ये ट्रैवलिंग टिप्स आपकी ट्रिप को बना देंगे सुपर कूल और यादगार

ये ट्रैवलिंग टिप्स आपकी ट्रिप को बना देंगे सुपर कूल और यादगार 

ट्रैवलिंग टिप्स – 

कई बार व्यस्त जिंदगी से कुछ पल अपने लिए निकालना जरूरी भी हो जाता है जिससे कि आप दोबारा ऊर्जा से  भर जाएं और अपना काम संभालें. इस ऊर्जा को पाने के लिए कुछ लोग घर में रहते हैं पर अधिकतर लोग अपना ये कीमती समय ट्रैवलिंग करने के लिए चयन करते हैं. ट्रैवलिंग टिप्स

ट्रैवलिंग करने से कुछ दिन हमें हमारी नियमित लाइफ से आराम मिल जाता है. ट्रैवलिंग करने से हमारे दिमाग को भी काफी सुकून मिलता है पर कई ट्रैवलिंग की पूर्व तैयारी व प्लान न करने से हमें ट्रैवलिंग के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जिससे हम घूमने का मजा भी नही ले पाते हैं. ट्रैवलिंग टिप्स

ट्रैवलिंग टिप्स

अगर आप ट्रिप के दौरान होने वाली मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ट्रिप की पूरी तैयारी करें.  

इसके लिये हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपकी ट्रिप की तैयारी के लिए काफी मददगार साबित होंगी – ट्रैवलिंग टिप्स

(1) डेस्टिनेशन  (Destination) –

ट्रिप पर जाने से पहले सबसे जरूरी है डेस्टिनेशन का चयन करना. डेस्टिनेशन के चयन करने के बाद उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें जिससे आपको वहां घूमने में परेशानी न हो.

आप अपने किसी ऐसे जानने वाले से पूछ ले जो वहां गया हो या फिर इन्टरनेट की मदद ले सकते है वहां घूमने के लिए कौन- कौन से प्लेसेस हैं, इसकी भी जानकारी पहले से ही लें. इस तरह से ऊपरी तैयारी होने से आप सभी प्लेसेस घूम पाएंगे.

(2) बजट (Budget) –

ट्रैवलिंग के लिए सबसे जरूरी है बजट का होना. डेस्टिनेशन का चुनाव बजट के हिसाब से किया जाये तो बेहतर होगा क्योंकि इससे आप पर खर्चे को ले कर किसी भी तरह का बोझ नही पड़ेगा. ट्रैवलिंग टिप्स

ट्रैवलिंग टिप्स

बजट में हम अपनी ट्रिप पर होने वाले सभी खर्चों का आंकलन कर सकते है, जिसमें यात्रा का साधन, रहना, खाना, घूमना, शॉपिंग आदि सभी खर्चों का हिसाब लगाया जाए. इस तरह से पूर्व तैयारी कर लेने से हमें पैसे से सम्बंधित परेशानी नहीं आएगी. ट्रैवलिंग टिप्स

(3) यात्रा का साधन (Means of travel) –

यात्रा के साधन का चुनाव अपने डेस्टिनेशन व बजट के हिसाब से करना ठीक होगा. कई बार हमें अपने डेस्टिनेशन तक पहुँचने के लिए कई साधनों को बदलना पड़ता है, ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम इस बारे में पहले से पता कर ले की हमे कौन सी गाड़ी से ट्रेवल करना है और साथ ही इसका समय के बारे में भी पता कर लें. ट्रैवलिंग टिप्स

(4) सामान की पैकिंग (Packing of goods)- 

ट्रिप पर जाने के आपके कुछ सामान की पैकिंग करना जरूरी है, चूंकि आप घूमने के लिए जा रहे है तो अपने साथ उतना ही सामान व कपड़े पैक करें जितने की जरूरत हो वरना आप अधिक की सामान की वजह से ट्रिप का मजा नही ले पाएंगे.

पैकिंग में अपने कुछ कपड़े, ऐसे कपड़े भी रखे जो मौसम के अनुसार हों, स्लीपर, टॉवेल, चादर, कुछ खाली पॉलीथीन, दवाई ( सामान्य बीमारी के लिए), खाने के लिए कुछ , नहाने व तैयार होने के लिए भी सामान पैक करें. ट्रैवलिंग टिप्स

ट्रैवलिंग टिप्स

(5) आवश्यक सामान (Essential goods) –

हमारे सामान की पैकिंग के अलावा कुछ ऐसा सामान भी होता है जो ट्रिप पर हमें अपने साथ ले जाना ही चाहिए, अपनी आई डी ,टिकट, मोबाइल, चार्जर , कैश, क्रेडिट कार्ड, 1 छोटी डायरी जिसमें सभी इम्पोर्टेन्ट नंबर, पता लिखे हो व इस डायरी में अपने ट्रिप के खर्चे को भी लिख सकते हों, सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट की कॉपी. ट्रैवलिंग टिप्स

कुछ अन्य टिप्स –

  • अपने साथ ले जाने वाले कैश को बैग में अलग- अलग हिस्‍सों में बांटकर रखें. सारे कैश को एक साथ एक ही जगह पर रखने की गलती बिलकुल भी ना करें.
  • अपने साथ बहुत सारे प्‍लास्टिक बैग और न्‍यूजपेपर्स रखें.
  • फुटवेयर्स  का चुनाव भी इस तरह करें, जिसे आप हर ड्रेस के साथ पहन पाएं और जो आरामदायक भी हो.
  • ट्रिप पर जाने से पहले सामान पैक करते समय अपने कपड़ों को फोल्‍ड करने की बजाए रोल करके पैक करें. इससे कपड़े कम जगह घेरेंगे और साथ ही कपड़ों पर सल भी नहीं पड़ेंगी. ट्रैवलिंग टिप्स
  • अपने बैग पर अपना नाम , पता अवश्य लिख दें और अगर बच्चों को अलग से कोई बैग पकड़ा रहीं हैं तो उस पर भी सारी इनफार्मेशन लिख दें. ट्रैवलिंग टिप्स

ये भी पढ़ें – 

खरीदारी के लिए ये भी देखिए –

(1) Safari Pentagon Hardside Small Size Cabin Luggage Suitcase Trolley Bags-

Travelling tips

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here