दुपट्टों का ये कलेक्शन आपके सिंपल सूट को बना देंगे खास
दुपट्टों का कलेक्शन –
कोई फंक्शन हो या फिर नॉर्मल घर मे हों, दोनों ही स्थिति में लड़कियां सलवार सूट में ही कंफर्टेबल महसूस करती हैं और इसके लिए वे अपने पास कई महंगे सलवार सूट का कलेक्शन भी रखती हैं. सलवार सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टे से अच्छा कैजुअल लुक पाया जा सकता है.
अगर आपके घर में शादी हो या फिर कोई त्यौहार हो तो प्रिंटेड दुपट्टे का कलेक्शन आपके लुक को रोज से अलग बना सकते हैं. दुपट्टे की मदद से एक सिंपल लुक भी हैवी बन जाता है.
गर्लिश लुक के लिये लड़कियां हैवी वर्क ऑउटफिट्स को अवॉयड करती हैं और सिंपल और सोबर सूट पहनना पसंद करती हैं.
लेकिन सिंपल सूट पहन कर आप शादी या पार्टी में तो नहीं जा सकती हैं ना. पर आप पार्टी या वेडिंग में जाने के लिये आपके सिंपल और प्लेन सूट को हैवी दुपट्टों के साथ मैचिंग करके आपके ऑउटफिट को स्टाइलिश और पार्टीवियर लुक दे सकती हैं.
वैसे भी इन दिनों लड़कियों में ये ट्रेंड काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसका कारण ये है की एक तो लड़कियां ऐसे ऑउटफिट्स में कम्फर्टेबल फील करती हैं, दूसरा ये आपको पार्टी लुक भी देता है.
तो अगर आप भी प्लेन सूट पहनना पसंद करती हैं तो उनके साथ हर बार हैवी दुपट्टों के अलग-अलग डिज़ाइन कैरी कर सकती हैं.
तो चलिए आज हम आपको 11 दुपट्टों के डिज़ाइन बताएंगे जो आपके प्लेन सूट को भी ग्लैमर लुक देंगे –
(1) ब्रोकेड दुपट्टे के साथ प्लेन सूट –
(2) सीक्विन्स वर्क दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
दुपट्टों का कलेक्शन –
(3) बांधनी दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
(4) फ्लोरल दुपट्टे के साथ प्लेन सूट –
(5) मिरर वर्क दुपट्टे के साथ प्लेन सूट –
दुपट्टों का कलेक्शन –
(6) ग्लिटरी दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
(7) ज़री बॉर्डर दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
(8) नेट दुपट्टे के साथ प्लेन सूट –
(9) बोल्ड प्रिंट दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
(10) कलमकारी दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
(11) कूच वर्क दुपट्टों के साथ प्लेन सूट –
ये भी पढ़ें –
- किचन साफ करने के 12 अमेजिंग टिप्स
- Kangana ranaut ने बिकनी फोटो पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
- 6 खाद्य पदार्थ जिन्हें आपको माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए
- चॉकलेट फेशियल कैसे करें घर पर बिना किसी की मदद के