होने वाली दुल्हन ट्राय करे ये “रेड नेल आर्ट” (Red nail art)
दुल्हन के लिए रेड नेल आर्ट –
वैसे तो होने वाली दुल्हन हर चीज का ख़ास ध्यान रखती है. हर वो पूरी कोशिश करती हैं जिससे वो सर से लेकर पाँव तक खूबसूरत लग सके. डिज़ाइनर ड्रेसेस, लहंगा, हाई हील्स, पार्लर जाना, फुटवियर और भी बहुत कुछ.
होने वाली दुल्हन ऐसा करें भी क्यों ना, आखिर शादी का दिन उनके लिये काफी ख़ास होता है. दुल्हन की हर बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी चीज़ों पर सभी की नज़र होती है.
सारी प्लानिंग के बाद भी काफी लड़कियों का ध्यान उनके नेल्स के तरफ जाता ही नहीं है और अगर ध्यान जाता भी है तो वो सिर्फ एक अच्छी सी नेल पेंट खरीद कर संतुष्ट हो जाती हैं.
जबकि आज का टाइम नेल आर्ट का है. आजकल nail art काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इसके साथ इसे हाथों में लगाने से हाथ खूबसूरत भी लगते हैं.
तो आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत से nail art design. जिन्हें आप भी अपने हाथों पर आज़मा सकती हैं –




ये भी पढ़ें –
- फ्रेश और फेयर स्किन के लिए खरीदें बेस्ट ब्रांड्स के 13 कॉम्पैक्ट पावडर
- कलीरों की ऐसी खूबसूरत डिज़ाइन पहले नहीं देखी होगी आपने










ये भी पढ़ें –