हिना खान की ये 13 यलो ड्रेसेस आपको इन गर्मियों में ज़रूर ट्राय करनी चाहिए
हिना खान का फैशनेवल अंदाज़ –
बॉलीवुड और भारतीय टीवी स्टार hina khan को तो हम सभी जानते हैं. आपने उन्हें ये “ये रिश्ता क्या कहलाता है” सीरियल में देखा ही होगा. साथ ही hina khan बिग बॉस सीजन 11 में भी नज़र आई थीं.
हिना खान को ऑन-स्क्रीन भूमिकाओं के लिए उतना ही पसंद किया जाता है, जितना कि उन्हें उनकी कपड़ों के पसंद के रूप में. और अगर गर्म मौसम के लिए पीला आपका पसंदीदा रंग है, तो आप इस फैशन दिवा हिना खान की अलमारी से ये 12 यलो ड्रेसेस से आइडियाज लेकर आपकी वार्डरॉब में भी ये फैशनेवल ड्रेसेस शामिल कर सकती हैं.
आइये हिना खान की यलो ड्रेसेस के कुछ बेस्ट लुक्स पर नज़र डालें और इस सीज़न में उनके स्टाइल को कॉपी करें –
प्लेन व्हाइट सूट के साथ ये यलो दुपट्टा कैसा रहेगा.?
Hina khan का ये एथनिक लुक भी कमाल का है
पोल्का डॉट यलो टॉप के बारे में आपका क्या ख्याल है
Lace फ्लोरल क्रॉप टॉप को प्लेन या फ्लोरल एम्ब्रॉइडर्ड जीन्स के साथ पेअर कीजिये.
तो फिर देर किस बात की.? इनमें से जो भी लुक और ड्रेस आपको पसंद आई हो उसको अपनी वार्डरॉब में जल्द से जल्द शामिल कीजिये वरना गर्मियां बीत जाएंगी. आप चाहें तो खुद का भी अपना एक अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें –
- प्रेगनेंसी में हर पत्नी को होती है पति से ये उम्मीदें, ज़रूर ध्यान दें
- बच्चों से रिश्ता मज़बूत बनाना है तो करें ये 10 काम
- मदर्स डे पर जानिए “माँ” से जुड़े अद्भुत रोचक तथ्य
खरीदारी के लिए ये भी देखिए –
(1) Janasya Women’s Maxi Dress –