुल वैद्य की शादी 16 जुलाई को होगी, जिसकी जानकारी खुद सिंगर ने दी है. उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में लिखा है, ‘परिवार के आशीर्वाद के साथ हम इस स्पेशल मोमेंट को आप सभी के साथ शेयर करते हुए बेहद खुश हैं. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी शादी 16 जुलाई 2021 को है. हमें अपने इस प्यार और साथ का नया अध्याय शुरू करने के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, लव. दिशा और राहुल’. इसके साथ उन्होंने #TheDishulWedding हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
View this post on Instagram
इस खबर के आने के बाद लोगों ने कपल पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है. खतरों के खिलाड़ी की को-कंटेस्टेंट दिव्यांका त्रिपाठी ने कपल को बधाई देते हुए लिखा है, ‘बधाई राहुल’. वहीं शेफाली जरीवाला ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए ‘Congratulations’ लिखा है. बता दें, राहुल वैद्य और दिशा के रिश्ते के बारे में लोगों को तब पता चला था, जब राहुल बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. इसी शो में उन्होंने दिशा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था.