नागिन सीरियल की 5 इच्छाधारी नागिनों के ये गॉर्जियस लुक तो देखिए
नागिन सीरियल (Naagin serial) –
टीवी की पर इच्छाधारी नाग-नागिनों (Top 5 Naagin) को लेकर अकसर क्रेज देखने को मिला है. एकता कपूर अपने नागिन सीरियल के जरिये अपने इस क्रेज को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. तभी तो उनके नागिन (Naagin) सीरियल के पांच सीजन हो चुके हैं और फैन्स को अगले सीजन का अभी से बेसब्री से इंतजार है. नागिन सीरियल
जहां इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली मौनी रॉय (Mouni Royt), निया शर्मा (Nia Sharma), सुरभि चंदना (Surbhi Chandna), सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की एक्टिंग ने फैन्स का दिल जीता है, वहीं उनके स्टाइल का भी फैन्स के बीच बोलबाला रहा है. यही नहीं, टीवी की यह इच्छाधारी नागिनें सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, और लगातार फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
आइए एक नजर डालते हैं, इस हफ्ते के इनके Wow Look पर- नागिन सीरियल
(1) मौनी रॉय (Mouni Roy) –
मौनी रॉय ने एकता कपूर के ‘नागिन (Naagin)’ सीरियल में शिवन्या का किरदार निभाया था और जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इच्छाधारी नागिन के इस किरदार ने ही उनके लिए बॉलीवुड में जाने का रास्ता खोला. नागिन सीरियल
View this post on Instagram
(2) सुरभि चंदना (Surbhi chandna) –
सुरभि चंदना ने नागिन 5 में एंट्री की और फैन्स के दिलोदिमाग में छा गईं. उनका फैशनेबल अंदाज खूब पसंद किया जाता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें –
- स्टाइल आइकॉन करीना कपूर खान का ये स्टाइल तो देखिए ज़रा
- बॉलीवुड दीवाज़ की तरह इन गर्मियों में अपनी वॉर्डरोब को फ्लोरल प्रिंट्स से महकायें
(3) निया शर्मा (Nia sharma) –
निया शर्मा को नागिन 4 में देखा गया और पसंद भी किया गया. जमाई राजा से टीवी पर धूम मचाने वाली निया शर्मा ने नागिन से भी फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
View this post on Instagram
(4) सुरभि ज्योति (Surbhi jyoti) –
सुरभि ज्योति को ‘नागिन 3 (NAAGIN 3)’ में बेला के किरदार में देखा गया था. नागिन के किरदारों की एक खास बात उनकी ड्रेसेस रही हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया. नागिन सीरियल
View this post on Instagram
(5) करिश्मा तन्ना (Karishma tanna) –
करिश्मा तन्ना को उनसे ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचाना जाता है और ‘नागिन 3’ में भी उन्होंने शानदार एक्टिंग तो की ही, इसके अलावा उनका फैशन का अंदाज भी छाया रहता है.
View this post on Instagram